SAFARI TOURISM , ZONES IN CORBETT NATIONAL PARK , Dhikala Zone , Bijrani Zone , Jhirna Zone , Dhela Zone , Durga Devi Zone , Sitabani Forest Zone
कॉर्बेट नेशनल पार्क को 5 ईकोटूरिज्म जोन में बांटा गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इस टाइगर रिजर्व एरिया में टूरिज्म एक्टिविटीज को लेकर सही व्यवस्था बनाई जा सके. ये 5 जोन हैं, ढिकाला जोन (Dhikala Zone), बिजरानी जोन (Bijrani Zone), झिरना जोन (Jhirna Zone), ढेला जोन (Dhela Zone) और दुर्गा देवी जोन (Durga Devi Zone). कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में फॉरेस्ट अधिकारियों द्वारा सभी इकोटूरिज्म जोन में सफारी टूर 2 शिफ्टों में ऑर्गनाइज किया जाता है. सभी जोन में टूरिस्ट फ्लो समान रूप से बना रहे इसके लिए लिमिटेड नंबर में ही जीप सफारी को अंदर जाने की अनुमति मिलती है. हर जोन का अपना नेचरल चार्म है, हर किसी का एक वाइल्डलाइफ और ब्यूटी है. आइए हम आपको इन 5 जोन के बारे में जानकारी देते हैं
ढिकाला जोन को सभी जोन में सेलिब्रिटी जैसा स्टेटस हासिल है. डे सफारी और ढिकाला फॉरेस्ट रेंट हाउस में नाइट स्टे के लिए इस जोन की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. यह पाटील दून वैली की परिधि में स्थित ढिकाला जोन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे बड़ा जोन है. इस जोन के लैंडस्केप में बड़ी ग्रासलैंड्स हैं जिसे चॉर कहा जाता है, साथ ही यहां रामगंगा नदी की कई धाराएं प्रवाहित होती हैं. कंडा रिज से वैली का पैनोरोमिक व्यू बेहतरीन दृश्य पैदा करता है. वाइल्ड लाइफ लवर्स का ये बेस्ट स्पॉट है और यहां का नाइट स्टे सभी की पहली पसंद रहता है. हाथी, स्पॉटेड डियर, जंगली सुअर, हॉग डिअर, बार्किंग डिअर, इस रीजन में सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं. अगर आप भाग्यशाली हैं तो क्या पता आपको हिरण के पीछे दौड़ता हुआ टाइगर नजर आ भी जाए. पक्षिओं की भी विभिन्न प्रकार की प्रजातियां यहां देखने को मिलती है.
For Travel Queries/Booking- gotraveljunoon@gmail.com
ढिकाला जोन में जीप सफारी अवेलेबल नहीं होती है. यहां कैंटर सफारी होती है. कैंटर एक तरह की खुली बस होती है जिसमें 16 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है. यहां एक शिफ्ट में 2 बसें ही अलाउड होती हैं. आपको अगर ढिकाला जोन में सफारी करनी है तो अडवांस में कैंटर सफारी की बुकिंग करानी होगी, जिसके बाद आप ढिकाला जोन के गेट पर जा सकते हैं.
जब बात प्राकृतिक सौंदर्य और कॉर्बेट के किंग, रॉयल बंगाल टाइगर की आती है तो बिजरानी जोन कहीं से भी पीछे नजर नहीं आता है. ढिकाला जोन के बाद ये जोन सबसे ज्यादा मशहूर है और डे सफारी टूरिस्ट द्वारा सबसे ज्यादा विजिट किया जाने वाला जोन भी है. आंखों को भा जाने वाला लैंडस्केप आपको दीवाना कर देता है, इसके साथ ही इसका एंबिएंस भी दिलचस्प है. इस जोन में जंगली पौधों की कई प्रजातियां मौजूद हैं. ग्रासलैंड्स, साल फॉरेस्ट और कई जलधाराएं इसे ढिकाला जैसा ही आकर्षक बनाती हैं.
बिजरानी जोन में जीप सफारी सिर्फ दिन के लिए अवेलेबल रहती है. कोई भी अपनी डे सफारी को ऑनलाइन बुक कर सकता है. डे विजिटर्स एलिफेंट सफारी का आनंद भी ले सकते हैं, जिसके लिए ऑन द स्पॉट फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व की तर्ज पर एक फीस निर्धारित है. डे सफारी दो शिफ्ट्स में होती हैं. एक शिफ्ट में 30 जीपों को ही अंदर जाने की अनुमति है. एक जीप पर अधिकतम 6 अडल्ट और 2 बच्चें (एक्सक्लूडिंग ड्राइवर-गाइड) बैठ सकते हैं. हर जीप के साथ गाइड का होना आवश्यक है.
कॉर्बेट नेशनल पार्क के दक्षिणी छोर पर स्थिति ये जोन, टाइगर रिजर्व जोन की लिस्ट में सबसे बाद में, साल 1994 में जोड़ा गया. आज यह वाइल्डलाइफ प्रेमियों की पसंद बन चुका है. झिरना जोन सालभर टूरिस्ट्स के लिए डे सफारी के लिए खुला रहता है इसलिए यह Corbett Reserve forest में सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाला जोन है. टाइगर साइटिंग इस जोन में अक्सर होती है और यहां आप वाइल्डलाइफ की खासी प्रजातियां देख सकते हैं. टाइगर के अलावा, जंगली भालू भी यहां के मुख्य आकर्षण हैं. अन्य जानवरों में हाथी, सांभर, हिरण की अलग अलग प्रजातियां और पक्षियों की प्रजाति भी आप यहां देख सकते हैं.
इस जोन में डे सफारी दो शिफ्ट में चलती है, जिसमें एक शिफ्ट में 30 जीप ही अलाउड रहती हैं. आप डे सफारी की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं. एक जीप पर अधिकतम 6 अडल्ट और 2 बच्चें (एक्सक्लूडिंग ड्राइवर-गाइड) बैठ सकते हैं. हर जीप के साथ गाइड का होना आवश्यक है.
कभी-कभी सफर हमें नई जगहें नहीं दिखाता, बल्कि हमें खुद से मिलाता है. भारत भी… Read More
Shri Someshwara Swamy Temple : कर्नाटक की संस्कृति, परंपरा और भक्ति का अनोखा संगम देखने… Read More
Jammu-Kashmir Visit In Winter : जब कश्मीर में सर्दी दस्तक देती है, तो सिर्फ ठंड… Read More
हिमाचल के किन्नौर की ऊँची चोटियों के बीच हर साल वसंत की दस्तक के साथ… Read More
क्या आप जानते हैं कि Bengaluru के पास कुछ ऐसे शांत और खूबसूरत स्थान हैं… Read More
बेंगलुरु के गविपुरम इलाके में स्थित Gavi Gangadhareshwara Temple सिर्फ एक साधारण मंदिर नहीं है।… Read More