Food Travel

सोयाबीन ऑयल vs सनफ्लावर ऑयल: आपके दिल के लिए कौन सा है ज्यादा हेल्दी?

सुपरमार्केट में कभी आप भी दो बोतलों के बीच उलझे होंगे — एक हाथ में सोयाबीन ऑयल, दूसरे में सनफ्लावर ऑयल। दोनों पर लिखा होता है “Heart-Healthy”, दोनों को अच्छा बताया जाता है, और दोनों के अपने समर्थक और आलोचक हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि — न तो कोई तेल दुश्मन है, न कोई चमत्कार। फर्क इस बात से पड़ता है कि आप उसे कैसे इस्तेमाल करते हैं, कितनी मात्रा में लेते हैं, और आपका पूरा डाइट पैटर्न कैसा है। आइए समझते हैं, सोशल मीडिया की नहीं, साइंस की भाषा में।

  1. न्यूट्रिशन शोडाउन: बोतल में क्या है || The nutrition showdown: what’s in your bottle

दोनों तेलों में सैचुरेटेड फैट कम और अनसैचुरेटेड फैट ज्यादा होता है — वही फैट जो आपके दिल के लिए फायदेमंद माना जाता है। Soybean oil में होता है polyunsaturated fat, खासकर omega-6 और थोड़ा omega-3, जो LDL (bad cholesterol) को घटाने में मदद कर सकता है। Sunflower oil में होता है Vitamin E, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है और स्किन व इम्यून सिस्टम को सपोर्ट करता है। फर्क सिर्फ इतना है कि इन दोनों में कौन-सा फैट कितना है और आप उसे कितनी गर्मी पर इस्तेमाल करते हैं।

  1. जब ज़्यादा ओमेगा-6 बन जाए मुसीबत || When too much omega-6 can backfire

आज के डाइट में omega-6 फैटी एसिड बहुत ज्यादा हो गया है — खासकर पैक्ड फूड्स और फ्राईड स्नैक्स में। अगर omega-3 (जैसे मछली, अलसी के बीज, अखरोट) के साथ बैलेंस न हो, तो यह inflammation (सूजन) बढ़ा सकता है। Soybean oil: इसमें थोड़ा omega-3 भी होता है, जिससे बैलेंस बना रहता है। Regular sunflower oil: इसमें omega-6 बहुत ज्यादा और omega-3 लगभग नहीं के बराबर होता है। Pro tip: अगर आप sunflower oil ही यूज़ करना चाहते हैं, तो high-oleic sunflower oil लें — इसमें monounsaturated fat (olive oil जैसा) ज्यादा होता है और यह कुकिंग के लिए ज्यादा स्थिर है।

  1. जब तेल ज्यादा गर्म हो जाए

सबसे आम गलती — हल्के तेल को डीप फ्राई के लिए यूज़ करना। Regular sunflower oil को ज्यादा गर्म करने पर यह toxic aldehydes बना सकता है, जो oxidative stress और chronic diseases से जुड़े हैं। Soybean oil भी बहुत ज्यादा गर्म होने पर अपने अच्छे फैट खो देता है। अगर फ्राई करना ही है, तो refined या high-oleic oil चुनें और मध्यम आंच पर पकाएं और सबसे ज़रूरी — तेल को दोबारा इस्तेमाल न करें।

  1. सोयाबीन ऑयल और मेटाबॉलिज्म: मिश्रित नतीजे || Soybean Oil and Metabolism: Mixed Results

कुछ एनिमल स्टडीज़ में पाया गया कि बहुत ज्यादा सोयाबीन ऑयल लेने से फैट स्टोरेज और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ सकता है। लेकिन इंसानों पर हुई रिसर्च बताती है कि मॉडरेट मात्रा में इसका सेवन LDL को कम और हार्ट हेल्थ को बेहतर कर सकता है।
यानी बात मात्रा की है — ‘डोज और कॉन्टेक्स्ट’ सबसे अहम हैं।

  1. फाइनल वर्डिक्ट: बैलेंस ही है असली हेल्थ || Final Verdict: Balance is the real health
UseBest PickWhy
हर रोज़ की सब्ज़ी या sautéingSoybean oilबैलेंस्ड फैट, हल्का स्वाद, बजट फ्रेंडली
Deep FryingHigh-oleic sunflower oilज्यादा स्थिर, गर्मी में कम नुकसान
Salad या ठंडे उपयोगदोनों (मॉडरेट मात्रा में)एंटीऑक्सिडेंट और गुड फैट दोनों
Omega-3 बैलेंस के लिएSoybean oilथोड़ा ALA (omega-3) होने से फायदा

तेल नहीं, तरीका मायने रखता है
किसी एक तेल से चमत्कार नहीं होगा —लेकिन सही तेल, सही मात्रा और सही पकाने का तरीका अपनाकर आप अपने दिल को जरूर मजबूत बना सकते हैं।

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!