indian railway cancelled many festival special and special clone
indian railway : त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे रेल यात्रियों सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर रहा है. ये ट्रेनें देश के कई हिस्सों के लिए चलाई जा रही हैं. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुछ क्लोन ट्रेनें भी चलाई हैं. वहीं, भारतीय रेलवे ने तकनीकी कारणों के चलते 6 स्पेशल और 2 क्लोन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इस बात की जानकारी उत्तर रेलवे की ओर से दी गई है.
indian railway-भारतीय रेलवे ने लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई जा रही 04421 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन को 2, 5 और 7 नवंबर को कैंसिल कर दिया है. वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ जाने वाली गाड़ी नम्बर 04422 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 1, 4 और 6 नवंबर के लिए कैंसिल कर दी है.
Bullet train से अब आप जेवर से आगरा आप पहुंच सकेंगे बस 33 मिनट में
जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली गाड़ी संख्या 04401 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 2 और 5 नवंबर को रद्द रहेगी.जबकि माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली आाने वाली गाड़ी नम्बर 04402 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया है.
इन रूट्स पर 40 Clone Trains चलने से अब मिलेगी सिर्फ़ कन्फर्म टिकट
दिल्ली से बठिंडा जाने वाली गाड़ी नम्बर 04519 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर तक रद्द रहेगी. इसके अलावा बठिंडा से नई दिल्ली पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 04520 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से 8 नवंबर तक रद्द रहेगी.
Special trains : दिवाली और छठ में घर जाना हुआ आसान, रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, ये रही लिस्ट
भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ऑपरेशनल कारणों से पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 03293 क्लोन स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से रद्द कर दिया गया है. ठीत इसी तरह नई दिल्ली से राजेंद्र नगर जाने वाली गाड़ी संख्या 03294 क्लोन स्पेशल डेली भी 2 नवंबर से अगले आदेश तक रद्द रहेगी.
Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More
Jhansi City in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित झांसी एक… Read More
jain temple sonagiri datia मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक जैन तीर्थ क्षेत्र है. आइए… Read More
Shri Mahalakshmi Temple Jhansi : झांसी के महालक्ष्मी मंदिर का क्या है इतिहास? जानें मंदिर… Read More
Rani Mahal Jhansi History Fact Tour Guide : झांसी का रानी महल महारानी लक्ष्मीबाई के… Read More
Raja Gangadhar Rao ki Chatri : झांसी में स्थित गंगाधर राव की छत्री उनकी मृत्यु… Read More