Delhi-Meerut Expressway Chipiyana ROB : एनएच-9 पर करीब 15 महीने में बनकर तैयार हुए चिपियाना आरओबी को गाड़ियों के लिए खोल दिया गया.
Delhi-Meerut Expressway Chipiyana ROB : एनएच-9 पर करीब 15 महीने में बनकर तैयार हुए चिपियाना आरओबी (Chipiyana ROB) को गाड़ियों के लिए खोल दिया गया. सभी टेस्ट पास करने के बाद गुरुवार की रात करीब पौने आठ बजे कर्मियों ने एनएचएआई के अधिकारियों व इंजीनियरों की मौजूदगी में नारियल तोड़कर इसकी शुरुआत की. इस आरओबी पर वाहनों का आवागमन शुरू होने से रोजाना करीब एक लाख वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी.
एनएचएआई ने 1 अप्रैल 2021 को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को वाहनों के लिए खोल दिया था. एनएच-9 को चौड़ा करने का काम भी पूरा हो गया था लेकिन 115 मीटर लंबे और फोर लेन आरओबी का निर्माण पूरा नहीं हो पाया था. नीचे से रेलवे लाइन गुजरने के कारण यहां काम करना भी बहुत मुश्किल था.
अगस्त में एनएचएआई ने इस आरओबी का निर्माण लगभग पूरा कर लिया था. इसके बाद इस पर सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट, पेंटिंग समेत फिनिशिंग का काम पूरा किया गया. इसके बाद चार दिनों तक लोड टेस्टिंग और मॉनिटरिंग की गई. एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि सफल परीक्षण के बाद गुरुवार रात इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया.
गाज़ियाबाद। एनएच-9 पर करीब 15 महीने में बनकर तैयार हुए चिपियाना आरओबी को वाहनों के लिए खोल दिया गया. सभी टेस्ट पास करने के बाद गुरुवार की रात करीब पौने आठ बजे कर्मियों ने एनएचएआई के अधिकारियों व इंजीनियरों की मौजूदगी में नारियल तोड़कर इसकी शुरुआत की. इस आरओबी पर वाहनों का आवागमन शुरू होने से रोजाना करीब एक लाख वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी.
एनएचएआई ने 1 अप्रैल 2021 को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को वाहनों के लिए खोल दिया था. एनएच-9 को चौड़ा करने का काम भी पूरा हो गया था लेकिन 115 मीटर लंबे और फोर लेन आरओबी का निर्माण पूरा नहीं हो पाया था. नीचे से रेलवे लाइन गुजरने के कारण यहां काम करना भी बहुत मुश्किल था.
अगस्त में एनएचएआई ने इस आरओबी का निर्माण लगभग पूरा कर लिया था. इसके बाद इस पर सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट, पेंटिंग समेत फिनिशिंग का काम पूरा किया गया. इसके बाद चार दिनों तक लोड टेस्टिंग और मॉनिटरिंग की गई. एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि सफल परीक्षण के बाद गुरुवार रात इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया.
ट्रस ब्रिज की चौड़ाई – 17.50 मीटर
कैरिज वे की चौड़ाई – 15 मीटर
फुटपाथ चौड़ाई – 2.50 मीटर
कुल वजन – 2230 टन
कुल लंबाई – 114.8 मीटर
ट्रस ब्रिज देश का सबसे वजनदार ब्रिज है. 125 मीटर लंबे और 2270 टन के इस ट्रस ब्रिज पर सबसे अधिक भार वाली गाड़ी चलने की क्षमता है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को वाहनों के लिए एक अप्रैल 2021 को खोला गया था. लेकिन, चिपियाना में आरओबी का काम होने की वजह से आए दिन जाम लगता था.
आरोबी के चालू होने के साथ ही ट्रैफिक जाम कम होगा. एनएचएआइ रेलवे और यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पांच दिन से साइट पर दिन-रात ड्यूटी दे रहे थे.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और तीनपहिया वाहन नहीं चलेंगे. अगर कोई चलाता है तो चालान उनके घर पहुंच जाएगा.
यहां कोई टोल से भी नहीं बच पाएगा. यहां आटोमैटिक टोल कलेक्शन के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं. एनएचएआइन ने एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन) सिस्टम को अपग्रेड कर लिया है. इसकी मदद से चालान ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचेंगे. ट्रैफिक पुलिस चालान वैरीफाई करेगी और वह घर पहुंच जाएगा.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ओवरटेक करने के दौरान निर्धारित गति सीमा का पालन नहीं करने पर 500 रुपये का चालान वसूला जाएगा. यहां ओवरटेक करते समय लोगों को अपनी गाड़ी की स्पीड का विशेष ध्यान रखना होगा. अगर लोग एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चलाने के दौरान ओवरटेक करते हैं और उनकी स्पीड निर्धारित गति सीमा से कम है, तो उनका चालान कट जाएगा.
वन्यजीव पर्यटन में बढ़ते खतरे: चीन में स्नो लेपर्ड हमले की घटना के बाद जानिए… Read More
Datia Railway Station : दतिया रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है.… Read More
Siddheshwar Temple Jhansi सिद्धेश्वर मंदिर झांसी बुंदेलखंड का एक प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर है. आइए… Read More
Virangana Lakshmibai Jhansi Junction VGLJ Railway Station : झांसी के रेलवे स्टेशन की पूरी जानकारी… Read More
Republic Day 2026 : 77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य शक्ति… Read More
Jhansi Mein Ghumne ki 10 Jaghen: उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी में घूमने की… Read More