Hotel Room Thefts, Best Hotel Rooms, How to Book Hotels, Hotel Booking Measures, Hotel Booking Key Points
Hotel Stay Tips : क्या आप कभी अपने होटल के कमरे में बंद हो गए हैं? जिसके बाद आप देखते हैं कि साथ वाले रूम में हाउसकीपिंग सफाई कर रहा है और आप उनसे कमरे में जाने के लिए कहते हैं और वो इसमें आपकी मदद कर देते हैं। जिससे आप काफी खुश हो जाते हैं क्योंकि आपके 10 मिनट बच गए, आपको फ्रंट डेस्क पर नहीं जाना पड़ा, दूसरी चाभी लेने के लिए। लेकिन कभी कभी क्या होता है कि जब आप अपने कमरे में जाते हैं तो देखते हैं कि आपका लैपटॉप गायब है, डायमंड के इयररिंग्स चोरी हो गए हैं। अगर आपके साथ ऐसा नहीं हुआ है तो आप काफी खुशकिस्मत है या फिर समझदार है।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि होटलों में होने वाली ये चोरी बहुत ही आम बात बन गई है। यहां तक की ये बड़े-बड़े होटलों में भी होता है। तो अब सवाल ये उठता है कि इन सब चोरियों से बचा कैसे जाएं। तो ट्रेवल जुनून आपको आज अपने आर्टिकल में यही बताएगा कि कैसे आप होटल में होने वाली इन चोरियों से बच सकते हैं।
होटल बुक करने से पहले लोकेशन के बारे में जांच लें, क्या वो एक बिजी एरिया में है। उसके पास कौन-कौन सी घूमने वाली जगह है। पास का पुलिस स्टेशन कौन सा है। ऑनलाइन टूल्स से चेक करें कि होटल कैसा है।
होटल में पहले ही कैसे लॉक दरवाजों में इस्तेमाल किए जा रहे हैं, सिक्योरिटी कैमरा है या नहीं, ये सब पहले ही होटल वालों को कॉल करके पता कर लें। ताकि इस तरह की घटना से बचा जा सकें।
कोशिश करें कि कमरा ग्राउंड फ्लोर पर ना लें, क्योंकि वो पार्किंग वरा से काफी नजदीक होता है। औऱ अगर आपव ग्राउंड फ्लोर पर रह भी रहें हैं तो कमरे से बाहर जाने से पहले ये चेक करें कि विंडो बंद हैं या नहीं।
आमतौर पर ज्यादातर लोग होटल में कमरा बुक करते वक्त छोटे अक्षरों में लिखे हुए पॉइंट्स नहीं पढ़ते, लेकिन ये पढ़ना जरूरी होता है। इसमें होटल ये लिखता है कि कमरे में चोरी होने पर होटल की तरफ से क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं।
जब भी आप कमरे से बाहर निकलें तो जो भी कीमती सामान है जैसे की लैपटॉप, कैमरा, या कोई गहने हैं तो उन्हें अपने बैग में रखें और बैग को फिर अच्छे से लॉक कर दें।
हमेशा अपने कमरे को ऐसा रखें कि मानो आप अंदर ही है, चाहे आप बाहर क्यों ना चले गए हैं। इसके लिए आप कमरे की लाइट जलती छोड़ें, या फिर टीवी या रेडियो को चलता छोड़ें ताकि सबको लगे कि आप अंदर ही है।
आमतौर पर अगर आपसे चाभी खो जाती है तो आपको होटल वाली उसी की दूसरी कॉपी दे देते हैं, ऐसे में अगर आपकी चाभी चोरी हुई है तो उस केस में आपको नुकसान हो सकता है और चोर आसानी से आपके कमरे में घुस सकता है। इस केस में आप होटल वालों को नई चाभी देने के लिए कहें क्योंकि तब इलेक्ट्रॉनिक लॉक की कोडिंग बदल जाती है।
बहुत से होटल आपको कमरों में सेफ की सुविधा देते हैं जिसके लिए वो आपसे ज्यादा पैसा लेते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उन सेफ में सामान रखने से चोरी का खतरा टल जाएगा। अपने कमरे के सेफ में सामान रखने का मतलब ये नहीं हैं कि आपका सामान लॉक हो गया है। होटल के पास कमरों के सेफ के लिए दूसरी चाभी होती है। जिससे होटल वालों के पास भी उन सेफ का एक्सेस होता है।
अगर आपको लगता है कि आपका कमरा साफ है और उसे साफ करवाने की जरूरत नहीं है तो उसके बाहर DND को बोर्ड लगा दें, ताकि होटल स्टाफ अंदर ना आ सकें। इसके साथ ही फ्रंट डेस्क पर भी कॉस कर के कहें कि आपके रूम को साफ करने की जरूरत नहीं है।
Delhi University U special bus Service : दिल्ली सरकार ने 28 अगस्त 2025 को से… Read More
Vaishno Devi landslide : जम्मू और कश्मीर (J&K) के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो… Read More
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी में हुए भयंकर लैंडस्लाइड के कारण… Read More
Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से किराया बढ़ा दिया… Read More
भारत की राजधानी दिल्ली केवल राजनीति और आधुनिकता के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक… Read More