Teerth Yatra

Why is the Bhabhuti of Bageshwar Dham important: बागेश्वर धाम की भभूति क्यों है महत्वपूर्ण? जानें क्या है इसकी महिमा

Why is the Bhabhuti of Bageshwar Dham important: बागेश्वर धाम अपने चमत्कारों की वजह से वर्तमान समय में काफी ज्यादा प्रसिद्ध होते जा रहा है. बागेश्वर धाम मंदिर से जुड़ी एक बात बताई जाती है कि जो भी व्यक्ति जाता है उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है. इसके साथ-साथ यह भी बताया जाता है कि यहां पर जाने वाले श्रद्धालुओं को जिस भी तरह की दिक्कत होती है वे दिक्कत बिना महाराज से बताएं ही महाराज अपने आप जान जाते हैं कि आपको क्या दिक्कत है.

आज के इस आर्टिकल में हम बागेश्वर धाम से जुड़ी भभूति के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. मैंने अपने तरफ से इस आर्टिकल में तकरीबन सभी प्रश्नों को उत्तर देने का प्रयास किया है। मुझे यकीन है कि अगर आप इस आर्टिकल को एवं इस आर्टिकल में सुझाएं गए अन्य आर्टिकल को पढ़ने के उपरांत आपके सारे प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा

Dhirendra Krishna Shashtri ke guru kaun hain : कौन हैं बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के गुरू

बागेश्वर धाम की भभूति क्यों है महत्वपूर्ण? जानें क्या है इसकी महिमा || Why is the Bhabhuti of Bageshwar Dham important?

एक भभूति बाहर काउंटर पर मिलती है, जिसके लिए 20 रुपये देने होते हैं. जिस पुड़िया में भभूति मिलती है, उसमें 2 लड्डू भी होते हैं. और दूसरा यज्ञशाला से… यहां दर्शन के बाद कई लोग परिक्रमा करते हैं और यज्ञ में से ही भभूति उठा लेते हैं.

बागेश्वर धाम छतरपुर के बारे में || About Bageshwar Dham Chhatarpur

बागेश्वर धाम सरकार भारत देश के राज्य मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के एक छोटे से गांव में स्थित है। यह मंदिर नजदीकी प्रमुख शहर छतरपुर से तकरीबन 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा सा गडा गांव में स्थित है। आप अपने यहां से इस गांव को विजिट करेंगे तो वहीं पर हनुमान जी की महाराज बालाजी के रूप का दर्शन कर पाएंगे। यहां पर लोगों की समस्याओं को धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी द्वारा सुना एवं उनके समाधान भी किया जाता है। लोग यहां पर काफी दूर-दूर से अधिक संख्या में आया करते हैं। बागेश्वर धाम सरकार वर्तमान समय में काफी चर्चित भी हो गया है.

घर से बागेश्वर धाम की अर्जी कैसे लगती है || How to apply for Bageshwar Dham from home

अगर आप अपने घर से ही बागेश्वर धाम मंदिर की अर्जी लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बताई गई विधि को अपनाकर अर्जी लगाना होगा. उनका कहना है कि लाल रंग के कपड़े को सूखे नारियल के ऊपर लपेटकर इस लपेट लाल रंग के कपड़े से नारियल को बागेश्वर धाम की ध्यान करते हुए अपने घर के पूजा घर में रख दे और कुछ समय तक बागेश्वर धाम की ध्यान करें इस तरह आप अपने घर बैठे ही बागेश्वर धाम सरकार की अर्जी लगा सकते हैं.

Recent Posts

Gen Z के लिए भारत के 7 अंडररेटेड वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी: जहां हर फ्रेम बनेगा ‘Epic Reel’

Gen Z सिर्फ घूमने नहीं जाती, वो हर ट्रिप को aesthetic adventure बनाना जानती है… Read More

1 day ago

Shankar’s International Dolls Museum जाकर खुश हो जाएंगे आपके बच्चे! जानें इसके बारे में विस्तार से

Shankar's International Dolls Museum दिल्ली में स्थित एक ऐसा म्युजियम है जहां दुनिया भर की… Read More

2 days ago

अगर शांति चाहिए तो भारत के इन 12 शहर जाएं

कभी-कभी सफर हमें नई जगहें नहीं दिखाता, बल्कि हमें खुद से मिलाता है. भारत भी… Read More

4 days ago

Shri Someshwara Swamy Temple: श्री सोमेश्वर स्वामी मंदिर का इतिहास, महत्त्व, कैसे पहुंचे और आसपास घूमने लायक जगहें

Shri Someshwara Swamy Temple : कर्नाटक की संस्कृति, परंपरा और भक्ति का अनोखा संगम देखने… Read More

6 days ago

Jammu-Kashmir Visit In Winter : कश्मीर की 5 जगहें जहां स्नोफॉल देखकर आप कहेंगे-वाह, क्या नज़ारा है!

Jammu-Kashmir Visit In Winter : जब कश्मीर में सर्दी दस्तक देती है, तो सिर्फ ठंड… Read More

1 week ago