पीतल नगरी मुरादाबाद को सीएम योगी का 1171 करोड़ का तोहफा
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के Moradabad जिले के लिए 10 अगस्त का दिन ऐतिहासिक रहा, जब मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने ₹1171.87 करोड़ की 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 24वीं वाहिनी PAC मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिले के सर्वांगीण विकास और artisan empowerment का संकल्प दोहराया।
640 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 532 करोड़ का शिलान्यास
सीएम योगी ने ₹640 करोड़ की 60 परियोजनाओं का लोकार्पण किया और ₹532 करोड़ की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें शामिल हैं:
Government schools का निर्माण
Mini stadiums
Smart road networks
Police barracks
बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण
सीएम ने कहा कि ये परियोजनाएं quality of life in Moradabad को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी।
पीतल हस्तकला और ODOP को मिला Boost
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मुरादाबाद अपनी उत्कृष्ट brass handicrafts और One District One Product (ODOP) योजना के लिए विश्व प्रसिद्ध है। जिले से सालाना ₹11-15 हजार करोड़ के उत्पाद निर्यात होते हैं।
सीएम योगी ने स्थानीय कारीगरों को Atmanirbhar Bharat अभियान का मजबूत स्तंभ बताते हुए त्योहारों पर स्थानीय उत्पादों को उपहार में देने की अपील की।
पद्मश्री हस्तशिल्पी दिलशाद हुसैन का सम्मान
सीएम ने Padma Shri awardee craftsman Dilshad Hussain का विशेष उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने मुरादाबाद की handicraft legacy को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि Moradabad brass products को प्राथमिकता दें ताकि:
कारीगरों की आय बढ़े
कला पीढ़ियों तक संरक्षित रहे
राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हो
रोजगार और अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल
सीएम ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने से न केवल handicraft industry मजबूत होगी, बल्कि thousands of new jobs सृजित होंगे। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी direct boost मिलेगा और मुरादाबाद की global recognition और सुदृढ़ होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित dignitaries और नागरिक
इस अवसर पर Labour & Employment Minister Anil Rajbhar, BJP UP President Chaudhary Bhupendra Singh, Municipal Councillor Ritesh Gupta, Kundarki MLA Ramveer Singh, Mayor Vinod Agrawal, MLC Dr. Jaipal Singh Vyast सहित कई जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
स्थानीय नागरिकों और कारीगरों ने भी भारी संख्या में भाग लेकर उत्साह व्यक्त किया।