Goa Travel : पर्यटकों के लिए खुला Goa, Trip पर जाने से पहले जान लें यह नियम
Goa Travel : जिन लोगों का Goa जाने का प्लान था लेकिन कोरोना की वजह से नहीं जा पाए उनके लिए एक गुड न्यूज आई है। गोवा को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। देश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक गोवा को गुरुवार को भारतीय सौलानियों के लिए खोल दिया गया है। देश में फैले कोरोना महामारी के कारण मार्च में लॉकडाउन कर दिया गया था। इसके साथ दूसरे राज्यों से गोवा घूमने आने वाले पर्यटकों ले लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया गया था।
गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बताया के घरेलू पर्यटकों के लिए गोवा दो जुलाई यानी आज से दोबारा खुलने जा रहा है। पर्यटन दोबारा शुरू करने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। गोवा में 250 से अधिक होटल गुरुवार को सरकार के संचालन की अनुमति देने के बाद खोल दिए गए हैं। गोवा की यात्रा करने वाले यात्रियों को होटल की पहले से बुकिंग करानी होगी।
दिखाना होगा कोरोना निगेटिव प्रमाण पत्र || You will have to show a corona negative certificate
ऐसे होटल या स्टेहोम जो विभाग के साथ पंजीकृत नहीं होंगे उन्हें ऑनलाइन बुकिंग या पर्यटकों को ठहराने की अनुमति नहीं है. पर्यटकों को राज्य में प्रवेश के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र दिखाना होगा या फिर राज्य की सीमा पर जांच करानी होगी. जांच का परिणाम आने तक उन्हें राज्य की ओर से संचालित केंद्र में क्वारंटीन रहना होगा.
अक्टूबर में मिल सकती है विदेशी पर्यटकों को अनुमति || Foreign tourists may get permission in October
गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पर चार्टर्ड विमानों की स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और विदेशी पर्यटक अक्तूबर से राज्य आ सकेंगे। गोवा के राज्य पत्तन मंत्री माइकल लोबो ने बताया कि यूरोपीय देशों खासकर रूस के पर्यटकों ने गोवा आने के लिए बुकिंग शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा, ‘वर्तमान स्थिति (महामारी और लॉकडाउन) के मद्देनजर राज्य के पर्यटन क्षेत्र को फिर से खड़ा होने में छह-आठ महीने का समय लगेगा। लॉकडाउन के पहले आने वाले पर्यटकों की संख्या अर्जित करने के लिए लगभग 12 से 14 महीनों तक इंतजार करना होगा।
अब तक सामने आए कोरोना के 1315 मामले ||1315 cases of corona have been reported so far
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण की बात करें तो यहां अभी तक इस महामारी के 1315 पुष्ट मामले सामने आए हैं। इनमें से 596 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में फिलहाल कोरोना के 716 सक्रिय मरीज है। इसके अलावा गोवा में कोरोना वायरस के चलते अब तक तीन लोगों की मौत हुई है।