Teerth Yatra

Mahashivratri 2024 : महाशिवरात्रि पर बेलपत्र से करें ये छोटा सा उपाय, महादेव होंगे प्रसन्न

Mahashivratri 2024 : पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस साल यह 8 मार्च 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन भक्त पूरी श्रद्धा और धूमधाम से भगवान शिव की पूजा करते हैं. साथ ही ज्योतिष शास्त्र में भी इस पर्व का बहुत महत्व है. आज के आर्टिकल में हम आपको  बेलपत्र के कुछ  उपायों के बारे में बताने डा रहे हैं ये उपाय आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

Shiv Bari Temple History : शिव बारी मंदिर के बारे में जानें दिलचस्प Facts

बेलपत्र समस्याओं से छुटकारा पाने का उपाय

इस उपाय को अपनाकर आप अपनी सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. भगवान शिव के किसी मंदिर में जाएं और बेलपत्र के पेड़ के नीचे पड़े किसी भी कंकड़ को भगवान शिव का स्वरूप मानकर उसकी पूजा करें. आपको इस कंकड़ पर एक लोटा जल, चावल और मूंग के दाने चढ़ाने चाहिए. भगवान शिव का ध्यान करें और उनसे प्रार्थना करें कि आप उनसे अपनी सभी समस्याओं को दूर कर लें.

बेलपत्र के पेड़ के नीचे शिवलिंग रखें

भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए आपको बेलपत्र के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित करना चाहिए और नियमित रूप से उसकी विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए.

नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए बेलपत्र के उपाय

पौराणिक कथा के अनुसार, बेलपत्र की जड़ों में देवी गिरिजा, तने में देवी महेश्वरी, शाखाओं में देवी दाक्षायनी, पत्तों में देवी पार्वती और फूलों में देवी गौरी का वास होता है. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि नकारात्मकता और बुरी शक्तियों के प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए अपने घर में बेलपत्र का पेड़ लगाएं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे लगाने के लिए सबसे उपयुक्त दिशा उत्तर-पश्चिम दिशा मानी जाती है. यह आपके घर और आपकी कुंडली से ग्रह दोषों को दूर करने में भी मदद करता है.

साथ ही इस प्रथा का पालन करने से आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!