Famous places to visit in Maldives
Famous places to visit in Maldives : मालदीव हिंद महासागर में स्थित द्वीपों का एक समूह है. ये द्वीप अपनी प्राकृतिक सुंदरता और क्रिस्टल-साफ़ पानी के लिए दुनिया भर में फेमस हैं. सफेद रेतीले समुद्र तट और नीला पानी हर साल लाखों लोगों को इन शांत द्वीपों की ओर खींचता है. यह शानदार जगह फोटोग्राफरों का एक फेमस अड्डा है जो द्वीपों की बेजोड़ प्राकृतिक सुंदरता को कैद करना पसंद करते हैं. हम अपने इस आर्टिकल आपको मालदीव में घूमने की जगहों से लेकर लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली खूबसूरत एक्टिविटी के बारे में बताएंगे …
मालदीव दक्षिण एशिया में स्थित एक खूबसूरत एवं छोटा सा देश है. मालदीव में तकरीबन 100 से भी अधिक छोटे-छोटे आइलड देखे जा सकते हैं. आपको बता दें कि मालदीव में घूमने के और खूबसूरत एक्टिविटी करने के कई सारी जगह हैं. लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम मालदीव में स्थित कुछ ऐसे पर्यटन स्थल एवं वहां पर की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें लोगों द्वारा अधिक पसंद किया जाता है.
माले सिटी में कई ऐसी आकर्षक जगह स्थित है जिन्हें लोग देख इसके ओर खींचे चले आते हैं. यहां पर जाने के उपरांत आप कई रंग-बिरंगे खूबसूरत इमारत हरा-भरा पेड़-पौधों से घिरा वातावरण नीले पानी वाला समुंद्र तट जैसी कई खूबसूरत बीचे देख सकते हैं.
वर्तमान समय में मालदीव अपनी खूबसूरती के कारण अपनी ओर कपल्स को काफी अधिक मात्रा में आकर्षित करता है, जिसकी वजह से मालदीव को हनीमून प्लेस के रूप में भी जाना जाता है. यहां पर एक आर्टिफिशियल समुद्र तट भी देखा जा सकता है, जहां पर पर्यटक लोग स्विमिंग और बोर्डिंग जैसी कई मनोरंजक वाटर एक्टिविटी कर सकते हैं. यहां पर एक काफी पुरानी मंदिर भी है जिसकी वास्तुकला अपने आप में ही काफी आकर्षक दिखती हैं.
बनाना रीफ मालदीव की प्राचीन चट्टानों में भी इसकी पहचान की जाती है। बनना रीफ काफी लोकप्रिय ड्राइविंग स्पॉट के रूप में भी जाना जाता है. यह जगह बनाना रीफ, स्कूवा ड्राइविंग के लिए मालदीव की एक आकर्षक जगहों में से मानी जाती है। बनाना रीफ में ड्राइविंग की सीमा पानी में 5 मीटर से शुरू होकर 30 मीटर तक जाती है.
मालदीव में तकरीबन 100 से भी अधिक आइलैंड स्थित है, जिनमें से यह माफुशी दीप भी शामिल है. मालदीव में स्थित यह माफुशी दीप पर्यटकों के बीच काफी फेमस हैं. पर्यटक इस माफुशी दीप को पहली पसंद के रूप में अपना आते हैं.
इस माफुशी दीप को पहली पसंद पर्यटकों द्वारा बनने का कारण इस दीप की खूबसूरती और यहां की सुविधा है. जैसे कि आपको मालूम ही है कि मालदीव महंगे देशों में सुकुमार हैं, जिसकी वजह से मालदीव में घूमना-फिरना, खाना एवं रहना काफी महंगा होता है. जबकि यह माफुशी दीप जो कि मालदीव में स्थित है यहां पर आपको आपके बजट के अनुसार सभी सुविधा अच्छी वाली मिल जाती है.
नेशनल म्यूजियम मालदीव का एक काफी पौराणिक इमारत है, जहां पर कई खूबसूरत कलाकृतियां बौद्ध और इस्लामी युग से लेकर शाही का बड़ा कलेक्शन खा जा सकता है. इस नेशनल म्यूजियम में पुराने समय के राजा रानियों के विभिन्न आभूषणों और कपड़ों से लेकर उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले हथियार, कवच सब कुछ यहां पर देखने को मिल जाता है.
यह नेशनल म्यूजियम इतिहास प्रेमी को काफी अधिक पसंद आता है.अगर आप भी इतिहास प्रेमी है तो आप मालदेव का ट्रिप के दौरान इस नेशनल म्यूजियम को विजिट कर सकते हैं, यकीनन आपको यह नेशनल म्यूजियम पसंद आएगा.
ग्रैंड फ्राइडे मस्जिद मालदीव में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है. इस मस्जिद में एक साथ तकरीबन 5000 से भी अधिक लोग नमाज पढ़ सकते हैं, यही वजह है कि इस ग्रैंड फ्राइडे मस्जिद को मालदीव का सबसे बड़ी मस्जिद के रूप में भी जाना जाता है. इस मस्जिद के बारे में बताया जाता है कि यह मस्जिद पूरी तरह से सफेद संगमरमर से बना हुआ है जिसके मुख्य चौक के ऊपरी हिस्से पर विशाल स्वर्ण गुबंद भी देखा जा सकता है.
चाइना मालदीव फ्रेंडशिप ब्रिज को सिनामाले ब्रिज के रूप में भी जाना जाता है.यह ब्रिज माले शहर को हुलहुले दीप से जोड़ता है. इस परियोजना की शुरुआत 2014 में की गई थी, जो कि 2018 में पूरी हुई. इस पुल का निर्माण चीन और मालदीव के बीच के बंधन को और भी मजबूती देने के मकसद से बनाया गया है.
यह ब्रिज तकरीबन 6 लेन का है, जिस पर साईकिल, पैदल और गाड़ियों के लिए चलने के लिए लेन बना हुआ है. यह ब्रिज देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है जिसकी, वजह से यहां पर लोग घूमने भी काफी अधिक मात्रा में जाया करते हैं.
मालदीव घूमने जाने के दौरान आप यहां पर कई अच्छी जगह स्थित है, जहां मनोरंजन के साथ-साथ आप कई सारी एक्टिविटी का भी मजा उठा सकते हैं. उनमें से ही एक यहां पर नाईट फिटिंग का आयोजन किया जाता है जिसके दौरान लोगों को एक नाव किराए पर लेना होता है.
नाइट फिशिंग शाम में 5:30 बजे से आयोजित होता है जिसमें आपको एक लिमिट समय के लिए नाव दिया जाता है जिसकी सहायता से आप फिशिंग करने जा सकते हैं. आपको अगर फिशिंग करना पसंद नहीं है तो आप नाव लेकर नाव चलाने का लुफ्त उठा सकते हैं. यह एक्टिविटी मालदीव में लोग बहुत ही शौक से करते हैं. लोगों द्वारा इस एक्टिविटी को काफी पसंद किया जाता है.
मालदीव में स्थित वाटर विला अपने आप में ही एक प्राकृतिक का काफी खूबसूरत एवं अलग अनुभव प्रदान करने वाला एक कृत्रिम विला है. मालदीव के इस वॉटर विला में रहने के लिए आपको काफी अच्छा खासा बजट आपके पास होना चाहिए, लेकिन इस विला में रुकने के दौरान आप स्विमिंग पूल, वाटर एक्टिविटी के अलग-अलग गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं. यह विला एवं यहां पर रहने का एक अलग ही अनुभव एवं रोमांच होता है, जो पर्यटकों को काफी पसंद आता है.
मालदीव घूमने जाने के बारे में बात करें तो वैसे तो आप यहां पर अपनी सुविधा के अनुसार पूरे साल में जब भी चाहे तब मालदीव घूमने जा सकते हैं. मालदीव घूमने अधिकतर पर्यटक दिसंबर से मार्च के बीच जाया करते हैं, यही समय यहां पर जाने का अनुकूल समय भी होता है.
लेकिन इस समय पर्यटकों की मालदीव में काफी अधिक संख्या देखी जाती है जिसकी वजह से यहां पर रहने, घूमने-फिरने और खाने-पीने की वस्तुएं महंगी दरों पर मिलती है. इसलिए अगर मालदीव में जाने का अच्छा समय के बारे में बात करें तो अक्टूबर से दिसंबर महीना को आप अपना सकते हैं, क्योंकि यह समय भी मालदेव घूमने का एक अनुकूल समय होता है. इस समय मालदीव घूमने पर्यटक जाते हैं पर उनकी संख्या काफी अधिक नहीं होती है जिसकी वजह से आपको वहां पर घूमने का काफी अच्छा अनुभव मिल सकता है.
कोई भी व्यक्ति अगर मालदीव घूमने जाना चाहता है तो उसके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने ही चाहिए जैसे कि उस व्यक्ति का पासपोर्ट, फोटो, मालदीव की टिकट और मालदीव का वीजा जिसे बनाने में कम से कम 2 महीना का समय आसानी से लग जाता है. इसके अलावा भी आप अपने साथ अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट मालदीव ट्रीप पर ले जा सकते हैं.
Maldives में हनीमून पर आपने यह 11 चीजें नहीं की तो आपका जाना हो गया बेकार
हवाई मार्ग से कैसे पहुंचे: उत्तरी माले एटोल में हुलहुले द्वीप पर स्थित वेलाना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मालदीव के लिए एकमात्र हवाई मार्ग है. हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें आती हैं, इसलिए यहां यात्रा करना सभी पर्यटकों के लिए आसान होगा.
जलमार्ग से कैसे पहुंचे: आप दुनिया के विभिन्न हिस्सों से यात्रा करने वाले क्रूज के माध्यम से भी मालदीव पहुंच सकते हैं. जलमार्ग से कम समय में मालदीव पहुंचने के लिए आप मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से यहां की यात्रा कर सकते हैं.
मालदीव में घूमने के लिए कई जगहें हैं जिन्हें आपको द्वीपों की यात्रा के दौरान अवश्य देखना चाहिए. यहां मालदीव में घूमने के लिए शीर्ष स्थानों और करने लायक चीजों की एक सूची दी गई है, जो आपको यात्रा कार्यक्रम की पूरी तरह से योजना बनाने में मदद करेगी.
क्या मालदीव घूमने लायक है?
मालदीव नीलमणि नीले पानी और हरे द्वीपों वाला एक खूबसूरत देश है. द्वीपों की प्राकृतिक सुंदरता निश्चित रूप से उन्हें देखने लायक बनाती है.
मालदीव में क्या है खास?
मालदीव में दुनिया के कुछ सबसे शानदार समुद्र तट हैं. क्रिस्टल साफ पानी वाले हरे-भरे द्वीप उन लोगों के लिए एक आदर्श स्थान हैं जो तुरंत आराम की छुट्टी की तलाश में हैं.
मालदीव के लिए कितने दिन पर्याप्त हैं?
मालदीव के व्यापक दौरे के लिए 4-5 दिनों का यात्रा कार्यक्रम पर्याप्त है.
Datia Railway Station : दतिया रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है.… Read More
Siddheshwar Temple Jhansi सिद्धेश्वर मंदिर झांसी बुंदेलखंड का एक प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर है. आइए… Read More
Virangana Lakshmibai Jhansi Junction VGLJ Railway Station : झांसी के रेलवे स्टेशन की पूरी जानकारी… Read More
Republic Day 2026 : 77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य शक्ति… Read More
Jhansi Mein Ghumne ki 10 Jaghen: उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी में घूमने की… Read More
Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More