indian railway cancelled many festival special and special clone
indian railway : त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे रेल यात्रियों सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर रहा है. ये ट्रेनें देश के कई हिस्सों के लिए चलाई जा रही हैं. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुछ क्लोन ट्रेनें भी चलाई हैं. वहीं, भारतीय रेलवे ने तकनीकी कारणों के चलते 6 स्पेशल और 2 क्लोन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इस बात की जानकारी उत्तर रेलवे की ओर से दी गई है.
indian railway-भारतीय रेलवे ने लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई जा रही 04421 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन को 2, 5 और 7 नवंबर को कैंसिल कर दिया है. वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ जाने वाली गाड़ी नम्बर 04422 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 1, 4 और 6 नवंबर के लिए कैंसिल कर दी है.
Bullet train से अब आप जेवर से आगरा आप पहुंच सकेंगे बस 33 मिनट में
जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली गाड़ी संख्या 04401 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 2 और 5 नवंबर को रद्द रहेगी.जबकि माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली आाने वाली गाड़ी नम्बर 04402 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया है.
इन रूट्स पर 40 Clone Trains चलने से अब मिलेगी सिर्फ़ कन्फर्म टिकट
दिल्ली से बठिंडा जाने वाली गाड़ी नम्बर 04519 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर तक रद्द रहेगी. इसके अलावा बठिंडा से नई दिल्ली पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 04520 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से 8 नवंबर तक रद्द रहेगी.
Special trains : दिवाली और छठ में घर जाना हुआ आसान, रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, ये रही लिस्ट
भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ऑपरेशनल कारणों से पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 03293 क्लोन स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से रद्द कर दिया गया है. ठीत इसी तरह नई दिल्ली से राजेंद्र नगर जाने वाली गाड़ी संख्या 03294 क्लोन स्पेशल डेली भी 2 नवंबर से अगले आदेश तक रद्द रहेगी.
Gen Z सिर्फ घूमने नहीं जाती, वो हर ट्रिप को aesthetic adventure बनाना जानती है… Read More
Shankar's International Dolls Museum दिल्ली में स्थित एक ऐसा म्युजियम है जहां दुनिया भर की… Read More
दिल्ली में Shaheddi Park Outdoor Museum MCD ने साढ़े चार एकड़ के एरिया में तैयार… Read More
कभी-कभी सफर हमें नई जगहें नहीं दिखाता, बल्कि हमें खुद से मिलाता है. भारत भी… Read More
Shri Someshwara Swamy Temple : कर्नाटक की संस्कृति, परंपरा और भक्ति का अनोखा संगम देखने… Read More
Jammu-Kashmir Visit In Winter : जब कश्मीर में सर्दी दस्तक देती है, तो सिर्फ ठंड… Read More