Mahakumbh 2025 E-Pass
Mahakumbh 2025 E-Pass : हर 12 साल में एक बार होने वाला महाकुंभ साल 2025 में होने वाला है. ऐसे में इस बार करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज जाने की योजना बना रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ का एक ही शहर में पहुंचना कोई साधारण बात नहीं है. इसलिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां कई तरह के नियम लागू किए जा रहे हैं. अगर सरकार की ओर से नियम लागू नहीं किए गए तो श्रद्धालुओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यही वजह है कि यूपी सरकार श्रद्धालुओं के लिए ई-पास की सुविधा लेकर आई है. ये पास कुल 6 रंगों के होंगे. अगर आप महाकुंभ में जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको इन ई-पास के बारे में जरूर जानना चाहिए.
इस बार महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. ई-पास सिस्टम से श्रद्धालुओं की संख्या को मैनेज करना और भीड़भाड़ से बचना आसान हो सकता है. पास के जरिए यात्रियों का डेटा भी रिकॉर्ड किया जाता है. इससे पता चलता है कि किसी भी अप्रिय घटना को भी रोका जा सकता है. इससे उनकी पहचान करना और किसी अप्रिय स्थिति में उन्हें सहायता प्रदान करना आसान हो जाएगा.
वीवीआईपी लोगों, मीडिया, पुलिस और आवश्यक सेवाओं के लिए यह सुविधा जारी की गई है. इससे मेले में ट्रैफिक और भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. मेले के दौरान आप अपना वाहन कहीं भी पार्क नहीं कर सकते. इससे ट्रैफिक रुक सकता है. इसलिए इन सब चीजों पर नजर रखने के लिए यह सुविधा शुरू की गई है. प्रयागराज संगम स्थल जाने वाले लोगों को इन पास का फायदा मिलेगा.
सफेद ई-पास- हाईकोर्ट, वीआईपी, विदेशी राजदूत और अप्रवासी भारतीयों के लिए सफेद रंग का पास जारी किया गया है. इससे इन लोगों को महाकुंभ के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
केसरिया ई-पास- अखाड़ों और धार्मिक संस्थाओं के लोगों के लिए केसरिया रंग का ई-पास शुरू किया गया है.
पीला ई-पास- वेंडर, फूड कोर्ट और मिल्क बूथ जैसी सुविधाओं के लिए आरक्षित है.
स्काई ब्लू ई-पास- मीडिया के लिए स्काई ब्लू रंग का ई-पास शुरू किया गया है.
नीला ई-पास- पुलिस बल के लिए नीले रंग का पास जारी किया गया है.
लाल ई-पास- आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए लाल रंग का ई-पास जरूरी है.
अगर आप महाकुंभ 2025 में जाने वाले हैं तो ध्यान रखें कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार की ओर से टेंट भी तैयार किए गए हैं.आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से महाकुंभ टेंट बुक कर सकते हैं.
आप इन पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इसके लिए आपको दस्तावेज देने होंगे.
Ragi Cheela : नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है. ज़्यादातर घरों में… Read More
साल 2025 में चार दिन चलने वाले छठ पर्व का पहला दिन, जिसे नहाय खाय… Read More
सबरीमाला मंदिर भारत के केरल राज्य के पठानमथिट्टा जिले में स्थित एक अत्यंत पवित्र हिन्दू… Read More
Travelling on a budget often feels like a puzzle. You want to cover as much… Read More
नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि या शरद नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। यह… Read More