Punjab Mail : This 108 year old train will be benefited from the running of the track again from December 1, army soldiers and officers
Punjab Mail: कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे रेल सेवाएं बहाल होने की स्थिति में भारतीय रेलवे की 108 साल पुरानी पंजाब मेल 255 दिनों के बाद 1 दिसंबर 2020 से एक बार फिर पटरियों पर वापस लौट आई हैं. देश के करीब सात राज्यों को जोड़ने वाली यह ट्रेन बीते 22 मार्च से रेल सेवाएं निलंबित किए जाने के दिन बंद है.
यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 1 दिसंबर को शुरू हो गई है, जबकि पंजाब के फिरोजपुर कैंट जंक्शन से यह 3 दिसंबर से शुरू हुई थी. रेलवे की ओर से इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकटों की बुकिंग चालू है.
पंजाब में लंबे समय के बाद 1 दिसंबर से पंजाब मेल के शुरू होने के साथ ही अमृतसर से चलकर राजस्थान के अजमेर शरीफ जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस भी चलई जी रही है. देश के सबसे पुरानी ट्रेन पंजाब मेल के शुरू होने से आम यात्रियों के अलावा सेना के जवानों और अधिकारियों को विशेष फायदा होगा.
Jaisalmer War Museum में दिखाई जाती है लोंगेवाला की लड़ाई
इसका कारण यह है कि पंजाब के फिरोजपुर से लेकर देश की औद्योगिक नगरी मुंबई तक के बीच सेना की कई छावनियां हैं. पंजाब मेल के शुरू होने से इन छावनियों में काम करने वाले सेना के जवान और अधिकारियों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.
वृंदावन का निधिवन, जहां कन्हैया आज भी करते हैं लीला, ऐसा होता है नजारा
फिलहाल, फिरोजपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर एक दिसंबर से चलने वाली पंजाब मेल पहली रेलगाड़ी होगी. भारतीय रेल की यह ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर कैन्ट जंक्शन से शुरू होकर देश के सात राज्यों को आपस में जोड़ने का काम करती है. पंजाब में फिरोजपुर कैंट जंक्शन, कोट कपुरा जंक्शन, गंग्सर जीतू, भटिंडा जंक्शन, हरियाणा के जींद जंक्शन, रोहतक जंक्शन, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, दिल्ली के शकूरबस्ती, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन, आगरा कैन्ट, राजस्थान के धौलपुर, मध्य प्रदेश के मोरेना, ग्वालियर जंक्शन, दतिया, झांसी जंक्शन, ललितपुर, भोपाल जंक्शन, खंडवा जंक्शन और महाराष्ट्र भुसावल जंक्शन, जलगांव जंक्शन, नासिक रोड, कल्याण जंक्शन, दादर सेंट्रल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचती है.
उदयपुर में Vintage Car Museum का जरूर करें दौरा, पुरानी गाड़ियों का है म्यूजियम
भारतीय रेलवे के फिरोजपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, पंजाब मेल को दोबारा शुरू किए जाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन मुख्य रूप से मुंबई स्पेशल ट्रेन है, इसलिए इस ट्रेन के चलाए जाने पर फैसला मुंबई मंडल को ही करना था. फिलहाल, इस ट्रेन में आरक्षित श्रेणी के सवारी ही सफर कर सकेंगे. यात्रियों के लिए रिजर्वेशन काउंटर खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रेन पहले की ही तरह अपने निर्धारित समय पर चलाई जाएगी.
भारतीय रेलवे की इस ट्रेन की शुरुआत आज से करीब 108 साल पहले 1 जून 1912 से की गई थी. तब से लेकर लॉकडाउन के पहले तक यह बिना रुके सवारियों को ढो रही है. आरंभिक समय में यह बल्लार्ड पियर से पेशावर के बीच शुरू हुई थी. आजादी के बाद से अब तक फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए चलाई जा रही है. अब यह ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर मंडल रेलवे की पहली सबसे पुरानी ट्रेन बन गई है.
Tianjin City China : तिआनजिन उत्तरी चीन का एक प्रमुख शहर और प्रांत-स्तरीय नगरपालिका (Municipality)… Read More
Delhi University U special bus Service : दिल्ली सरकार ने 28 अगस्त 2025 को से… Read More
Vaishno Devi landslide : जम्मू और कश्मीर (J&K) के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो… Read More
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी में हुए भयंकर लैंडस्लाइड के कारण… Read More
Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से किराया बढ़ा दिया… Read More
भारत की राजधानी दिल्ली केवल राजनीति और आधुनिकता के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक… Read More