Travel Tips and Tricks

What is Threads : इंस्टाग्राम का नया थ्रेड्स ऐप क्या है और यह ट्विटर पर कैसे हावी हो रहा है

What is Threads : इंस्टाग्राम पर करोड़ो यूजर फोटो रील्स शेयर करते हैं. उस इंस्टाग्राम ने एक नया ऐप लेकर आया है जिसका नाम है Threads App नाम दिया गया है. Threads को ट्विटर एक कॉम्पिटिशन बताया गया है. आपने इंस्टाग्राम Threads  के बारे में हाल ही किसी न किसी से सुना होगा और आप एक मिनट के लिए सोच में पड़ गए होगे ये क्या नया आ गया. तो दोस्तों ये आर्टिकल आपके लिए ही है. इंस्टाग्राम Threads  एप के बारे में जानें सबकुछ, तो चलिए आगे बढ़ते है और आपको बताते हैं कि थ्रेड्स ऐप कैसे काम करता है और आप कैसे इसको डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं और इसके कौन कौन से फीचर हैं…

इंस्टाग्राम Threads  क्या है ||  What is Threads 

काफी लम्बे समय के इंतजार के बाद, इंस्टाग्राम की टीम ने अपना नया एप्लिकेशन Threads लॉन्च किया है. जिसमें आप फोटो, टेक्स्ट और वीडियो शेयरिंग जैसी सुविधाओं के साथ इस्तमाल कर कर पाएंगे. Threads ने अपने लॉन्च के बाद से 10 मिलियन कस्टमर जुड़ गए. इनमें बड़ी- बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं जैसे नेहा ककड़, दीपिका पादुकोण. यह इंस्टाग्राम का ही प्रोडक्ट है,जो ट्विटर के जैसा सेम ही है. Threads ऐप पर आपको फ़ोटो (एक बार में अधिकतम 10) और एक मिनट तक की अवधि के वीडियो जैसे व्यू के साथ 500 टेक्स्ट तक अपलोड कर सकते हैं इसके अलावा, आप अपनी पोस्ट के हिस्से के रूप में वेब लिंक भी पोस्ट कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम Threads  का उपयोग कैसे करें || How to use Instagram Threads

Threads को इंस्टाग्राम की टीम ने ही तैयार किया है. थ्रेड्स में भी रियल टाइम फीड मिलेगी. थ्रेड्स के फीचर्स और इंटरफेस काफी हद तक ट्विटर जैसे ही हैं,जैसे आप ट्विटर का इस्तेमाल का है सेम वैसे ही Threads का भी इस्तेमाल कर पाएंगे.  Threads को अब भारत में भी उपलब्ध करा दिया गया है. थ्रेड्स को 6 जुलाई को इंडिया में लांच कर दिया गया था. आप अपनी पोस्ट के हिस्से के रूप में वेब लिंक भी पोस्ट कर सकते हैं.

थ्रेड्स ऐप कैसे डाउनलोड करें || How to download threads App

थ्रेड्स को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ये काफी अच्छा अपडेट है यदि आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक है यानी यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से वेरिफाईड है तो थ्रेड्स अकाउंट खुद ही वेरिफाईड हो जाएगा. ऐप्पल के ऐप स्टोर के माध्यम से थ्रेड्स बिना किसी चार्ज डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोग्राम में साइन इन करना आपके ऑथेंटिकेशन डिस्क्रिप्शन दर्ज करके सक्षम किया जाता है, जो बदले में आपको अपने सभी संबद्ध विश्वसनीयता (affiliate credibility) डेटा को  ले सकते हैं. इसमें आसानी से साइन इन किया जा सकता है.

Threads अकाउंट कैसे बनाएं|| How to Create Threads Account

अगर आप भी Threads पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से थ्रेड्स में साइन-अप कर सकते हैं. स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाये याहन से डाउनलोड करे, एपhल एप स्टोर से थ्रेड्स एप डाउनलोड करें,और एप खोलें. ऐप खोलने पर आपको ‘लॉगिन विद इंस्टाग्राम’ का ओवरव्यू देखने मिलेगा. यहां क्लिक करें और आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्लिक करना होगा और साइन उप को पूरा करना होगा. बायो और प्रोफाइल फोटो को एड करने के लिए आप सीधे इंस्टाग्राम से इंपोर्ट कर सकते हैं या गैलरी से भी एड कर सकते हैं. अब आपका थ्रेड्स अकाउंट बनकर तैयार है अब आप पोस्ट करने और फॉलो करने के लिए फॉलो-बैक करने की तैयारी है. अब आप इसमें फोटो विडियो शेयर कर सकते है और अपने फलोवर बढ़ा सकते है.अब आप थ्रेड्स का मजा करिए.

 

Recent Posts

U-Special बस का इतिहास: छात्रों की जीवनरेखा और आधुनिक अवतार

Delhi University U special bus Service :  दिल्ली सरकार ने 28 अगस्त 2025 को से… Read More

13 hours ago

Vaishno Devi landslide : 30 से ज्यादा लोगों की मौत, झेलम नदी खतरे के निशान से ऊपर

Vaishno Devi landslide : जम्मू और कश्मीर (J&K) के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो… Read More

4 days ago

Vaishno Devi landslide : SDRF ने शुरू की रेस्क्यू ऑपरेशन, कई यात्री फंसे

श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी में हुए भयंकर लैंडस्लाइड के कारण… Read More

5 days ago

Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाया किराया, जानें क्या होगा नया Fare?

Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से किराया बढ़ा दिया… Read More

5 days ago

Lal Kot से Red Fort तक: दिल्ली की शान बढ़ाने वाले किले

भारत की राजधानी दिल्ली केवल राजनीति और आधुनिकता के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक… Read More

6 days ago