Travel Tips and Tricks

Best Parks and Gardens of Delhi – वीकेंड पिकनिक और हैंगआउट के लिए फेमस हैं ये पार्क

देश की राजधानी दिल्ली में आईटी पार्क हैं, ऊंची इमारतें हैं, मॉल हैं, पब और रेस्टोरेंट की भरमार है. इन सभी अजूबों की मौजूदगी के बीच, जिन लोगों को प्रकृति के बीच रहना पसंद हैं, उनके लिए भी दिल्ली में नायाब स्थल हैं. आइए आज हम आपको दिल्ली के ऐसे पार्क ( Best Parks and Gardens of Delhi ) के बारे में बताएंगे जहां आप परिवार, दोस्तों के साथ पिकनिक मना सकते हैं और हां, ये पिकनिक आपको भुलाए नहीं भूलेगी. हमने ये आर्टिकल www.treebo.com पर दी गई जानकारी के आधार पर लिखा है. आप मूल आर्टिकल को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

Best Parks and Gardens of Delhi | दिल्ली के बेहतरीन पार्क और गार्डन

1. लोधी गार्डन || Lodhi Garden

90 एकड़ में फैला लोधी गार्डन एक हैरिटेज साइट भी है. यह दिल्ली के केंद्र में है और खान मार्केट, सफ़दरजंग के मकबरे, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, दयाल सिंह कॉलेज, निज़ामुद्दीन, आदि जगहों के करीब है. इस गार्डन में आपको ऐतिहासिक इमारतें दिखाई देती हैं. यहीं पर सिकंदर लोधी की कब्र भी है. ढेरों लोग यहां मॉर्निंग वॉक के लिए भी आते हैं. आप यहां किसी भी वीकेंड पिकनिक के लिए आ सकते हैं.

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास

2. सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस || Central Park, Connaught Place

सेंट्रल पार्क, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, कनॉट प्लेस में स्थित है. यह हराभरा पार्क ( Best Parks and Gardens of Delhi ) दिल्लीवालों की पहली पसंद के रूप में उभरा है. यहां आपको बेहतरीन फव्वारे भी मिलते हैं. टूरिस्ट और स्थानीय लोग, दोनों की यहां भरमार रहती है.

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – राजीव चौक मेट्रो स्टेशन

3. गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस || Garden of Five Senses

यह दिल्ली के बेहतरीन पार्क ( Best Parks and Gardens of Delhi ) में से एक है. इस पार्क की हरियाली 20 एकड़ के एरिया में फैली हुई है. यह साकेत में Saidul Ajaib Village में स्थित है. इसे सिर्फ पार्क कहना गलत होगा. यह कई एक्टिविटीज़ का केंद्र भी है.

पार्क में एक ओर खास बाग है, जो एक गार्डन है. मध्य में फव्वारों की श्रृंखला है. वहीं, एक ओर फूड और शॉपिंग की सीरीज़ है.

नज़दीकी मेट्रो स्टेशन – साकेत मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली

4. डीर पार्क || Deer Park

साउ दिल्ली का ये पार्क ( Best Parks and Gardens of Delhi ) टहलने और रनिंग के शौकीन लोगों की पहली पसंद तो है ही, साथ में वीकेंड की पिकनिक के तौर पर भी यह पहली पसंद रहता है. इसे डक पार्क भी कहा जाता है. यहां आपको खरगोश भी दिखते हैं. और हां, ऐतिहासिक मकबरे भी हैं यहां पर. यह पिकनिक के लिए शानदार जगह है. आप यहां ढेरों टूरिस्ट और स्थानीय लोगों को देख सकते हैं. यह सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है.

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – आरके पुरम, आईआईटी दिल्ली, ग्रीन पार्क, हौज खास मेट्रो स्टेशन

5. जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट || Jahanpanah City Forest

800 एकड़ में फैले इस पार्क में आपको शांति और चिड़ियों की चहचहाहट सुनाई देती है. यह पार्क आपको अहसास कराता है कि शांति कहते किसे हैं. यहां रनर्स, वॉकर्स और योग करने वाले लोगों की भरमार रहती है. हालांकि ये एक बेहद बड़ी जगह में बना पार्क है इसलिए आप यहां आसानी से रास्ता भूल सकते हैं.

नज़दीकी मेट्रो स्टेशन – गोविंदपुरी

6. इंडिया गेट लॉन || India Gate Lawns

इंडिया गेट दिल्ली का फेमस लैंडमार्क है. स्थानीय लोगों के लिए ये शाम को इंजॉय करने का फेवरेट प्लेस है. आप रात को यहां के बेहतरीन लम्हों का मजा ले सकते हैं. आर यहां आसपास दिल्ली के कुछ जायके भी चख सकते हैं.

नज़दीकी मेट्रो स्टेशन – सेंट्रल सेक्रेटेरिएट

7. बुद्धा जयंती पार्क || Buddha Jayanti Park

यहां रिज रोड, शंकर रोड या सरदार पटेल मार्ग से पहुंचा जा सकता है. बुद्धा जयंती पार्क दिल्ली रिज पर स्थित है. यह स्टेच्यू एक वाटरवे सिस्टम पर स्थित है. इसके ईर्द गिर्द पत्थरों का फेंसिंग है. यह तिब्बती शरणार्थियों पर आधारित है. यह खूबसूरत और हरियाली से भरा पार्क व्यस्त शहर में शांति तलाशने वालों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

Location: Delhi Ridge

8. इंद्रप्रस्थ पार्क || Indraprastha Park

इसे मिलेनियम इंद्रप्रस्थ पार्क के नाम से भी जाना जाता है. यह आउटर रिंग रोड पर सराय काले खां बस अड्डे के पास स्थित है. इसमें एक चिल्ड्रेन पार्क और एंफीथिएटर भी है. इसके साथ ही, इसमें एक फूड कोर्ट, वर्ल्ड पीस स्तूप भी है. यह पार्क एक लैंडफिल साइट पर बना है.

लोकेशन – आउटर रिंग रोड

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – हज़रत निज़ामुद्दीन

9. तालकटोरा गार्डन || Talkatora Gardens

Willingdon Crescent, नई दिल्ली में स्थित यह तालकटोरा गार्डन एक गार्डन का रिनोवेटेड वर्जन है. मुगल काल के इस गार्डन को फिर से पुनर्जीवित किया गया है. इस पार्क में ढेरों टूरिस्ट और स्थानीय लोग आते हैं. आप यहां क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

लोकेशन – Willingdon Crescent, New Delhi

10. मुगल गार्डन || Mughal Garden

मुगल काल का ये एक और ऐतिहासिक और खूबसूरत गार्डन है. इसका आर्किटेक्चर पर्सियन स्टाइल का है. इस गार्डन में रंग-बिरंगे फूल, हरे-भरे वृक्ष और फव्वारे आपको मंत्रमुग्ध कर देते हैं. यह फरवरी और मार्च में आम लोगों के लिए खुलता है.

लोकेशन- राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली

11. नेहरू पार्क || Nehru Park

चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एंक्लेव, नई दिल्ली में मौजूद ये पार्क 85 एकड़ की भूमि पर बना है. यह दिल्ली का एक मशहूर लैंडमार्क भी है.

लोकेशन – चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एंक्लेव, नई दिल्ली

12. जैपनीज़ गार्डन || Japanese Garden

ये एक ऐसा गार्डन है जिसमें 5 झीलें हैं. जॉगिंग, पिकनिक आदि चीज़ों के अलावा यहां बच्चों के लिए छोटा प्लेग्राउंड भी है. सूर्योदय और सूर्यास्त के दौरान यहां की सैर आपको अलग एहसास देकर जाती है.

इसे स्वर्ण जंयती पार्क के नाम से भी जाना जाता है. यहां की साफ झीलें, रंगीन बोट और पिकनिक स्पॉट्स आपको दीवाना कर देंगे. यह पार्क मॉल से घिरा हुआ है और ई चीज़ों की एक ही जगह मौजूदगी की वजह से यहां हमेशा ही टूरिस्ट की भरमार हती है.

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – रिठाला मेट्रो स्टेशन या रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन

13. महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क || Mehrauli Archaeological Park

200 एकड़ में फैली ये जगह 11वीं शताब्दी में तोमर राजवंश के द्वारा बनाए गए लाल कोट का दीदार आपको करवाती है. कुतुब कॉम्प्लैक्स से नजदीक होने की वजह से भी यहां काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. महरौली दिल्ली के 7 ऐतिहासिक शहरों में से एक रहा है इसलिए भी इसकी खासी अहमियत है.

Image : jovial holiday

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – Qutub Minar Metro Station

14. सुंदर नर्सरी || Sunder Nursery

सुंदर नर्सरी, 16वीं सदी का एक हैरिटेज पार्क है. हुमायूं के मकबरे के पास 90 एकड़ में फैले इस गार्डन में मार्बल फाउंटेन है और 300 तरह के पौधों की प्रजातियां भी. यहां आप चिड़ियों की 80 प्रजातियों को और तितलियों की 40 प्रजातियों को देख सकते हैं. इस औपचारिक तौर पर अज़ीम बाग के नाम से जाना जाता है.

नजदीकी मेट्रो स्टेशन – लाजपत नगर

15. डीडीए पार्क , धौला कुआं || DDA Park, Dhaula Kuan

धौला कुआं का DDA पार्क बेहद चर्चित पार्क है. इसमें ऐतिहासिक धौला कुआं आज भी मौजूद है. इस कुएं की कहानी आप नीचे दिए गए वीडियो में जान सकते हैं. इसी पार्क में, शादी मस्जिद कंगल शाह भी है.

नज़दीकी मेट्रो स्टेशन – धौला कुआं मेट्रो स्टेशन

साभार – www.treebo.com

Recent Posts

Datia Railway Station : दतिया रेलवे स्टेशन (DAA), इतिहास, सुविधाएं और प्रमुख ट्रेनें

Datia Railway Station : दतिया रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है.… Read More

21 hours ago

Siddheshwar Temple Jhansi: आस्था, इतिहास और आध्यात्मिक ऊर्जा का संगम

Siddheshwar Temple Jhansi सिद्धेश्वर मंदिर झांसी बुंदेलखंड का एक प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर है. आइए… Read More

21 hours ago

Virangana Lakshmibai Jhansi Junction VGLJ Railway Station : झांसी के रेलवे स्टेशन की पूरी जानकारी

Virangana Lakshmibai Jhansi Junction VGLJ Railway Station : झांसी के रेलवे स्टेशन की पूरी जानकारी… Read More

21 hours ago

Jhansi Mein Ghumne ki 10 Jaghen : झांसी में घूमने की 10 जगहें

Jhansi Mein Ghumne ki 10 Jaghen: उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी में घूमने की… Read More

5 days ago

Basant Panchami 2026 : सरस्वती पूजा की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री और महत्व

Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More

1 week ago