How to Report Molestation in Train
How to Report Molestation in Train : देश में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे में उन्हें कई समस्याओं से सामना भी करना पड़ता होगा. लेकिन आप सोचते होंगे चलती ट्रेन में कौन मदद करेगा तो अब आप इसकी चिंता न करें रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. सफर के दौरान अगर आपको कोई भी परेशानी जैसे छेड़खानी होती है, तो आप कभी भी इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. और अपनी परेशानी बेझिझक बता सकते हैं…
फोन द्वारा: ट्रेन में कोई समस्या होने पर, आप फोन द्वारा ट्रेन विभाग को शिकायत कर सकते हैं. आप आधिकारिक टोल-फ्री नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं.
E-mail द्वारा: आप ट्रेन विभाग को ईमेल करके भी शिकायत कर सकते हैं. ट्रेन विभाग की वेबसाइट पर जाकर, आप शिकायत के लिए एक फॉर्म भर सकते हैं या उनके ईमेल आईडी पर शिकायत भेज सकते हैं.
Twitter द्वारा: आप ट्रेन विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से भी शिकायत कर सकते हैं.
ट्रेन में स्टाफ से संपर्क करें: ट्रेन में कोई समस्या होने पर, आप ट्रेन में स्टाफ से संपर्क करके भी शिकायत कर सकते हैं. वे आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे.
इन तरीकों का उपयोग करके आप अपनी शिकायत को ट्रेन विभाग के ध्यान में ला सकते हैं और समस्या का हल पाने में मदद कर सकते हैं.
मिलेगा समाधान- रेलवे के मुताबिक यह नंबर 24×7 काम करता है. रेलवे की मानें तो सिर्फ सफर के दौरान ही नहीं, बल्कि उससे पहले भी अगर कोई दिक्कत रेल से सफर को लेकर आपके सामने पेश आती है. तो आप इस नंबर पर कॉल कर अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं.
Gen Z सिर्फ घूमने नहीं जाती, वो हर ट्रिप को aesthetic adventure बनाना जानती है… Read More
Shankar's International Dolls Museum दिल्ली में स्थित एक ऐसा म्युजियम है जहां दुनिया भर की… Read More
दिल्ली में Shaheddi Park Outdoor Museum MCD ने साढ़े चार एकड़ के एरिया में तैयार… Read More
कभी-कभी सफर हमें नई जगहें नहीं दिखाता, बल्कि हमें खुद से मिलाता है. भारत भी… Read More
Shri Someshwara Swamy Temple : कर्नाटक की संस्कृति, परंपरा और भक्ति का अनोखा संगम देखने… Read More
Jammu-Kashmir Visit In Winter : जब कश्मीर में सर्दी दस्तक देती है, तो सिर्फ ठंड… Read More