South India Tour : इन 30 खूबसूरत तस्वीरों से घूम लें दक्षिण भारत
South India Tour : दक्षिण भारत (South India) अपने आपमें एक सांस्कृतिक सुकून समेटे हुए सा दिखाई देता है. यहां आपको समुद्र तट के साथ साथ एक सांस्कृतिक छटा का अनुभव होता है. यह महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश सभी राज्यों में दिखाई देता है. महाराष्ट्र और कर्नाटक का कोंकण क्षेत्र बारिश के मौसम में अद्भुत छटा दिखाता है. महाराष्ट्र से कर्नाटक होते हुए गोवा समुद्री तटों के लिए लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. दक्षिण भारत (South India) की विविधता यहीं खत्म नहीं हो जाती है. गोवा के बाद केरल और तमिलनाडु में सांस्कृतिक लिबास सभी को रिझाते हैं. ओणम और पोंगल जैसे त्योहार भी देश भर में कौतुहल पैदा करते हैं. यहां का खान-पान भी विशेष है. केरल और तमिलनाडु की अपनी ऐसी ही यात्रा के दौरान कोनार्क रतन नाम के ट्रैवलर ने यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैं. आइए वो हम आपको दिखाते हैं…