khukhadi-most-expensive-vegetable-of-country-its-price-1200-rs-per-kg
भारत की बेशकीमती सब्जी खुखड़ी (Khukhadi) जिसकी कीमत है 1200 रुपए प्रति किलो. ये लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है इसीलिए बाजार में आते-आते यह सब्जी हाथों-हाथ बिक जाती है. ये सब्जी साल में 2 महीने ही बिकती है. खुखड़ी (Khukhadi) की सब्जी ज्यादार सिर्फ सावन के महीने में बिकती है.
ऐसा बताया जाता है कि सावन के पवित्र महीने में झारखंड की एक बड़ी आबादी चिकन और मटन खाना एक माह के लिए बंद कर देती है तो इसकी सब खुखड़ी (Khukhadi) की सब्जी ही खाते हैं. और आपको ये देश के सिर्फ दो ही राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ में खाने को मिलेगी. खुखड़ी (Khukhadi) की सब्जी में प्रोटीन अत्यधिक मात्रा में मिलता है. इस बेहद कीमती सब्जी को छत्तीसगढ़ में खुखड़ी (Khukhadi) और वहीं झारखंड में इसे रुगड़ा के नाम से जानते हैं.
कहां है महाभारत काल का लाक्षागृह, जहां दुर्योधन-शकुनी ने रची थी पांडवों को मारने की साजिश
इसकी खास बात ये है की खुखड़ी (Khukhadi) को दो दिन के अंदर ही पकाकर खाना होता है, नहीं तो ये सड़ जाती है। खुखड़ी (Khukhadi) की सब्जी मशरूम की ही एक प्रजाति है, जो सिर्फ जंगलों में ही पाई जाती है. ये सफेद रंग का होता है. जो कि जंगल में अपने आप ही उगता है. यही कारण है कि ये इतना महंगा होता है. वैसे तो इस सब्जी की कई प्रजातियां और किस्में होती हैं लेकिन मुख्य तौर पर भुड़ू यानी दीमक द्वारा बनाए जाने वाली खुखड़ी बड़ी महंगी होती है. इसीलिए इसकी मांग भी काफी ज्यादा होती है. इस सब्जी की कुछ-कुछ प्रजातियों की कीमत तो लाखों तक पहुंचती है.
Murudeshwar Temple History : जानें रावण क्यों नहीं हो सका अमर, मुरुदेश्वर मंदिर से जुड़ा इतिहास
आमतौर पर खुखड़ी की सब्जी इम्युनिटी बढ़ाती है. इसे औषधीय के रूप में भी प्रयोग किया जाता है. कई दवाओं को बनाने में भी उपयोग होता है. खुखड़ी की सब्जी मुख्य रूप से ह्रदय रोग, कैंसर, किडनी, डायबिटीज, खून की बीमारी के लिए वरदान माना जाता है.
Ragi Cheela : नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है. ज़्यादातर घरों में… Read More
साल 2025 में चार दिन चलने वाले छठ पर्व का पहला दिन, जिसे नहाय खाय… Read More
सबरीमाला मंदिर भारत के केरल राज्य के पठानमथिट्टा जिले में स्थित एक अत्यंत पवित्र हिन्दू… Read More
Travelling on a budget often feels like a puzzle. You want to cover as much… Read More
नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि या शरद नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। यह… Read More