Tuesday, September 26, 2023
Travel NewsTravel Tips and Tricks

How to Report Molestation In Train : चलती ट्रेन में हो छेड़छाड़ तो ऐसे करें शिकायत, जल्द होगा समाधान

How to Report Molestation in Train : देश में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे में उन्हें कई समस्याओं से सामना भी करना पड़ता होगा. लेकिन आप सोचते होंगे चलती ट्रेन में कौन मदद करेगा तो अब आप इसकी चिंता न करें  रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है.  सफर के दौरान अगर आपको कोई भी परेशानी जैसे छेड़खानी होती है, तो आप कभी भी इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. और अपनी परेशानी बेझिझक बता सकते हैं…

चलती  ट्रेन में हो छेड़खानी तो करें शिकायत || If you are molested in a moving train, then complain here

How to Get Refund if Train Missed : ट्रेन छूटने पर कैसे पाएं टिकट का रिफंड, यहां मिलेगी कंप्लीट जानकारी

फोन द्वारा: ट्रेन में कोई समस्या होने पर, आप फोन द्वारा ट्रेन विभाग को शिकायत कर सकते हैं. आप आधिकारिक टोल-फ्री नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं.
E-mail द्वारा: आप ट्रेन विभाग को ईमेल करके भी शिकायत कर सकते हैं. ट्रेन विभाग की वेबसाइट पर जाकर, आप शिकायत के लिए एक फॉर्म भर सकते हैं या उनके ईमेल आईडी पर शिकायत भेज सकते हैं.
Twitter द्वारा: आप ट्रेन विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से भी शिकायत कर सकते हैं.
ट्रेन में स्टाफ से संपर्क करें: ट्रेन में कोई समस्या होने पर, आप ट्रेन में स्टाफ से संपर्क करके भी शिकायत कर सकते हैं. वे आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे.
इन तरीकों का उपयोग करके आप अपनी शिकायत को ट्रेन विभाग के ध्यान में ला सकते हैं और समस्या का हल पाने में मदद कर सकते हैं.

Difference Between E-Ticket and I-Ticket: ई-टिकट और आई-टिकट में क्या है अंतर? जानिए…

मिलेगा समाधान- रेलवे के मुताबिक यह नंबर 24×7 काम करता है. रेलवे की मानें तो सिर्फ सफर के दौरान ही नहीं, बल्क‍ि उससे पहले भी अगर कोई दिक्कत रेल से सफर को लेकर आपके सामने पेश आती है. तो आप इस नंबर पर कॉल कर अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!