What is Threads
What is Threads : इंस्टाग्राम पर करोड़ो यूजर फोटो रील्स शेयर करते हैं. उस इंस्टाग्राम ने एक नया ऐप लेकर आया है जिसका नाम है Threads App नाम दिया गया है. Threads को ट्विटर एक कॉम्पिटिशन बताया गया है. आपने इंस्टाग्राम Threads के बारे में हाल ही किसी न किसी से सुना होगा और आप एक मिनट के लिए सोच में पड़ गए होगे ये क्या नया आ गया. तो दोस्तों ये आर्टिकल आपके लिए ही है. इंस्टाग्राम Threads एप के बारे में जानें सबकुछ, तो चलिए आगे बढ़ते है और आपको बताते हैं कि थ्रेड्स ऐप कैसे काम करता है और आप कैसे इसको डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं और इसके कौन कौन से फीचर हैं…
काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद, इंस्टाग्राम की टीम ने अपना नया एप्लिकेशन Threads लॉन्च किया है. जिसमें आप फोटो, टेक्स्ट और वीडियो शेयरिंग जैसी सुविधाओं के साथ इस्तमाल कर कर पाएंगे. Threads ने अपने लॉन्च के बाद से 10 मिलियन कस्टमर जुड़ गए. इनमें बड़ी- बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं जैसे नेहा ककड़, दीपिका पादुकोण. यह इंस्टाग्राम का ही प्रोडक्ट है,जो ट्विटर के जैसा सेम ही है. Threads ऐप पर आपको फ़ोटो (एक बार में अधिकतम 10) और एक मिनट तक की अवधि के वीडियो जैसे व्यू के साथ 500 टेक्स्ट तक अपलोड कर सकते हैं इसके अलावा, आप अपनी पोस्ट के हिस्से के रूप में वेब लिंक भी पोस्ट कर सकते हैं.
Threads को इंस्टाग्राम की टीम ने ही तैयार किया है. थ्रेड्स में भी रियल टाइम फीड मिलेगी. थ्रेड्स के फीचर्स और इंटरफेस काफी हद तक ट्विटर जैसे ही हैं,जैसे आप ट्विटर का इस्तेमाल का है सेम वैसे ही Threads का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. Threads को अब भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है. थ्रेड्स को 6 जुलाई को इंडिया में लांच कर दिया गया था. आप अपनी पोस्ट के हिस्से के रूप में वेब लिंक भी पोस्ट कर सकते हैं.
थ्रेड्स को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ये काफी अच्छा अपडेट है यदि आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक है यानी यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से वेरिफाईड है तो थ्रेड्स अकाउंट खुद ही वेरिफाईड हो जाएगा. ऐप्पल के ऐप स्टोर के माध्यम से थ्रेड्स बिना किसी चार्ज डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोग्राम में साइन इन करना आपके ऑथेंटिकेशन डिस्क्रिप्शन दर्ज करके सक्षम किया जाता है, जो बदले में आपको अपने सभी संबद्ध विश्वसनीयता (affiliate credibility) डेटा को ले सकते हैं. इसमें आसानी से साइन इन किया जा सकता है.
Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More
Jhansi City in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित झांसी एक… Read More
jain temple sonagiri datia मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक जैन तीर्थ क्षेत्र है. आइए… Read More
Shri Mahalakshmi Temple Jhansi : झांसी के महालक्ष्मी मंदिर का क्या है इतिहास? जानें मंदिर… Read More
Rani Mahal Jhansi History Fact Tour Guide : झांसी का रानी महल महारानी लक्ष्मीबाई के… Read More
Raja Gangadhar Rao ki Chatri : झांसी में स्थित गंगाधर राव की छत्री उनकी मृत्यु… Read More