Who is Seema Haider
Who is Seema Haider : इन दिनों एक नाम काफी मशहूर हो रहा है और उनका नाम है सीमा हैदर, वह पाकिस्तानी हैं और बिना वीजा के भारत में दाखिल हुई हैं. सीमा हैदर और सचिन ने बताया कि उन्होंने मार्च 2023 में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी, जहां वे एक हफ्ते तक होटल में रुके थे. इसके बाद सीमा पाकिस्तान लौट गईं क्योंकि वह भारत आना चाहती थीं लेकिन सचिन ने कहा था कि वह पहले अपने बच्चों को लाएं, फिर भारत आएं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. सीमा हैदर अपने प्यार को पाने के लिए अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत आ गई. सीमा हैदर एक पाकिस्तानी महिला हैं जिन्हें साल 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG खेलते समय ग्रेटर नोएडा के सचिन मीना से प्यार हो गया. दोनों का प्यार इतना बढ़ गया कि सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आ गईं.आज हम आपको बताएंगे सीमा ने क्यों पाकिस्तान से भारत आने के लिए नेपाल को चुना.
क्या है 1950 की भारत-नेपाल संधि || What is Indo-Nepal Treaty of 1950
नेपाल और भारत के बीच 31 जुलाई 1950 को काठमांडू में एक द्विपक्षीय संधि हुई थी. इस संधि पर नेपाल की ओर से प्रधानमंत्री मोहन शमशेर जंग बहादुर राणा और भारत की ओर से राजदूत चंद्रेश्वर नारायण सिंह ने हस्ताक्षर किए थे. दोनों देशों के बीच पुरातन काल से चले आ रहे घनिष्ठ संबंधों को देखते हुए मुक्त व्यापार, आवाजाही, रक्षा और विदेश नीति संबंधी समझौते हुए थे. इसमें अनुच्छेद-6 और 7 के अनुसार दोनों सरकारें एक देश के नागरिकों को दूसरे देश के क्षेत्रों में निवास, संपत्ति के स्वामित्व के मामले में समान विशेषाधिकार देने पर सहमत हुई थी. इस नियम के चलते नेपाल और भारत के नागरिकों को बगैर पासपोर्ट या वीजा के सीमा पार स्वतंत्र रूप से घूमने और रहने का अधिकार मिला है.
पाकिस्तान से भारत आने के लिए वीजा की जरूरत नहीं || Visa is not required to come to India from Pakistan
भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के कारण दोनों देशों के नागरिकों के बीच आना-जाना इतना आसान नहीं है और वीजा अनुमति भी आसानी से नहीं मिलती है. उधर, एक बार यदि कोई विदेशी नागरिक नेपाल में प्रवेश कर जाता है तो फिर भारत में प्रवेश करने में उसे कोई बाधा नहीं आती है. ऐसे में सीमा हैदर ने नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया क्योंकि 1950 की भारत-नेपाल शांति व मित्रता संधि के तहत दोनों देशों के बीच आवागमन के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती है. उल्लेखनीय है कि नेपाल पर्यटकों को 180 दिनों का वीजा देता है. भारत को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के नागरिकों को नेपाल जाने के लिए वीजा लेने की जरूरत होती है. इसी संधि का फायदा उठाकर सीमा हैदर ने भारत में प्रवेश किया.
कौन हैं सीमा हैदर || Who is Seema Haider?
सीमा हैदर का असली नाम सीमा गुलाम हैदर है. वह अपने प्यार के लिए अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पार करने के लिए फेमस हो गईं. कथित तौर पर उनका जन्म वर्ष 1996 में सिंध, पाकिस्तान में हुआ था और उनका धर्म इस्लाम है. वह एक विवाहित महिला है जिसके चार बच्चे भी हैं और उसकी एक बेटी और तीन बेटे हैं. पाकिस्तान से अपने प्यार को पाने के लिए अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर की शैक्षिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंधित कोई जानकारी नहीं है.
सीमा हैदर की शादी || seema haider marriage
खबरों के मुताबिक, सीमा की शादी साल 2016 में पाकिस्तान के गुलाम हैदर से हुई थी. जो कि एक प्रेम विवाह था. जिसमें सीमा हैदर ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर गुलाम हैदर से कोर्ट मैरिज की थी. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल उनके पति सऊदी अरब में काम करते हैं. इसके साथ ही सीमा के पहली शादी से चार बच्चे भी हैं.
सीमा की सचिन से मुलाकात कैसे हुई|| How did Seema meet Sachin?
पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत की सेक्रेटरी मीना की प्रेम कहानी हिंदी फिल्मों की कहानी से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात साल 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए हुई थी. इसके बाद समय के साथ धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं.
इसके बाद प्यार इस हद तक परवान चढ़ा कि सीमा हैदर ने अपने पति को छोड़कर अपने बच्चों के साथ अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत आने का फैसला किया। सीमा और सचिन की पहली मुलाकात मार्च 2023 में नेपाल में हुई थी. जिसके बाद सीमा ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना लिया और सचिन मीना से मंदिर में शादी कर ली और उसके साथ रहने लगी.
सीमा बिना वीजा के भारत में दाखिल हुई || seema entered india without visa
खबरों के मुताबिक, सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान में रह रही थीं. सीमा की मुलाकात भारत के सचिन मीना से ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया. जिसके बाद सीमा ने अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत आने का फैसला किया. इसके लिए उसने अपना घर बेच दिया और फिर अपने और बच्चों के लिए दुबई से नेपाल का वीजा लिया और नेपाल आ गई. यहां कथित तौर पर सचिन उसका इंतजार कर रहा था.
इसके बाद दोनों अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर नोएडा आ गए. जहां वह अपने घर से दूर सीमा हैदर के साथ रहने लगा. दोनों की प्रेम कहानी ने अधिकारियों का ध्यान तब खींचा जब सचिन मीना को हरियाणा जा रही बस में यात्रा करते समय रोका गया और पूछताछ के लिए नोएडा लाया गया। जिसके बाद उन्होंने बताया कि सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खैरपुर की रहने वाली है.
Jhansi Mein Ghumne ki 10 Jaghen: उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी में घूमने की… Read More
Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More
Jhansi City in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित झांसी एक… Read More
jain temple sonagiri datia मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक जैन तीर्थ क्षेत्र है. आइए… Read More
Shri Mahalakshmi Temple Jhansi : झांसी के महालक्ष्मी मंदिर का क्या है इतिहास? जानें मंदिर… Read More
Rani Mahal Jhansi History Fact Tour Guide : झांसी का रानी महल महारानी लक्ष्मीबाई के… Read More