Travel News

अभी नहीं खुलेंगे Nainital, Ramnagar के Resort और Hotel

कोरोना के कारण देश भर में लगे लॉकडाउन के बाद सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की. अनलॉक-1 से अब हम अनलॉक-4 में पहुँच चुके हैं. अनलॉक-4 की बात करें तो नैनीताल Nainital और रामनगर Ramnagr के होटल Hotel रिजॉर्ट Resort अभी नहीं खुलेंगे. इस पर नैनीताल Nainital होटल एसोशिएसन से जुड़े लोगों का कहना कि वो इतने सख्त नियमों के साथ अपना कारोबार शुरू नहीं कर सकते हैं. सरकार की गाइडलाइन में ढील मिलने के बाद ही होटल खोलने पर विचार किया जाएगा. जिससे किसी तरह की दिक्कत ना उठानी पड़े.

ऋषिकेश में Laxman Jhula पर न्यूड वीडियो बनाना विदेशी महिला को पड़ा भारी

नैनीताल-रामनगर Nainital-Ramnagar और आसपास करीब 700 से भी ज़्यादा होटल Hotel और रिजॉर्ट Resort है. लेकिन लॉकडाउन के चलते ये पिछले पांच महीने से बंद ही चल रहे हैं. जिसकी वजह से करीब 35 हजार से ज्यादा लोगों के सामने रोजीरोटी का संकट बना है. अनलॉक-4 के बाद होटल कारोबार वालों को सरकार से बहुत उम्मीदें थी. कि दोबारा से उन सभी को वापिस से अपना रोजगार मिल जाएगा. लेकिन फिलहाल अभी ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा. बंदी के कारण सभी कारोबारियों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है.

नैनीताल Nainital होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह का कहना है कि इतने सख्त नियमों के साथ होटल खोलने का कोई मतलब ही नहीं बनता. हम सब पहले भी शासन-प्रशासन के सामने अपनी मांग रख चुके हैं. जिससे कि हमें भी अपना कारोबार करने में दिक्कतें ना हों. अब छूट के नाम पर कोरोना जांच का समय 72 घंटे से बढ़ाकर 96 घंटे तक का कर दिया है. इससे कोई अंतर नहीं पड़ेगा. ऐसे स्तिथि में तो होटल Hotel खोलकर कर्मचारियों का वेतन तक निकालना भी मुश्किल होगा. इसलिए हम सब ने मिलकर यह फैसला किया है कि अभी भी होटल Hotel नहीं खोले जाएंगे.

जामिया मिलिया के प्रोफेसर SM Akhtar तैयार करेंगे Ayodhya Masjid का डिज़ाइन

बाहर से आ रहे लोगों को स्मार्ट सिटी पार्टल पर रजिस्ट्रेशन-आरटीपीसीआर की 72 घंटे की नेगेटिव रिपोर्ट कारोबारियों के लिए आड़े आ रही है. ट्रांसपोर्ट की तरह बाहर से आने वालों को छूट दी जाये और ब्राजील की तरह सरकार इनसेंटिव दे तो कारोबारी कारोबार करने में सक्षम होंगे. बिजली बिल में होटलों को छह माह के फिक्स चार्ज की छूट नहीं है. विभाग पूरा ब्याज भेज रहा है. न भरने पर बिजली काटी जा रही है.

ऐसे में होटल Hotel कारोबारियों की सरकार से कुछ मांगें हैं. जिसमें लोगों का कहना है कि बाहर से आ रहे लोगों को स्मार्ट सिटी पार्टल पर रजिस्ट्रेशन-RTPCR की 72 घंटे की नेगेटिव रिपोर्ट कारोबारियों के लिए बहुत दिक्कत दे रही है. ट्रांसपोर्ट की तरह बाहर से आने वालों को भी पर्याप्त छूट दी जाए और ब्राजील के जैसे ही सरकार इनसेंटिव देने की तैयारी करें जिससे सभी कारोबारी अपना कारोबार करने में सक्षम हों सके.

बिजली बिल में होटलों को छह माह के फिक्स चार्ज की छूट की सुविधा भी नहीं दी गई. बिजली विभाग पूरा ब्याज भेज रहा है. और ना भरे जाने पर बिजली काट दी जा रही है. ऐसे में हम सबको बहुत परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. वहीं कॉर्बेट के निदेशक राहुल ने बताया कि कॉर्बेट में ऑनलाइन बुकिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.

Recent Posts

Delhi Baoli History and Facts : गंधक की बावली से लेकर उग्रसेन की बावली तक… ये हैं दिल्ली के ऐतिहासिक Stepwells

Delhi Baoli History and Facts : उग्रसेन की बावली से लेकर गंधक की बावली तक...… Read More

10 hours ago

Tianjin City China : कैसा है चीन का तिआनजिन शहर जहां पहुंचे PM मोदी?

Tianjin City China : तिआनजिन  उत्तरी चीन का एक प्रमुख शहर और प्रांत-स्तरीय नगरपालिका (Municipality)… Read More

22 hours ago

U-Special Buses Delhi University : कभी डीयू की धड़कन थीं यू स्पेशल बसें, फिर से शुरुआत!

Delhi University U special bus Service :  दिल्ली सरकार ने 28 अगस्त 2025 को से… Read More

2 days ago

Vaishno Devi landslide : 30 से ज्यादा लोगों की मौत, झेलम नदी खतरे के निशान से ऊपर

Vaishno Devi landslide : जम्मू और कश्मीर (J&K) के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो… Read More

5 days ago

Vaishno Devi landslide : SDRF ने शुरू की रेस्क्यू ऑपरेशन, कई यात्री फंसे

श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी में हुए भयंकर लैंडस्लाइड के कारण… Read More

6 days ago

Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाया किराया, जानें क्या होगा नया Fare?

Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से किराया बढ़ा दिया… Read More

6 days ago