Friday, March 29, 2024
Food TravelTeerth Yatra

Chhath Puja 2022 : छठ पूजा के दूसरे दिन बनाया जाता है गुड़ का खीर, जानें बनाने की विधि

Chhath Puja 2022  : आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू हो गया है. छठ के अगले दिन खरना होता है. जिसमें दूध और गुड़ से खास तरह की खीर बनाकर तैयार की जाती है. इस खीर को रसिया कहते हैं. जिसे बनाने के लिए आम की लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे का प्रयोग किया जाता है.

कई बार महिलाएं ये शिकायत करती हैं कि खरना की ये खीर उनसे स्वादिष्ट नहीं बनती. अगर आपकी भी यही शिकायत है तो आइए जान लेते हैं गुड़ की खीर बनाने का आसान और सही तरीका.

खरना के लिए गुड़ की खीर का प्रसाद बनाने के लिए सामग्री|| Ingredients for making Jaggery Kheer Prasad for Kharna

-चावल- 500 ग्राम
-गुड़- 150 ग्राम
-दूध- 2 लीटर

Chhath Mahaparv 2022  : छठ त्यौहार मनाने के पीछे ये है पौराणिक कथा

खरना का प्रसाद गुड़ की खीर बनाने का ये तरीका || This method of making Kharna’s Prasad Jaggery Kheer

खरना की पूजा में चढ़ाने वाले खीर का प्रसाद बनाने के लिए सबसे पहले दूध गर्म करके उसमें लगभग एक गिलास पानी मिला दें. जब तक यह हल्का गर्म होता है तब तक चावल को पानी से अच्छे से धोकर साफ कर लें. अब इस चावल को दूघ में डालकर चावल को धीमी आंच पर अच्छे से पकने दें.

Chhath Puja 2022 : इन 7 चीजों के बिना अधूरी रह जाएगी आपकी छठ पूजा

वहीं बीच-बीच में कलछी चलाते हुए चावल को अच्छे से पकाएं. जब चावल अच्छे से पक जाएं तो इसे गैसे या चूल्हे से उतार कर साइड में रख दें. फिर ठंडा होने के बाद इसमें गुड़ को तोड़कर खीर में डाल दें और चम्मच की मदद से अच्छे से मिलाएं.आपका खरना का प्रसाद बनकर तैयार है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!