Hot water
Hot water : सर्दियां न केवल आराम लेकर आती हैं, बल्कि कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी लेकर आती हैं. सर्दियों में हड्डियों में दर्द बढ़ जाता है और सुबह उठते ही अकड़न होने लगती है. इसके अलावा ठंडी हवा त्वचा के साथ digestive system को भी प्रभावित करती है क्योंकि इससे बल्ड सर्कुलेशन कम हो जाता है और फिर शरीर के इन सभी कार्यों पर असर पड़ता है. सर्दियों में इन समस्याओं से बचने के लिए रोज सुबह खाली पेट गर्म पानी पीना कई तरह से फायदेमंद हो सकता है.
सर्दियों में hot water पीने के कई फायदे हैं. पहला फायदा यह है कि इससे बल्ड सर्कुलेशन तेज होता है. दरअसल, सर्दियों की सुबह ठंड के कारण बल्ड सर्कुलेशन की गति धीमी होती है. ऐसे में जब आप सुबह उठकर गर्म पानी पीते हैं तो बल्ड सर्कुलेशन तेज होता है और फिर शरीर गर्म होता है.
सर्दियों की सुबह उठकर गर्म पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है. जब आप इस समय पानी पीते हैं तो गर्म पानी शरीर में जमा गंदगी को धो देता है, जिससे शरीर डिटॉक्स होता है. इससे पेट साफ होता है, खून साफ होता है और इसका असर पूरे शरीर में दिखाई देता है.
सर्दियों में सुबह उठते ही शरीर में सुस्ती और जकड़न होती है, ऐसा ब्लड सर्कुलेशन धीमा होने की वजह से होता है. इसलिए जब आप गर्म पानी पीते हैं, तो सुस्ती और जकड़न कम हो जाती है और व्यक्ति सुबह पूरी तरह ऊर्जावान और तरोताजा महसूस करता है.
सर्दियों की सुबह गर्म पानी पीने से आपको त्वचा संबंधी समस्याएं भी नहीं होंगी, जैसे गर्म पानी पीने से तुरंत ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और फिर शरीर डिटॉक्स हो जाता है, जिससे चमकती त्वचा पाने में मदद मिलती है. इस तरह सर्दियों में गर्म पानी पीना फायदेमंद होता है. सुबह उठने के बाद आपको सबसे पहले यही करना चाहिए.
जिन लोगों को साइनसाइटिस की समस्या होती है, सर्दियों में नाक बंद होने और सिर दर्द की समस्या कई दिनों तक बनी रहती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुबह एक गिलास गर्म पानी पीने से साइनसाइटिस के लक्षण प्रभावी रूप से कम होते हैं और जल्दी आराम मिलता है.
Ragi Cheela : नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है. ज़्यादातर घरों में… Read More
साल 2025 में चार दिन चलने वाले छठ पर्व का पहला दिन, जिसे नहाय खाय… Read More
सबरीमाला मंदिर भारत के केरल राज्य के पठानमथिट्टा जिले में स्थित एक अत्यंत पवित्र हिन्दू… Read More
Travelling on a budget often feels like a puzzle. You want to cover as much… Read More
नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि या शरद नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। यह… Read More