Thursday, March 28, 2024
Travel Tips and Tricks

Chandni Chowk सड़क पर गाड़ी ले गए तो देना होगा इतने हजार का जुर्माना

नई दिल्ली. सितंबर से चांदनी चौक (Chandni Chowk) रोड पर गाड़ियों का शोर और धुआं पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। रोड पर सिर्फ पैदल चलने वाले ही नजर आएंगे। सरकार ने ये साफ किया है कि पहली बार जुर्माना 500 रुपये और दूसरी बार दोषी पाए जाने पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

रोड बनकर तैयार (Road ready)

लालकिला से भाई मतिदास चौक तक जिसकी लंबाई लगभग 450 मीटर है रोड बनकर तैयार है। भाई मतिदास चौक से आगे फतेहपुरी मस्जिद तक रीडेवलपमेंट का काम सितंबर तक पूरा करने की समय सीमा तय की गई है। ये काम जैसे ही पूरा होता है उसके बाद यहां पर किसी को भी गाड़ी लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।

Chandni Chowk में हैं एक से बढ़कर एक बाज़ार, खारी बावली से दरीबे तक की डिटेल्स

20‌ हजार तक का जुर्माना सरकार ने लगाया

वहीं अगर आपने गाड़ी से जाने की कोशिश की तो फिर ये आप पर भारी पड़ सकता है क्योंकि गाड़ी लेकर जाने पर 20‌ हजार तक का जुर्माना सरकार ने लगाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने Chandni Chowk केवी डेवलपमेंट के काम का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इसे खूबसूरत बनाया जा रहा है। पहले मई में इस नए रोड को शुरू होना था लेकिन कोरोना के कारण काम बीच में ही रूक गया था। लेकिन अब उम्मीद है कि नवंबर के पहले हफ्ते में ये शुरू हो जाएगा।

Chandni Chowk में इन 6 जगहों पर मिलते हैं कई बेहतरीन Street Food

बता दें कि लालकिला से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक करीब 1300 मीटर दूरी तक रोड रीडेवलप करना है। इसमें से लालकिला से भाई मतिदास चौक तक रोड का काम पूरा हो चुका है, जो करीब 450 मीटर का है। भाई मतिदास चौक से आगे फतेहपुरी मस्जिद तक रीडेवलपमेंट का काम सितंबर तक पूरा करने की डेडलाइन तय की गई है। इसकी लागत बढ़कर 90 करोड़ हो गई है।

Delhi के पास ₹ 10 हजार से कम में 35 Best Weekend Destinations

अब पैदल चलने के लिए रोड के दोनों तरफ करीब 5.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया गया है। कहीं-कहीं पर फुटपाथ की चौड़ाई 8 मीटर भी है। रजिस्टर्ड पैडल रिक्शा के लिए रोड के बीच में 5.5 मीटर का स्पेस छोड़ा गया है।

वहीं जाम ना लगे इसलिए रिक्शा की संख्या को भी निर्धारित करने का ऐलान किया गया है। बताते चलें कि इन पेडल रिक्शा का इस्तेमाल खास परिस्थितियों में महिलाएं और बुजुर्ग कर पाएंगे.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!