Mata Vaishno Devi Yatra Update: माता वैष्णो देवी मार्ग पर घोड़े और पिट्ठू के मालिक सोमवार को हड़ताल पर चले गए...
Mata Vaishno Devi Yatra Update : माता वैष्णो देवी (माता वैष्णो देवी तीर्थयात्री) के दर्शन की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है. कटरा से वैष्णो देवी तक तीर्थयात्रियों की मदद करने वाले पोनी और पिट्ठू सोमवार से अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हैं. (Mata Vaishno Devi) दरअसल, इन घोड़ों और पिट्ठू मालिक हड़ताल पर चले गए हैं. ये लोग प्रीपेड सिस्टम के जरिए नंबर देने का विरोध कर रहे हैं.
दरअसल, माता वैष्णो देवी मार्ग पर पैदल चलने वाले घोड़े और पिट्ठू मालिक सोमवार को हड़ताल पर चले गए हैं. ये लोग प्रीपेड सिस्टम के जरिए नंबर देने का विरोध कर रहे हैं. सोमवार से हड़ताल के कारण लोगों को वैष्णो देवी मार्ग पर पैदल चलना पड़ा. उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक फैसला वापस नहीं लिया जाता तब तक वे काम शुरू नहीं करेंगे.
बता दें माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कुछ साल पहले घोड़े, पिट्ठू और पालकी सेवा के लिए प्रीपेड सिस्टम लागू किया था. इस व्यवस्था में खामियां होने के कारण ज्यादातर लोग इन मालिकों से सीधे बात कर किराया तय करते थे. इसमें ज्यादातर मालिक सवारियों से ज्यादा दाम वसूल रहे थे. श्राइन बोर्ड को इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद, श्राइन बोर्ड ने हाल ही में प्रत्येक प्रीपेड काउंटर पर घोड़ों, पिट्ठुओं और पालकियों के लिए संख्या प्रणाली अनिवार्य कर दी है.
Delhi University U special bus Service : दिल्ली सरकार ने 28 अगस्त 2025 को से… Read More
Vaishno Devi landslide : जम्मू और कश्मीर (J&K) के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो… Read More
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी में हुए भयंकर लैंडस्लाइड के कारण… Read More
Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से किराया बढ़ा दिया… Read More
भारत की राजधानी दिल्ली केवल राजनीति और आधुनिकता के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक… Read More