jaane, dhanteras par dhaniya ke beej kharidana hota hai shubh
Dhanteras : धनतेरस का पर्व कार्तिक मास की त्रयोदशी को मनाया जाता है. दिवाली से पहले आने वाले इस पर्व में भगवान धनवंतरी, कुबैर की पूजा की जाती है. इस दिन यम दीप भी रात को जलाया जाता है. कहा जाता है कि धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना अक्षय फल देने वाला होता है. इस बार धनतेरस 13 नवंबर को मनाई जाएगी.
इस व्यापारी लोग भी अपनी दुकान और व्यापार की जगह में पूजा कर मां लक्ष्मी की अराधना करते हैं. (Dhanteras )पंडित दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली के अनुसार इस दिन कुछ खास चीजों को घर में खरीदकर लाना बहुत ही शुभ होता है. इन चीजों को खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
Dhanteras: धनतेरस के दिन इस समय न करें खरीदारी, अशुभ होने का रहता है डर
Dhanteras -धनतरेस के दिन घर मे झाड़ू खरीदकर लाएं एवं शुभ मुहूर्त में पूजन करें. इसके साथ ही रात में घर, दुकान और ऑफिस में दीप जलाने चाहिए. इस दिन लोग बर्तन, आभूषण आदि भी खरीदकर लाते हैं. इस दिन लोहा न खरीदें. इस दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार धातु के बर्तन एवं कलश ख़रीदकर लाएं.
Dhanteras : धनतेरस के दिन घर के इन जगहों की करें सफाई, नहीं होगी कभी धन की कमी
इस दिन घर, आफिस ,दुकान , प्रतिष्ठान को को साफ कर अच्छे से दीपक जलाना चाहिए.धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में सूखे धनिए के बीज खरीदकर घर मे रखने से परिवार में धन संपदा बढ़ती है. इस दिन सुबह सवेरे उठकर माता लक्ष्मी,कुबेर एवं धन्वन्तरि महाराज की पूजा करें.
Dhanteras : धनतेरस के दिन घर के इन जगहों की करें सफाई, नहीं होगी कभी धन की कमी
13 नवंबर को खरीदारी का शुभ मुहूर्त-
सुबह 5:59 से 10:06 बजे तक.
सुबह 11:08 से दोपहर 12:51 बजे तक.
Dhanteras : धनतेरस के दिन भूलकर भी न खरीदें ये वस्तुएं, माना जाता है अशुभ
दोपहर 3:38 मिनट से शाम 5:00 बजे तक
Ragi Cheela : नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है. ज़्यादातर घरों में… Read More
साल 2025 में चार दिन चलने वाले छठ पर्व का पहला दिन, जिसे नहाय खाय… Read More
सबरीमाला मंदिर भारत के केरल राज्य के पठानमथिट्टा जिले में स्थित एक अत्यंत पवित्र हिन्दू… Read More
Travelling on a budget often feels like a puzzle. You want to cover as much… Read More
नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि या शरद नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। यह… Read More