गोवा के Ponda में Priol में ये गांव ( lata mangeshkar's village ) है. इस गांव को Mangueshi/Mangueshim के दूसरे नाम से भी जाना जाता है.
Lata Mangeshkar Village – गोवा के मंगेशी गांव ( Mangeshi Village in Goa ) से लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) और उनके परिवार का सीधा जुड़ाव है. गोवा के Ponda में Priol में ये गांव ( lata mangeshkar village ) है. इस गांव को Mangueshi/Mangueshim के दूसरे नाम से भी जाना जाता है. मैंने साल 2019 में इस गांव ( lata mangeshkar village ) की यात्रा की थी. गोवा यात्रा पूरा करके जब हम एयरपोर्ट लौट रहे थे, तब इस गांव होकर गए थे. इस गांव में हम मंगेशी मंदिर देखने के लिए गए थे. मंगेशी मंदिर से पहले रास्ते में एक पेड़ गिरा हुआ था, जिसे आसपास के लोग मिलकर हटा रहे थे. रात होने की वजह से मुझे बहुत दूर तक कुछ दिखा नहीं. हां, मंगेशी मंदिर का परिसर कमाल की खूबसूरती को लिए हुए था. ये मंदिर, उस गोवा से बिल्कुल उलट है जहां घूमने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं. इस मंदिर में हम बहुत देर तक बैठे और शांति का अहसास लिया.
प्राकृतिक वातावरण में पर्वतों के बीच है प्रभु श्री मंगेश का मंदिर. ये मंदिर Panaji-Ponda road पर है और यहां हर साल देशभर से लोग पहुंचते हैं. इसके अलावा, श्री शांतदुर्गा का मंदिर Kavale में, नवदुर्गा का मंदिर Madkai में स्थित है. गोवा के ये तीन मंदिर सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं.
श्री मंगेशी मंदिर का मूल स्थल Salcette तालुका में कुशस्थली या कोर्टालिम बताया जाता है. गोवा में बढ़ती पुर्तगाली मिशनरी गतिविधियों से बचने के लिए, गौड़ सारस्वत ब्राह्मण समुदाय मंदिरों और मूर्तियों की सुरक्षा के लिए डरा हुआ था, तब एक अमावस्या की रात में श्री शांतादुर्गा और श्री मंगेश की पूजा करने वाले परिवार, अपने घरों को छोड़कर, Zuari River को पार करके एक सुरक्षित इलाके में चले आए, जो तब मुस्लिम राजा आदिलशाह के अधीन था.
भगवान की मूर्ति कुछ वक्त तक, मंदिर के पुजारी के घर में ही रही. बाद में, इसे मौजूदा जगह स्थापित किया गया.
Ponda का क्षेत्र 16वीं शताब्दी में पुर्तगाली शासन के अधीन नहीं था और इसलिए पुर्तगालियों के उत्पीड़न से बचने की कोशिश कर रहे हिंदुओं का यह ठिकाना बना. Ponda के जंगल हिंदुओं के लिए बचाई गई मूर्तियों की स्थापना के लिए एकदम मुफीद जगह बने.
दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर का परिवार इसी गांव से संबंधित है. उनके पिता, दीनानाथ मंगेशकर का जन्म 1900 में इसी गांव में हुआ था. वह मंदिर के पुजारी परिवार के घर में जन्मे थे. उनकी मातृ भाषा कोंकणी थी. लता दीदी के पिता ब्राह्मण थे और उनकी माता गोवा के गोमांतक मराठा समुदाय से थी. परिवार पहले उपनाम हार्दिकर के साथ था, पिता दीनानाथ ने इसे बदलकर मंगेशकर कर दिया.
हवाई मार्ग से – मंगेशी, Dabolim Airport से 37.92 किलोमीटर दूर है. गोवा का Dabolim Airport, भारत के सभी शहरों और विदेशी हवाई मार्गों से भी कनेक्टेड है.
रेल मार्ग से – यहां से नजदीकी टाउन Ponda है. Ponda, Karmali Railway Station से 17 किलोमीटर की दूरी पर है.
Madgaon रेलवे स्टेशन से Ponda के लिए बस सर्विस है.
सड़क मार्ग से – स्थानीय बस सेवाएं प्राइवेट ऑपरेटरों द्वारा संचालित रहती हैं. Panjim के Kadamba Bus Stand से Ponda Bus Stand के लिए बस उपलब्ध रहती है.
Ragi Cheela : नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है. ज़्यादातर घरों में… Read More
साल 2025 में चार दिन चलने वाले छठ पर्व का पहला दिन, जिसे नहाय खाय… Read More
सबरीमाला मंदिर भारत के केरल राज्य के पठानमथिट्टा जिले में स्थित एक अत्यंत पवित्र हिन्दू… Read More
Travelling on a budget often feels like a puzzle. You want to cover as much… Read More
नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि या शरद नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। यह… Read More