Police arrested foreigner lady for making nude videos on Laxman Jhula
ऋषिकेश. उत्तराखंड का फेमस तीर्थस्थान ऋषिकेश ( Rishikesh ) जो हिन्दू धर्म का एक पवित्र स्थल माना जाता है. ऋषिकेश ( Rishikesh ) से ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां एक विदेशी महिला को लक्ष्मण झूले ( Laxman Jhula ) पर न्यूड वीडियो बनाते हुए पाया गया. वीडियो बनाने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया गया. बता दें ऋषिकेश ( Rishikesh ) में गंगा नदी पर बना हुआ लक्ष्मण झूला ( Laxman Jhula ) हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है. ऋषिकेश ( Rishikesh ) का लक्ष्मण झूला ( Laxman Jhula ) अपनी बनावट के लिए काफी मशहूर है.
न्यूड वीडियो बनाने वाली महिला फ्रांस की बताई जा रही है. ये महिला फ्रांस की है जिसका नाम मैरी हेलेन बताया जा रहा है. 27 वर्षीय मैरी हेलेन के खिलाफ आसपास के रहने वाले लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस ने महिला को सशर्त जमानत रिहा कर दिया है.
Rishikesh Tour : ऋषिकेश जाएं तो इन 10 जगहों पर घूमना न करें Miss
लक्ष्मण झूले पर न्यूड वीडियो शूट करने वाली महिला जिस होटल में रुकी थी वहां पर उसने अश्लील फोटोशूट भी कराया. यही नही महिला ने अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किए . जिसके बाद महिला के इंस्टाग्राम के कुछ फॉलोवर्स ने ही पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. पुलिस को जानकारी मिलते ही महिला को गिरफ्तार कर लिया.
Rishikesh Travel Guide – फ्री में घूमिए ऋषिकेश, आने-जाने-खाने की यहां नो टेंशन!
पुलिस के सवाल करने पर महिला ने कहा कि उसे यहां की स्थानीय संस्कृति के बारे में किसी तरह की कोई भी जानकारी नहीं थी. उसे नहीं पता था कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का वीडियो शूट करना माना है. इसी के बाद महिला ने मौके पर पुलिस से अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगीं.
 
Ragi Cheela : नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है. ज़्यादातर घरों में… Read More
साल 2025 में चार दिन चलने वाले छठ पर्व का पहला दिन, जिसे नहाय खाय… Read More
सबरीमाला मंदिर भारत के केरल राज्य के पठानमथिट्टा जिले में स्थित एक अत्यंत पवित्र हिन्दू… Read More
Travelling on a budget often feels like a puzzle. You want to cover as much… Read More
नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि या शरद नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। यह… Read More