Thailand Travel Restrictions For Indians : थाइलैंड जाने वाले भारतीय यात्रियों के लिए कोई कोविड-संबंधी प्रतिबंध नहीं है...
Thailand Travel Restrictions For Indians : थाइलैंड बहुत खूबसूरत जगह है, जहां दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं. यहां के बीच सैलानियों को दीवाना बना देती कर देते हैं. थाइलैंड में टूरिस्टों के घूमने के लिए बहुत-सी जगहें हैं. लेकिन भारत से यहां जाने वाले सैलानियों के लिए नया यात्रा अपडेट सामने आया है. कोविड-19 के नये वैरिएंट के बाद दुनियाभर के कई देशों ने अपने कोविड-संबंधी प्रतिबंधों को अपडेट किया है और चीन से आने वाले यात्रियों और विजिटर्स के लिए कोविड-19 निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है.
भारत से लेकर अमेरिका तक ने चीन से आने वाले यात्रियों पर सख्त निगरानी से लेकर कोविड परीक्षण तक जरूरी किया है ताकि कोरोना के नये वैरिएंट को फैलने से रोका जा सकें. भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान और अन्य देशों ने भी चीन से आने वाले यात्रियों पर सख्त प्रतिबंध लगाये हैं.
थाइलैंड जाने वाले भारतीय यात्रियों के लिए कोई कोविड-संबंधी प्रतिबंध नहीं है. इस बात की जानकारी थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण (टीएटी) ने अपनी आधिकारिक प्रेस रिलीज में दी है. जिसमें कहा गया है कि भारत वापस आने वाले सभी यात्रियों से प्रस्थान के 72 घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर परीक्षण करने और एयर सुविधा वेबसाइट पर परिणाम अपलोड करने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में कोविड यात्रा नियमों को अपडेट किया है.
वहीं थाइलैंड उप प्रधान मंत्री और सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री ने कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को अब टीकाकरण प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है. भारत से आने वाले टूरिस्टों के लिए भी कोई प्रतिबंध नहीं है. यह नियम पिछले साल 1 अक्टूबर से ही लागू है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण का कहना है कि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वे किसी भी बदलाव की बारीकी से निगरानी करेंगे और कोविड-19 ( COVID-19) प्रोटोकॉल पर उपायों को अपडेट करते रहेंगे.
Delhi University U special bus Service : दिल्ली सरकार ने 28 अगस्त 2025 को से… Read More
Vaishno Devi landslide : जम्मू और कश्मीर (J&K) के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो… Read More
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी में हुए भयंकर लैंडस्लाइड के कारण… Read More
Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से किराया बढ़ा दिया… Read More
भारत की राजधानी दिल्ली केवल राजनीति और आधुनिकता के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक… Read More