Travel Blog

Jhumri Telaiya में घूमने के लिए है एक से बढ़कर एक जगह

Jhumri Telaiya – झारखंड के कोडरमा में झुमरी तलैया पड़ता है. झारखंड खनिज के लिए प्रसिद्ध है. हरे जंगलों से घिरे इस ज़िले में ध्वजाधारी पहाड़ी भी है, जो भगवान शिव को समर्पित है और हर महाशिवरात्रि को यहां पूजा होती है. बरसोती नदी के नज़दीक बसे इस ज़िले में चंचल धाम नाम की एक जगह भी है जहां पर प्रसिद्ध माँ चंचलानी देवी की पूजा होती हैं.

‘झुमरी तलैया’ दो नामों से मिलकर बना है- ‘झुमरी’ और ‘तलैया’. ‘झुमरी’ नाम यहां के स्थानीय सांस्कृतिक नृत्य ‘झुमरी’ के नाम से लिया गया है, जबकि ‘तलैया’ शब्द हिन्दी शब्द ‘ताल’ से आया है जिसका अर्थ है ‘तालाब’. कहा जाता है कि दामोदर नदी में आने वाली विनाशकारी बाढ़ को रोकने के लिए बनाए गए तलैया बांध के कारण इसके नाम के साथ तलैया जुड़ा. इस बांध का ऐतिहासिक महत्व भी है क्योंकि यह आजादी के बाद देश में बनाया गया पहला बांध है.

Jhumri Telaiya : विविध भारती से रिश्ते की वो दास्तां, जो आज भी मिठास से भरी है

History of Jhumri Telaiya

झुमरी तलैया सिर्फ रेडियो श्रोताओं के लिए ही प्रसिद्ध नहीं रहा, बल्कि यह कस्बा एक समय अपनी अभ्रक की खदानों के लिए भी बहुत मशहूर था. 1890 में कोडरमा के आसपास रेल की पटरी बिछाने के दौरान यहां अभ्रक की खानों का पता चला, इसके बाद ही यहां कई खनन उद्योग अस्तित्व में आए. सबसे ज्यादा अभ्रक यूएसएसआर को निर्यात किया जाता था, जिसका प्रयोग वहां अंतरिक्ष और सैनिक उपकरणों में होता था.

Pakur tour : पाकुड़ घूमने के लिहाज से है एकदम परफेक्ट Place

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस छोटे से झुमरी तलैया में समृद्ध अभ्रक व्यापारियों ने कई विला और आलीशान घर भी बनाए गए हैं. 1960 के दशक में तो मर्सिडीज और पोर्श जैसी कारें झुमरी तलैया में दिखना आम-सा हो गया था. झुमरी तलैया के नाम एक समय सबसे ज्यादा फोन कनेक्शंस और फोन कॉल करने का रिकॉर्ड भी है. लेकिन 90 के दशक में यूएसएसआर के विघटन और अभ्रक के क्रृत्रिम विकल्प की खोज के बाद खनन कारोबार में उतार का दौर शुरू हो गया.

Talaiya Dam

1200 फ़ीट लम्बे और 99 फ़ीट ऊंचे इस डैम से आपको झारखंड के जंगलों की सुन्दरता और साफ़ आसमान दोनों दिखाई देते हैं. लेकिन इसका निर्माण दर्शन के लिए नहीं, बल्कि बाढ़ को रोकने के लिए किया गया था. यह एक टूरिस्ट स्पॉट है. बरकर नदी पर बना झारखंड का यह पहला हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन डैम है. इसे 1953 में आम लोगों के घूमने फिरने के लिए शुरू किया गया था. तब से यह लोगों का पसन्दीदा टूरिस्ट स्पॉट बन गया है.

Dhanbad Tour : धनबाद के घूमने लायक हैं ये प्रमुख स्थान

Maa Chanchala Devi Temple

माँ चंचला देवी को दुर्गा जी का ही रूप माना जाता है. उनकी एक गुफ़ा भी है यहां पर मौजूद है. भक्त यहां से आसानी से गुज़र जाते हैं. मंगलवार और शनिवार को यहां पर भक्त बड़ी संख्या में जुटते हैं.

चंचला माँ का यह प्रसिद्ध मंदिर समुद्र तल से 400 फ़ीट ऊपर बना है. और यहां पर पहुंचने के लिए आपको ज़िले से गिरिडीह-कोडरमा हाइवे पर 33 किमी0 का लम्बा सफ़र तय करना होगा. इस मंदिर में माँ को मिश्री और चावल का भोग लगाया जाता है और कई मौक़ों पर बड़ी संख्या में शादी की रस्में भी होती हैं. कहते हैं जो भी यहां के नियमों का ठीक से पालन नहीं करता, उसको कोई विषैला जीव आकर काटता जरूर है.

Sonbhadra Travel Guide : यहां है काले पत्‍थर से बनी शिव और पार्वती की दुर्लभ मूर्ति

Ghodasimar Dham

कोडरमा से 70 किमी0 दूर स्थित है घोड़सिमर धाम. अगर किसी को पुरातत्त्व की चीज़ों से मोहब्बत है, तो समझो स्वर्ग का टिकट यही है. घोड़सिमर बड़ता है घाटकिमसर के अन्दर, जो कि देवघर धाम के ठीक बगल में स्थित है. पुरातत्त्व विभाग के लिए और इनसे जुड़ी चीज़ों के लिए लोगों का दल आपको हमेशा यहां पर मिलेगा. देवघर धाम, पहाड़ नदी कुछ घूमने की जगहें हैं यहां पर है.

Koderma Reserve Forest

कोडरमा रिज़र्व फ़ॉरेस्ट झुमरी तलैया से बहुत दूर नहीं है. यह रांची हवाई अड्डे और कोडरमा रेलवे स्टेशन के ठीक बीच में स्थित है. दामोदर नदी और दामोदर घाटी भी यहाँ की देखने लायक जगहों में एक हैं. अगर आप यहां पर घूमने के लिए आ रहे हैं तो कोडरमा रिज़र्व फ़ॉरेस्ट के साथ साथ चूरचूर आइलैण्ड देखना बिल्कुल न भूलें. यह जगह वाक़ई देखने घूमने, मौज मस्ती करने, खाना पकाने, खाने, शाम का आनन्द लेने के लिए परफ़ेक्ट है.

Petro Waterfall

प्रकृति की गोद में बसा हुआ पेत्रो झरना झारखंड के कुछ गिने चुने प्रसिद्ध जलप्रपातों में एक है. यहां पर पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले एक घने जंगल से होकर गुज़रना पड़ता है, तब जाकर आप यहां पहुंच पाते हैं. यहां पहुंचना अपने आप में एक जोखिम भरा काम है, लेकिन इसके बाद भी यहां पहुंचने वालों की संख्या में कभी कमी नहीं होती. सितंबर में या फिर मॉनसून के महीनों में यहां आने का लाभ उठाया जा सकता है.

How to reach Jhumri Telaiya

By Air Jhumri telaiya

झुमरी तल्लैया का नजदीकी हवाई अड्डा रांची है जो झारखंड की राजधानी है. पर्यटक यहां से बस या कैब के जरिये झुमरी तल्लैया पहुंच सकते हैं.

By Train Jhumri telaiya

ट्रेन द्वारा इस कस्बे का अपना रेलवे स्टेशन है-जिसका नाम है कोडरमा रेलवे स्टेशन, जोकि बड़े-बड़े शहरों जैसे दिल्ली, कलकत्ता, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, भुवनेश्वर से कई ट्रेनों के जरिए जुड़ा हुआ है, जिनमें राजधानी एक्सप्रेस भी है.

By Road Jhumri telaiya

सड़क द्वारा झुमरी तल्लैया सड़क से अच्छे से जुड़ा हुआ है, अगर आप सड़क द्वारा जा रहे हैं तो नेशनल हाइवे 31 ले सकते हैं जोकि रांची-पटना रोड कहलाता है. यह ग्रांड ट्रंक रोड से 23 किलोमीटर दूर स्थित है. कोडरमा घाटी अपने यू-आकार के मोड़ों के लिए प्रसिद्ध है और जिलेबी घाटी (जलेबी घाटी) के नाम से जानी जाती है.

Recent Posts

Ragi Cheela : 10 मिनट में प्रोटीन और फाइबर से भरपूर रागी चीला तैयार करें

Ragi Cheela : नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है. ज़्यादातर घरों में… Read More

9 hours ago

Chhath Puja 2025 : नहाय खाय और सूर्य देव की भक्ति: छठ पूजा की शुरुआत का प्रतीक

साल 2025 में चार दिन चलने वाले छठ पर्व का पहला दिन, जिसे नहाय खाय… Read More

11 hours ago

Sabarimala Temple – भगवान अयप्पा का पवित्र धाम और इसकी रहस्यमयी परंपराएं

सबरीमाला मंदिर भारत के केरल राज्य के पठानमथिट्टा जिले में स्थित एक अत्यंत पवित्र हिन्दू… Read More

18 hours ago

How I Explored Telangana Without Breaking the Bank

Travelling on a budget often feels like a puzzle. You want to cover as much… Read More

18 hours ago

नवरात्रि 2024 कब है? जानें तिथि, पूजा समय, अनुष्ठान, महत्व और बहुत कुछ

नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि या शरद नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। यह… Read More

3 days ago

जब यात्रा की बात आती है, तो एक यादगार होटल में ठहरना बहुत मायने रखता… Read More

3 days ago