Bhuri Singh Museum
Bhuri Singh Museum: भूरी सिंह म्यूजियम भारत देश के हिमाचल प्रदेश राज्य के चंबा में स्थित है. इस म्यूजियम की स्थापना 1908 ई. में राजा भूरी सिंह के शासनकाल में करवाई गई थी. इन्हीं के नाम पर ही इस म्यूजियम का नाम भूरी सिंह म्यूजियम रखा गया था. यह म्यूजियम चंबा के चौगान शहर के पास में ही स्थित है.
इसकी शुरुआत ऐसे ऐतिहासिक चित्र एवं वस्तु से की गई थी, जो राजा भूरी सिंह ने दान में दिया था. धीरे-धीरे यहां पर चित्रों और वस्तुओं का संग्रह एवं इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई और समय के साथ यह पूरे हिमाचल प्रदेश मे आकर्षण का केंद्र बन गया. इस म्यूजियम में हर साल टूरिस्ट दूर- दूर से घूमने के लिए आते हैं. यहां पर 8500 से भी ज्यादा मध्यकालीन एवं प्राचीन शासकों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं का संग्रह देखने को मिलता है.
इस म्यूजियम में चंबा के इतिहास, तांबे की प्लेट, पर्यटक बसोहली, स्कूल से संबंधित फोटोज, भागवत पुराना, रामायण का चित्रण, प्राचीन संगीत वाद्ययंत्र, सजावटी सामान, हथियार, सिक्के, शाही वेशभूषा, कवच, गहने, गूलर कांगड़ा, स्कूल के लोकप्रिय चित्र के साथ-साथ अनुसंधान एवं खूबसूरत चित्र भी स्थित है.
अगर आप चंबा की इतिहास एवं कल्चर को देखना एवं समझना चाहते हैं जो हिमाचल प्रदेश में स्थित है, तो आप एक बार इस भूरि सिंह म्यूजियम को विजिट जरूर करें.
भूरी सिंह म्यूजियम में जाकर वहां पर उपस्थित प्राचीन वस्तुओं एवं सामग्री को देखना चाहते हैं, तो आपको बता दें इस म्यूजियम में जाने का प्रवेश शुल्क के रूप में आपको 20 देने होंगे.
भूरी सिंह म्यूजियम में जाकर वहां की ऐतिहासिक फोटोज और चीजों को देखने एवं चंबा के कल्चर को देखना और समझना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यह म्यूजियम 24 घंटे खुला नहीं रहता है. इस म्यूजियम का खुलने का समय सुबह 10:00 बजे सुबह और इसे बंद करने का समय शाम 5:00 बजे शाम निर्धारित किया गया है. आप इसी समय के बीच में कभी भी इस म्यूजियम में घूम सकते हैं.
डोगरा आर्ट म्यूजियम, पांगी घाटी, मणिमहेश, भरमौर, अखंड चंडी, सरोल, लक्ष्मी नारायण मंदिर, द टीवेट म्यूजियम, स्टेट आर्ट म्यूजियम, आर्मी हेरिटेज म्यूजियम, पार्टिशन म्यूजियम आदि.
भूरी सिंह म्यूजियम आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी माध्यम से पहुंच सकते हैं.
भूरि सिंह म्यूजियम के नजदीकी एयरपोर्ट की बात करें तो ये है कांगड़ा और पठानकोट हैं. यहां आने के बाद भूरि सिंह म्यूजियम के लिए बस या टैक्सी की सुविधा एयरपोर्ट की बाहर से ले सकते हैं.
भूरि सिंह म्यूजियम के नजदीकी रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो वो पठानकोट में हैं. पठानकोट आने के बाद यहां से बस या टैक्सी की सुविधा लेकर आप भूरि सिंह म्यूजियम आसानी से पहुंच सकते हैं.
भूरि सिंह म्यूजियम बस के माध्यम से आने के लिए दिल्ली, शिमला, चंडीगढ़, पठानकोट आदि शहरों से बस की सेवा आसानी से मिल जाती है. आप यहां पर अपनी प्राइवेट कार या टैक्सी लेकर भी जा सकते हैं.
अगर आप भूरि सिंह म्यूजियम जाना चाहते है, तो बरसात के मौसम में कभी भी न जाए. क्योंकि इस तरफ लैंडस्लाइड की घटना अक्सर घटती रहती है. यहां जाने के लिए अगर सही समय कि बात की जाए तो मार्च से जून महीना और सितंबर से नवंबर महीने को परफेक्ट माना जाता है.
Vaishno Devi landslide : जम्मू और कश्मीर (J&K) के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो… Read More
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी में हुए भयंकर लैंडस्लाइड के कारण… Read More
Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से किराया बढ़ा दिया… Read More
भारत की राजधानी दिल्ली केवल राजनीति और आधुनिकता के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक… Read More
Ghaziabad History and Facts : इस आर्टिकल में हम आपको गाजियाबाद के बारे में सम्पूर्ण… Read More