Himalayan Tour

Galwan Valley : LAC की Galwan Valley का कैसे पड़ा नाम ? क्या है गुलाम रसूल गलवान से रिश्ता ?

Galwan Valley: भारत में लद्दाख की सीमा के उत्तरी छोर पर स्थित गलवान वैली (Galwan Valley) सुर्खियों में है. Galwan Valley को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ी है. लोग जानना चाहते हैं कि Galwan Valley जगह है कैसी? Galwan Valley का तापमान कैसा रहता है? Galwan Valley पर लोग रहते कैसे होंगे? आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं इस जगह के बारे में कुछ अहम बातें, जिन्हें जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है.

 

गलवान नदी की यह घाटी लद्दाख और अक्साई-चिन के बीच, एलएसी के नजदीक स्थित है. लेह से यह घाटी भारत की तरफ लद्दाख से लेकर चीन के दक्षिणी शिनजियांग तक फैली है. गलवान नदी की ये घाटी दिल्ली से करीब 1156 किलोमीटर दूर है, जबकि लेह से इस घाटी का DISTANCE 219 किलोमीटर का है. यह क्षेत्र भारत के लिए सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण हैं. इसके नजदीक से ही एक रास्ता सियाचिन की तरफ जाता है. इस घाटी के एक तरफ पाकिस्तानी की सरहद है तो दूसरी तरफ चीन की. चारों तरफ बर्फीली वादियों से घिरी Galwan Valley में ही श्योक और गलवान नदियों का मिलन होता है।

इस खूबसूरत घाटी का नाम गलवान कैसे पड़ा ( How Galwan Valley Gets Their Name )

इसको लेकर भी इतिहास के पन्नों में कई किस्से पढ़ने को मिलते है. इस घाटी का नाम लद्दाख के रहने वाले चरवाहे गुलाम रसूल गलवान के नाम पर रखा गया. यह एक ऐतिहासिक घटना थी जब किसी नदी या घाटी का नाम उसकी तलाश करने वाले एक चरवाहे के नाम पर रखा गया.

भारत-चीन सीमा पर मौजूद इस घाटी का इतिहास देखें तो पता चलता है कि गलवान समुदाय और सर्वेंटस ऑफ साहिब किताब के लेखक गुलाम रसूल गलवान इसके असली नायक हैं. उन्होंने ही ब्रिटिश काल के दौरान वर्ष 1899 में सीमा पर मौजूद नदी के स्रोत का पता लगाया था. 1899 में, वह ब्रिटिश एक्सपीडिशन टीम का हिस्सा थे और Chang Chenmo valley के उत्तर में, एक्सप्लोर की गतिविधि में जुटे थे.

नदी के स्रोत का पता लगाने वाले दल का नेतृत्व गुलाम रसूल गलवान ने किया था  इसलिए नदी और उसकी घाटी को गलवान बोला जाता है. वह उस दल का हिस्सा थे, जो चांग छेन्मो घाटी के उत्तर में स्थित इलाकों का पता लगाने के लिए तैनात किया गया था. हालांकि मौजूदा समय में लेह के चंस्पा योरतुंग सर्कुलर रोड पर गुलाम रसूल के पूर्वजों का घर है. उनके नाम पर यहां गलवान गेस्ट हॉउस भी है. अभी यहां उनकी चौथी पीढ़ी के कुछ सदस्य रहते हैं

Galwan Valley में कैसा रहता है तापमान

यह वो इलाका है जहां दिल्ली की भीषण गर्मी के मौसम में भी तापमान शून्य या उससे नीचे रहता है. दिसंबर-जनवरी के महीनों में गलवान घाटी का तापमान -20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. गला देने वाली ठंड में भी जवान सीमा की सुरक्षा में यहां तैनात रहते हैं. इस सीमा की सुरक्षा का जिम्मा ITBP (भारत-तिब्बत सीमा बल) के जिम्मे है. सीमा पर तैनाती के दौरान उन्हें बर्फीले तूफान और हिमस्खलन का सामना भी करना पड़ता है.

दुनिया के सबसे मुश्किल युद्ध क्षेत्र में तैनात रहने वाले इन भारतीय जवानों को खास तकनीक से बनी किट दी जाती है, जिसकी मदद से वो खुद को इस जानलेवा मौसम में भी जीवित रखते हैं. गलवान घाटी और लद्दाख के शहरी इलाकों के तापमान में जमीन-आसमान का अंतर पाया जाता है. जब गलवान में पारा शून्य से नीचे रहता है, वहीं लद्दाख के शहरी इलाकों में तापमान 12 डिग्री रहता है.

1962 में भी रहा था जंग का मोर्चा

Galwan Valley पहले भी चर्चा में रही है, जब 1962 में भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ था. इस युद्ध में भारत के कई सैनिक शहीद हो गए थे.. इस घाटी में चीनी सेना ने उस समय भी भारत को धोखा दिया था.

Galwan River : Galwan River अक्साई चिन से भारत के लद्दाख क्षेत्र में बहती है. ये Samzungling के इलाके से शुरू होती है. Karaoram Range की पहाड़ियों के पूर्वी छोर से बहती हुई ये नदी पश्चिम की तरफ बहकर बाद में Shyok River में मिलती है. ये फिर सिंधु नदीं में मिल जाती हैं. इस नदी की लंबाई 80 किलोमीटर की है.

चीन गलवान घाटी में भारत के निर्माण को गैर-कानूनी मानता है, क्योंकि भारत-चीन के बीच एक समझौता हुआ है कि एलएसी (लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल) को मानेंगे और उसमें नये निर्माण नहीं करेंगे। लेकिन, चीन वहां पहले से ही सब बातों को दरकिनार करते हुए जरूरी सैन्य निर्माण कर चुका है, और अब वह मौजूदा स्थिति बनाये रखने की बात कर रहा है। अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अब भारत भी वहां पर सामरिक निर्माण करना चाहता है.

Recent Posts

जानें, कल्प केदार का इतिहास: पांडवों से जुड़ी पौराणिक कथा

Kalp Kedar : कल्प केदार उत्तराखंड राज्य में स्थित एक रहस्यमय और अलौकिक तीर्थस्थल है,… Read More

2 days ago

धराली गांव में फटा बादल: एक प्राकृतिक आपदा जिसने मचाई तबाही

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का धराली गांव एक बार फिर प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ… Read More

3 days ago

Delhi Chhatarpur Temple: इतिहास, वास्तुकला और यात्रा की पूरी जानकारी

Chhatarpur Mandir जिसे छतरपुर मंदिर कहा जाता है, दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध और भव्य मंदिरों… Read More

4 days ago

Partywear Dresses for Women: हर मौके के लिए परफेक्ट लुक गाइड

Partywear dresses for women के लिए एक complete guide – जानें कौन-से आउटफिट्स पहनें शादी,… Read More

5 days ago

What to Do During Suhagrat : सुहागरात में क्या करें? आइए जानते हैं विस्तार से

दोस्तों सुहागरात न सिर्फ रिश्ते की नई शुरुआत होती है बल्कि ये पति और पत्नी… Read More

5 days ago

Gates of Delhi: दिल्ली के 8 ऐतिहासिक शहर और उनके दरवाज़े

Gates of Delhi : दिल्ली एक ऐसा शहर जिसने सदियों से इतिहास के कई पन्नों… Read More

7 days ago