Teerth YatraTravel Tips and Tricks

Kedarnath helicopter booking 2025: जानें, केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग की पूरी प्रक्रिया और टिकट की कीमतें

Kedarnath helicopter booking 2025: हिमालय की खूबसूरत वादियों में स्थित सबसे पवित्र और प्रसिद्ध शिव मंदिर को ‘केदारनाथ’ के नाम से जाना जाता है। हिमालय की गोद में बसा केदारनाथ मंदिर पिछले छह महीने से बंद रहने के बाद अब 2 मई 2025 को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। सबसे पवित्र हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक केदारनाथ को चार धामों में से एक माना जाता है, यही वजह है कि हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं।

समुद्र तल से 11 हजार फीट से भी ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए कोई पैदल जाता है, कोई पिट्ठू की मदद से तो कई लोग हेलीकॉप्टर बुक करके भी जाते हैं।

अगर आप भी हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो हेलीकॉप्टर बुक करने की पूरी प्रक्रिया जान लें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी न हो।

हेलीकॉप्टर बुकिंग की डेट || helicopter booking date

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग 8 अप्रैल से IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी।

आप श्री हेमकुंड साहिब के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुक कर सकते हैं और यह हेली यात्रा 2 मई से 31 मई 2025 तक यात्रा के लिए खुली रहेगी।

हेलीकॉप्टर बुकिंग की प्रक्रिया ||Helicopter booking process

अगर आपको लगता है कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुक करना आसान है, तो आप गलत हो सकते हैं। सबसे पहले आपको केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण कराना होगा।

केदारनाथ यात्रा के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता हो सकती है।

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने के स्टेप || Steps to book helicopter service for Kedarnath

सबसे पहले आपको IRCTC हेलीयात्रा वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको लॉग इन करके होली यात्रा विकल्प चुनना होगा।
जैसे ही आप होली यात्रा विकल्प चुनेंगे, आपसे चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन संख्या मांगी जाएगी।
चार धाम यात्रा पंजीकरण संख्या दर्ज करने के बाद आपको तिथि और समय स्लॉट चुनकर सबमिट करना होगा।
जैसे ही आप जानकारी दर्ज करके भुगतान करेंगे, आपके मोबाइल पर एक वन-टाइम पासवर्ड आएगा, जिसे वेरिफाई करने के लिए दर्ज करना होगा और आपकी टिकट बुक हो जाएगी।
टिकट बुक करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकलवा लें, क्योंकि यात्रा के दौरान टिकट की हार्ड कॉपी मांगी जाती है।

 

टिकट की कीमतें || Ticket prices

सिरसी से केदारनाथ तक का किराया करीब 6,061 रुपये, फाटा से केदारनाथ तक का किराया करीब 6,063 रुपये और गुप्तकाशी से केदारनाथ तक का किराया करीब 8,533 रुपये है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह किराया एक राउंड ट्रिप के लिए प्रति यात्री है।

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!