Travel Tips and Tricks

Pattaya Massage Parlour Rates: पटाया में Thai मसाज का क्या है रेट? जानें विस्तार से…

Pattaya Massage Parlour Rates : विदेश यात्रा के शौकीन भारतीय टूरिस्ट की ट्रैवल डायरी में थाईलैंड में स्थित पटाया शहर का नाम जरूर शामिल होता है. थाईलैंड के लिए भारतीयों को आसानी से वीजा भी मिल जाता है. पटाया अपनी नाइट लाइफ और मार्केट के लिए फेमस है. यहां शॉपिंग करना भी बेहद सस्ता माना जाता है. इन सबके अलावा पटाया जाने वाले लोग वहां का स्पेशल थाई मसाज करवाना नहीं भूलते.

पटाया में आपको थाई मसाज की सीरीज दिखाई देती है. गली-गली और चौक चौराहों पर आपको ये थाई मसाज पार्लर खुले दिखाई देते हैं. ये थाई मसाज अलग अलग कैटिगरी के होते हैं. कुछ ऐसे होते हैं, जहां सिर्फ थकान दूर करने के लिए मसाज की सुविधा दी जाती है जबकि कुछ ऐसे होते हैं जहां सीक्रेट सर्विसेज भी दी जाती हैं.

कहा जाता है कि थाई मसाज का लुत्फ लिए बगैर आपका पटाया टूर अधूरा है. अब आप सोच रहे होंगे कि वहां के थाई मसाज में ऐसा क्या खास है कि दुनियाभर से लोग वहां स्पेशली थाई मसाज करवाने पहुंच जाते हैं, तो हम आपको बता दें कि सिर्फ थाई मसाज से ही पूरी थकान दूर हो जाती है और इसकी कीमत होती है 200 Baht. यानी 500 रुपये में पूरे शरीर की मसाज.

थाई मसाज के बारे में मान्यता है कि इसकी शुरुआत यहां भगवान बुद्ध के वैद्य रह चुके शिवगो कोमरपाज ने की थी. आइए जानते हैं पटाया में थाई मसाज करवाने में कितनी रकम खर्च होती है?

थाई मसाज करने का तरीका पारंपरिक है. यह आपके शरीर और मन को संतुलित करता है. थाई मसाज में आपकी मांसपेशियों को बहुत आराम मिलता है. आपकी सारी थकान दूर होती है और आप खुद को तरोताजा महसूस करते हैं.

बहुत से लोग सोचते हैं कि थाई मसाज में तेल मालिश होती होगी, जबकि ऐसा नहीं है. इसमें थैरेपिस्ट योग, आसन और स्ट्रेचिंग के जरिए आपके शरीर के प्रेशर पॉइंट्स की मसाज करते हैं. इससे आपकी मांसपेशियों को बहुत आराम मिलता है. थाई मसाज में केवल बेड पर लिटाकर नहीं बल्कि मैट पर बिठाकर भी आपको मसाज दी जाती है.

थाई मसाज से ऊपर की कैटिगरी में स्क्रब मसाज, एंकल मसाज, शोल्डर मसाज, ईयर मसाज, हेड मसाज आदि आते हैं. लेकिन अगर सीक्रेट सर्विसेज की बात करें तो ऑयल मसाज के बाद इसे दिया जाता है और इसकी कीमत 1000 Thai Baht तक जाती है. कहीं कहीं इससे ऊपर भी. 1000 Thai Baht का मतलब है ढाई हजार रुपये भारतीय करेंसी.

पटाया शहर में आप अपना थाई मसाज करवा सकते हैं. खासकर पटाया थाई मसाज के लिए ज्यादा लोकप्रिय है. थाई मसाज के चार्ज के बारे में बात करें तो भारतीयों के लिए यह 500 से 1000 रुपये के बीच आसानी से उपलब्ध है. वैसे जगह और लोकप्रियता के हिसाब से अलग-अलग रेट हैं. तो अगली बार आप थाईलैंड जाएं तो थाई मसाज का आनंद जरूर लें.

पटाया शहर में मसाज पार्लर || Massage Parlor in Pattaya City

1.सबाई डी || Sabai Room

यह पटाया में सबसे पुरानी मसाज का पार्लर है. यहां साबुन की मालिश में से एक है और इसका कारण सरल है.  वे अपने व्यवसाय को अच्छी तरह से जानते हैं और अपने कस्टमर को खुश करना जानते हैं.

यहां पर साबुन मालिश के अलावा, आप बर्फ या दही मालिश कर सकते हैं. यह एक अच्छा ऑप्शन  है.

कीमतें: 2.000 – 2.400 और 3.000 baht  ऑल इक्लूडिंग+ टिप.

जैसा कि मैंने पहले कहा साबुन की मालिश महंगी होती है.

2. हनी बॉडी मसाज || Honey Body Massage

हनी बॉडी मसाज पार्लर में सीजन के दौरान बहुत भीड़ रहती है.

कीमतें: 2.000 – 2.600 – 3.200 और 3.800 baht ऑल इक्लूडिंग+ टिप.

3. सबाई डी पट्टाया || Sabai Dee Pattaya

यह पटाया शहर का सबसे नामी मसाज पार्लर है. सीजन में 100 से अधिक लड़कियां होती हैं.

कीमतें: 2.500 – 3.000 baht ऑल इक्लूडिंग + टिप.

Recent Posts

Datia Railway Station : दतिया रेलवे स्टेशन (DAA), इतिहास, सुविधाएं और प्रमुख ट्रेनें

Datia Railway Station : दतिया रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है.… Read More

16 hours ago

Siddheshwar Temple Jhansi: आस्था, इतिहास और आध्यात्मिक ऊर्जा का संगम

Siddheshwar Temple Jhansi सिद्धेश्वर मंदिर झांसी बुंदेलखंड का एक प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर है. आइए… Read More

16 hours ago

Virangana Lakshmibai Jhansi Junction VGLJ Railway Station : झांसी के रेलवे स्टेशन की पूरी जानकारी

Virangana Lakshmibai Jhansi Junction VGLJ Railway Station : झांसी के रेलवे स्टेशन की पूरी जानकारी… Read More

16 hours ago

Jhansi Mein Ghumne ki 10 Jaghen : झांसी में घूमने की 10 जगहें

Jhansi Mein Ghumne ki 10 Jaghen: उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी में घूमने की… Read More

5 days ago

Basant Panchami 2026 : सरस्वती पूजा की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री और महत्व

Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More

1 week ago