These 10 Hindu temples are in Indonesia, the world's largest Islamic country
Hindu temples: इंडोनेशिया वैसे तो बहुत खूबसूरत देश है, लेकिन एक और बात है जो इसे बहुत खास बनाती है. वो है इंडोनेशिया के हिंदुओं के पूजनीय स्थान. वैसे तो ये मुस्लिम बहुल देश है, लेकिन ऐसे कई स्थान हैं यहां पर जो हिंदू देवी-देवताओं को समर्पित हैं.एकमात्र इंडोनेशिया ऐसा देश है जहां भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का प्रभाव दुनिया के किसी भी अन्य देश से सबसे अधिक देखने के लिए मिलता है.
यहां हिंदू परंपराओं को काफी महत्व दिया जाता है. तभी यहां 20 हजार की करंसी में भी आपको गणेशजी की फोटो के दर्शन होते हैं. इसके साथ ही यहां कई भव्य व आकर्षक हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर भी हैं, जिनकी गिनती दुनिया के प्राचीनतम व श्रेष्ठ मंदिरों में होती है.ऐसे ही अद्भुत मंदिरों की चलिए करते हैं यात्रा.
इस जगह पर हनुमान जी की पूजा एक स्त्री के रूप की जाती है
ये एक हिंदू मंदिर है जो डेन्पसार से करीब 20 किलोमीटर दूर है. ये मंदिर बालिनीज सभ्यता के अनुसार समुद्र के देवताओं की पूजा करने के लिए बनाया गया है. यहां कुल दो मंदिर हैं जिनमें विदेशी सिर्फ तभी जा सकते हैं जब उन्हें प्रार्थना करनी हो. माना जाता है कि इन मंदिरों की रक्षा नाग करते हैं.भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर बाली द्वीप की एक बहुत बड़ी समुद्री चट्टान पर बना है.
यह मंदिर आस-पास फैली प्राकृतिक छटा की वजह से देखने में काफी सुंदर लगता है. बताया जाता है कि इसका निर्माण 16वीं शताब्दी में करवाया गया है। अपनी अलौकिक सुंदरता के कारण यह मंदिर इंडोनेशिया के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की सूची में सबसे ऊपर आता है। इसके साथ ही यह स्थानीय हिंदुओं की आस्था का भी प्रमुख केंद्र है.
ये खूबसूरत जगह उबुद, बाली के पास है और यहां मंदिर के खंडहर और एक प्राचीन गुफा देखने को मिलती है. ये असल में 11वीं सदी के आस-पास बनाया गया था और गुफा के अंदर शिवलिंग, ब्रह्मा, विष्णु के चिन्ह हैं साथ ही गणेश की तस्वीर भी. उसके पास नदी में बौद्ध प्रतिमाएं, स्तूप और छत्र दिखते हैं.
ये समुद्र तट (बीच) योद्धाओं का बीच है और यहां पांच पांडवों की प्रतिमाएं मिल जाएंगी. युधिष्टिर, अर्जुन, भीम, नकुल, सहदेव की मूर्तियां बनी हुई हैं और इन्हीं पर इस बीच का नाम पड़ा है.
उलुवातू मंदिर एक और मंदिर है जो समुंद्री देवताओं के लिए बनाया गया है. इस मंदिर में बंदर आसानी से देखे जा सकते हैं. नहीं ये हनुमान के लिए नहीं है बल्कि यहां एक बालिनीज़ देवता की पूजा होती है जिसे रुद्र का प्रतीक माना जाता है.
ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इसके अलावा, इस मंदिर को देवी दानू (जो बाली के हिंदुओं की मान्यता के अनुसार पानी की देवी हैं.) के लिए बनाया गया है. ये बार्तन तालाब पर स्थित है और ये तालाब खेती के लिए सिंचाई का अहम केंद्र माना जाता है.
ये शायद इंडोनेशिया के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. 1884 में बनाया गया ये मंदिर देवी मरिअम्मन को समर्पित है. ये मंदिर गणेश और मुरुगन पर भी आधारित है जिन्हें मरिअम्मन के बच्चे माना जाता है. ये मेदन, इंडोनेशिया के उस भाग में स्थित है जिसे लिटिल इंडिया कहा जाता है.
पुरा तमन सरस्वती एक और लोकप्रिय मंदिर है जो देवी सरस्वती पर आधारित है. ये उबुद शहर का हिस्सा है. ये मंदिर अपने कमल के तालाब और पानी के बागीचे के लिए मश्हूर है.
ये मंदिर पहाड़ लेमपुयांग पर स्थित है और बाली के कुछ सबसे अच्छे मंदिरों में से एक है. इसे बाली की 6 सबसे पवित्र जगहों में से एक माना जाता है.
ये इंडोनेशिया का सबसे लोकप्रीय मंदिर कहा जा सकता है. ये हिंदू देवताओं ब्रह्मा, विष्णु और महेश पर आधारित है और ये बाली का सबसे बड़ा मंदिर भी है.
इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा में स्थित यह एक हिन्दू मंदिर है. प्राचीनकाल में इंडोनेशिया का राजधर्म हिन्दू और उसके बाद बौद्ध हुआ करता था. लेकिन इस्लाम के उदय के बाद अब यह मुस्लिम राष्ट्र है. ब्रह्मा, विष्णु और शिवजी को समर्पित इस मंदिर को मान्यता अनुसार 9वीं शताब्दी में बनाया गया था. मंदिर की दीवारों पर धार्मिक कहानियां और शानदार नक्काशी उकेरी गई हैं.
इस दूरी को आप टैक्सी या बस से तय कर सकते हैं, जो जम्मू के… Read More
Iran Travel Blog : ईरान, जिसे पहले फारस (Persia) के नाम से जाना जाता था,… Read More
Pahalgam Travel Guide : भारत के जम्मू-कश्मीर में स्थित पहलगाम (Pahalgam) उन चंद जगहों में… Read More
Haifa Travel blog: इजरायल और ईरान युद्ध में जिस एक शहर की चर्चा सबसे ज्यादा… Read More
Jagannath Puri Temple, ओडिशा का एक ऐसा धार्मिक स्थल है जो न केवल आस्था बल्कि… Read More
उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदारनाथ तक पहुँचने के लिए हर साल हजारों श्रद्धालु Helicopter Services… Read More