Adventure TourHimalayan TourTravel Blog

Best places to visit in November: ओरछा से सिक्किम तक, November में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें

Best places to visit in November : November का महीना जल्द ही शूरू होने वाला है. जहां कुछ लोग नवंबर में दिवाली को लेकर एक्साटिड हैं तो वहीं कुछ लोग इन छुट्टियों में नई जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं. बेशक, भारत में कई जगहों पर घूमने के लिए नवंबर सबसे अच्छा महीना है. नवंबर में घूमने के लिए जाहिर तौर पर कई ठंडी जगहें हैं लेकिन यहां कुछ ऑफ-बीट डेस्टिनेशन हैं जहां यह आपकी यात्रा का पूरा आनंद लेने का समय है.

गोवा || Goa

आप नवंबर में समुद्र तट की सैर के लिए गोवा जा सकते हैं. जहां गर्मियों में गोवा की धूप बहुत चुभती है, वहीं नवंबर में आप गोवा के समुद्र तटों पर खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं.इसके अलावा आप वहां पुर्तगाली किले और खूबसूरत इमारतें भी देख सकते हैं.

पुष्कर || Pushkar

सर्दी का मौसम राजस्थान घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम भी माना जाता है. नवंबर में यहां पुष्कर में आठ दिवसीय मेला लगता है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग पुष्कर आते हैं.  साथ ही आप पुष्कर मेले में शाही ऊंट की सवारी, राजस्थानी संस्कृति, भोजन और न जाने क्या-क्या का आनंद भी ले सकते हैं.

ओरछा || Orchha

मध्य प्रदेश में स्थित ओरछा राजा-महाराजाओं की कहानी के लिए मशहूर है. नवंबर में ओरछा जाना भी सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. बेतवा नदी के किनारे बसा ओरछा शहर अपने खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है. इसके अलावा ओरछा यात्रा के दौरान आप कई प्राचीन मंदिरों के भी दर्शन कर सकते हैं.

सिक्किम || Sikkim

देश के पूर्वी राज्यों में से एक सिक्किम की खूबसूरती से कौन वाकिफ नहीं है? खासकर हिमालय देखने और टेस्टी फूड का स्वाद चखने के लिए सिक्किम की यात्रा सबसे अच्छी है. नवंबर में भी यहां का तापमान सामान्य रहता है. ऐसे में आप भी नवंबर में सिक्किम घूमने का प्लान बना सकते हैं.

अमृतसर || Amritsar

पंजाब के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में अमृतसर का नाम सबसे ऊपर आता है. नवंबर में अमृतसर घूमना सबसे अच्छा है.इस दौरान आप यहां की कई ऐतिहासिक इमारतों को आराम से निहार सकते हैं.पंजाबी मेहमान नवाजी, भोजन और ड्रेस के लिए फेमस है.

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!