Difference Between Terminal, Junction, Halt and Central : भारतीय रेलवे में टर्मिनल, जंक्शन और सेंट्रल स्टेशन के बीच क्या अंतर है?
Difference Between Terminal, Junction, Halt and Central : आपने ट्रेन में कभी न कभी सफर जरूर किया होगा और ट्रेन में सफर करने के दौरान आपने शायद एक बात नोटिस जरूर की होगी कि रेलवे स्टेशन पर पीले बोर्ड पर स्टेशन का नाम लिखा होता है. इसी बोर्ड पर स्टेशन के नाम के साथ जंक्शन, टर्मिनल, स्टेशन, सेंट्रल और हाल्ट लिखा होता है. क्या आप जानते है कि रेलवे स्टेशन पर हाल्ट , स्टेशन , जंक्शन , सेंट्रल और टर्मिनल क्यों लिखा होता है? चलिए आपको बताते हैं कि रेलवे स्टेशन पर हाल्ट , स्टेशन , जंक्शन , सेंट्रल और टर्मिनल क्यों लिखा होता है?
1. टर्मिनल || Terminal
टर्मिनस/टर्मिनल उन स्टेशन को कहा जाता है जहां पर से आगे कोई रास्ता नहीं होता है. यानी कि जहां पर रेलवे ट्रैक खत्म हो जाता है. और यहा से ट्रेन सिर्फ एक ही दिशा में जा सकती है. यानी कि जहां से ट्रेन आई होती है, वहीं से वापस जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में करीब 27 टर्मिनस/टर्मिनल रेलवे स्टेशन हैं. और शिवाजी टर्मिनल और लोकमान्य तिलक टर्मिनल देश के सबसे बड़े टर्मिनल स्टेशन हैं.
Biggest Railway Stations in India : भारत के ये हैं सबसे बड़े रेलवे स्टेशन
2. सेंट्रल || Central
सेंट्रल उन स्टेशन को कहा जाता है जो किसी शहर के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन होता हो, आमतौर पर यह उस शहर का सबसे पुराना स्टेशन भी होता है. लेकिन ऐसा भी जरूरी नहीं है कि वो सबसे पुराना ही हो. इसके साथ ही आपको बता दें कि किसी भी शहर का सेंट्रल स्टेशन सबसे ज़्यादा व्यस्त होता है. यहां गाड़ियों का आना जाना दूसरे स्टेशनों के मुकाबले ज़्यादा रहती है. इसके अलावा ऐसा भी जरूरी नहीं कि किसी शहर में एक से ज़्यादा रेलवे स्टेशन होने पर वहां पर सेंट्रल स्टेशन भी हो ही. जैसे की भारत की राजधानी दिल्ली में कोई भी सेंट्रल स्टेशन नहीं है.
3. जंक्शन || Junction
जंक्शन वो स्टेशन होता है जहां ट्रैन के आने और जाने के लिए कम से कम दो रूट हो. यानी कि उस स्टेशन पर ट्रेन दो अलग अलग जगहों से आ सकती है, साथ ही दो अलग दिशाओं में जा सकती है. दो या दो से ज़्यादा रेलवे ट्रैकों का संगम कराने वाले स्टेशन को जंक्शन कहा जाता है. आपको बता दे कि भारत में 300 से ज़्यादा जंक्शन हैं. जिनमें सबसे ज़्यादा रूट्स वाला जंक्शन मथुरा का है. यहां से सात रूट निकलते हैं.
Railway Stations in Delhi : दिल्ली में हैं ये 10 रेलवे स्टेशन… इनके बारे में पढ़े हर डिटेल
4. स्टेशन || Station
अब अगर बात को जाए स्टेशन की तो स्टेशन उस जगह को कहते है जहां ट्रेन आने जाने वाले यात्रियों और समानों के लिए रुकती है. भारत में लगभग साढ़े आठ हजार स्टेशन हैं.
4. हाल्ट || Halt
हाल्ट ऐसे स्टेशन को बोला जाता है जहां पर सिर्फ पैसेंजर या लोकल ट्रेन रुकती है और इमरजेंसी में दूसरी ट्रेनों जैसे कि एक्सप्रेस ट्रेन, इन्हे भी रोका जा सकता है, इस तरह के स्टेशन को गांव और कस्बों में बनाया जाता है.