Bike Tour - Plan a trip away from the bike, so keep these things in mind
Bike Tour: इस साल कोरोना के कारण लम्बे समय से कई लोग घूमने-फिरने नहीं जा पाएं हैं. कई लोगों के जीवन में घूमना-फिरना शौक मात्र नहीं बल्कि आदत होता है, ऐसे लोग हर परिस्थिति में घूमने के लिए कोई न कोई उपाय खोज ही लेते हैं. (Bike Tour) उचित परिवहन सुविधा न मिल पाना घुमंतुओं के लिए कभी भी न घूमने का बहाना नहीं हो सकता है.
इन दिनों ऐसे ही लोग अपनी बाइक उठाकर आराम से 300-400 किमी घूमने निकल जाते हैं. लेकिन जब हम बाइक से लम्बी ट्रिप के लिए जाते हैं तो ऐसी बहुत सारी बातें हैं, जो ध्यान रखने योग्य हैं नहीं तो पूरे सफर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जानिए बाइक से की जाने वाली लम्बी यात्रा के दौरान वे कौनसी बातें हैं जिनका ध्यान रखना है बहुत जरूरी है.
जल्दी पहुंचने या पेट्रोल बचाने के चक्कर में कभी भी अचानक से कोई शॉर्ट कट न लें. पहले जो रास्ता तय किया है या जिसकी जानकारी है, उसी से अपने गंतव्य तक जाएं. अचानक रास्ता बदल डालना आपको मुश्किल में डाल सकता है. जल्दी पहुंचाने वाले रास्ते अधिकतर सुनसान होते हैं और पूरी संभावना है कि अपरिचित रास्तों पर आप भटक जाओ.
गाड़ी में एक छोटी सी फर्स्ट एड किट जरूर रखें. फर्स्ट एड किट में बैंडेज, बेटाडीन, कॉम्बिफ्लेम, जफर आदि दवाइयां जरूर रखें. जो भी दवाएं रख रहे हैं, उन्हें एकबार डॉक्टर को जरूर दिखा दें. हवा-पानी के बदलने से बैचेनी, सिर दर्द होना बहुत सामान्य है इसलिए इनकी दवाएं जरूर रखें ताकि आप रास्ते में परेशान न हों और खुद से ही प्रारंभिक उपचार कर सकें.
रात हो या दिन, किसी भी प्रकार की बाइक को चलाते समय ये जरूरी है कि अपने आगे वाले वाहन से नियमित दूरी बनाकर चलें क्योंकि पता नहीं आगे वाला कब अचानक से ब्रेक मार दे और आपका नुकसान हो जाए. हाईवे पर अधिकतर दुर्घटनाएं इस तरह से होती हैं। यदि आप अपने आगे वाले वाहन से दूरी बनाकर ड्राइविंग करेंगे तो गाड़ी को संभालने में आपको थोड़ा ज्यादा समय मिल जाएगा
वैसे तो गाड़ियों में टूल बॉक्स होता ही है, लेकिन यदि आपकी गाड़ी में नहीं है या फिर उसमें गाड़ी से जुड़े आवश्यक टूल्स नहीं हैं तो अपनी तरफ से आवश्यक औजार जरूर रख लें, रात-बिरात यदि गाड़ी खराब हो जाती है तो इनसे कुछ तो सहायता मिल ही जाएगी. वैसे तो लंबी दूरी की यात्रा करने जा रहे हैं तो गाड़ी को एक बार मैकेनिक को जरूर दिखा दें.
एक राज्य से दूसरे राज्य की ओर यात्रा के लिए यदि जा रहे हैं तब तो जरूरी कागज अपने साथ रखना बेहद आवश्यक हो जाता है. गाड़ी से संबंधित सम्पूर्ण दस्तावेज, स्वयं का आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि सबसे पहले रखें नहीं तो किसी भी परेशानी में फंस सकते हैं.
गाड़ी नई हो या पुरानी, एक ही रफ्तार पर लंबा चलने से गर्म हो ही जाती है इसलिए 100-125 किमी की दूरी तय करने के बाद 10-15 मिनट का ब्रेक जरूर लें. गाड़ी के साथ ही आप खुद को भी ब्रेक दें. चाय-पानी करके ताजा हो लें और फिर नई ऊर्जा के साथ अपनी रोड ट्रिप के लिए आगे बढ़ें.
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और… Read More
Tripura Sundari Temple : पवित्र स्थलों में से एक है त्रिपुरा राज्य में स्थित माता… Read More
Diwali 2025 : दिवाली का पावन त्यौहार 20अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. दिवाली के त्यौहार… Read More
Navi Mumbai International Airport : मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी, जिसे "सिटी ऑफ ड्रीम्स" कहा… Read More
Unique Craft India : अगर आप देश के हैंडीक्राफ्ट के शौकीन है, तो एक ऐसा… Read More
Haunted Forts In India : भारत में कई खूबसूरत किले हैं. आज के आर्टिकल में… Read More