Categories: Village Tour

Leh and Ladakh के गांव में गुजारिए 14 दिन, खर्च होगी सिर्फ आधी सैलरी!

3-4 दिन की ट्रैवलिंग का कॉन्सेप्ट लगभग देश के सभी हिस्से में है लेकिन क्या आप किसी जगह 14 दिन की यात्रा करने की कल्पना भी कर सकते हैं? Leh and Ladakh  की ऐसी ही अविश्वसनीय यात्रा का आयोजन किया जा ररहा है. ये यात्रा 13 रात और 14 दिन तक के लिए है. लद्दाख यात्रा का ये सफर चंडीगढ़ से श्रीनगर तक का है. लद्दाख के इस सफर के लिए अलग अलग बैच में पर्यटक जाएंगे.

बैच 1 – 1 जून से 14 जून तक

बैच 2- 29 जून से 12 जुलाई तक

बैच 3 – 14 जुलाई से 27 जुलाई

बैच 4 – 3 अगस्त से 16 अगस्त तक

हम आपको लेह-लद्दाख के इस अनोखे सफर के लिए यात्रा के कुछ पड़ाव के बारे में भी जानकारी देंगे.

दिन 1- हर यात्री इस दिन अपना सामान पैक कर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इस एयरपोर्ट पर ट्रैवल एजेंसी का प्रतिनिधि आपका स्वागत करेगा. यहां से रात भर रहने के लिए आपको मनाली पहुंचाया जाएगा.

दिन 2- मनाली से जिस्पा / सरचू || Day 2- Manali to Jispa/Sarchu

की यात्रा होगी. ये ब्रेकफास्ट के बाद शुरू होगी. शक्तिशाली हिमालय की तरफ आप यात्रा शुरू करेंगे. जिस्पा की तरफ बढ़ती ये यात्रा रोहतांग-ला और केलॉन्ग से होकर गुजरेगी. आप हालांकि कुछ देर के लिए रोहतांग पास रुकना पसंद कर सकते हैं. बाद में आप जिस्पा / सरचू पहुंचेंगे.

दिन 3- जिस्पा / सरचू से लेह || Day 3- Jispa/Sarchu to Leh

नाश्ते के बाद सुबह सुबह लेह के लिए यात्रा शुरू होगी. आप रास्ते में बारलांचा ला, चंद्रताल झील, तांगलांगला, मूर प्लानों और अप्शी के सुंदर दृश्य देखेंगे. आप रात लेह में ही गुजारेंगे.

दिन 4- दिनभर लेह में साइटसीइंग || Day 4- Day Sightseeing in Leh

ये सफर ब्रेकफास्ट के बाद शुरू होगा और शाम में आप लेह पैलेस, हॉल ऑफ फेम और शांति स्तूप व थिक्से मठ की यात्रा भी करेंगे. रात आप लेह में ही गुजारेंगे.

दिन 5- लेह-नुब्रा || Day 5- Leh-Nubra

नाश्ते के बाद विश्व के सबसे ऊंचे मोटरबाइक सड़क खारदुंगला पास की तरफ हम बढ़ेंगे. यात्रा का बाकी शेड्यूल आप https://www.facebook.com/destinesiathetravel/ पर जान सकते हैं.

इस यात्रा में शामिल हैं || This trip includes:

ट्रिपल शेयरिंग पर होटल और कैंप में आवास.
हाउसबोट में 1 रात.
नाश्ता | दोपहर का खाना | डिनर. निजी टेंपो
ट्रैवेलर द्वारा साइटसीइंग. डबल हंप ऊंट सवारी.
गुलमर्ग में गोंडोला केबल कार
शिकारा राइड
डीजे और बोनफायर
छूट के साथ प्रति व्यक्ति – 30000 – / – (सीमित ऑफर) . अधिक जानकारी के लिए 9582559286/8076212883. वॉट्सएप- 8076212883

फेसबुक-

Recent Posts

Basant Panchami 2026 : सरस्वती पूजा की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री और महत्व

Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More

24 hours ago

Jhansi City in Uttar Pradesh : झांसी शहर में कहां कहां घूमें? कितना होता है खर्च? पूरी जानकारी

Jhansi City in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित झांसी एक… Read More

2 days ago

Jain Temple Sonagiri Datia : मध्य प्रदेश के पवित्र जैन तीर्थ स्थल की सम्पूर्ण जानकारी

jain temple sonagiri datia मध्य प्रदेश में स्थित एक ऐतिहासिक जैन तीर्थ क्षेत्र है. आइए… Read More

3 days ago

Shri Mahalakshmi Temple Jhansi : रानी लक्ष्मीबाई से जुड़ी आस्था की विरासत

Shri Mahalakshmi Temple Jhansi : झांसी के महालक्ष्मी मंदिर का क्या है इतिहास? जानें मंदिर… Read More

5 days ago

Rani Mahal Jhansi History Fact Tour Guide : वीरांगना लक्ष्मीबाई का शाही महल, जहां इतिहास आज भी सांस लेता है

Rani Mahal Jhansi History Fact Tour Guide : झांसी का रानी महल महारानी लक्ष्मीबाई के… Read More

1 week ago

Raja Gangadhar Rao ki Chatri, Jhansi: इतिहास, घूमने का सही समय और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

Raja Gangadhar Rao ki Chatri : झांसी में स्थित गंगाधर राव की छत्री उनकी मृत्यु… Read More

1 week ago