How to Travel With Dogs and Pets : अगर आप पालतू जानवर के साथ ट्रेवल करने की सोच रहे हैं तो पहले पढ़ें ये आर्टिकल
How to Travel With Dogs and Pets : अगर आपके पालतू जानवर आपके साथ छुट्टी पर जा रहे हैं, तो आपको सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक पर विचार करना होगा कि आपका पालतू यात्रा कैसे करेगा, इस पर निर्भर करता है कि आप कैसे यात्रा कर रहे हैं और कब तक आपके पालतू जानवरों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालेगा यदि वे यात्रा को आरामदायक तरीके से नहीं करते हैं. इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको छुट्टियों के दौरान अपने पालतू जानवरों की देखभाल करने के तरीके के बारे में टिप्स देना है. आप चाहें तो कुछ आसान टिप्स फॉलो करके सफर में पेट्स की देखभाल को आसान बना सकते हैं.
बेशक आप पेट्स के साथ फ्लाइट में आराम से बिना किसी परेशानी के ट्रैवल कर सकते हैं, लेकिन पेट्स ले जाने के लिए भी एयर लाइन्स के अपने रूल्स होते हैं. मसलन 8 साल से ज्यादा उम्र और 5 किलो से अधिक वजन वाले पेट्स को एयर लाइन में ले जाने की इजाजत नहीं होती है, इसलिए फ्लाइट में ट्रैवल करने से पहले पेट्स की हेल्थ और वेट ज़रूर चेक कर लें.
पालतू जानवरों को सफर पर ले जाते समय फ्लाइट से ट्रैवल करना बेस्ट ऑप्शन होता है. ऐसे में आप किसी पेट्स फ्रेंडली एयरलाइन का चुनाव कर सकते हैं, जहां पालतू जानवरों को साथ ले जाने की सुविधा भी मौजूद रहती है. बता दें कि भारत में कई ऐसी फ्लाइट्स हैं, जिनमें पेट्स को साथ ले जाने की सुविधा दी जाती है.
पालतू जानवरों के साथ कार से सफर करना भी आरामदायक और मजेदार अनुभव साबित हो सकता है. ऐसे में आप पेट को कार में आराम से बिठाने के साथ-साथ उसकी ज़रूरत का सारा सामान भी कैरी कर सकते हैं. ध्यान रहे पेट्स को हमेशा आगे वाली सीट पर बिठाएं और कार की विंडो बंद करके रखें, जिससे वह सुरक्षित रहे.
ट्रिप के दौरान होटल बुक करते समय किसी पेट्स फ्रेंडली होटल का चुनाव करना बेहतर रहता है. ऐसे होटलों में पेट्स को रखने की भी सुविधा मौजूद रहती है, जिससे आपको पेट के साथ सफर करने में दिक्कत नहीं आएगी और आप ट्रिप को फुल इन्जॉय कर सकेंगे.
Ragi Cheela : नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है. ज़्यादातर घरों में… Read More
साल 2025 में चार दिन चलने वाले छठ पर्व का पहला दिन, जिसे नहाय खाय… Read More
सबरीमाला मंदिर भारत के केरल राज्य के पठानमथिट्टा जिले में स्थित एक अत्यंत पवित्र हिन्दू… Read More
Travelling on a budget often feels like a puzzle. You want to cover as much… Read More
नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि या शरद नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। यह… Read More