IRCTC Vaishno Devi Tour
IRCTC Vaishno Devi Tour : माता वैष्णो देवी देश दुनिया में रहने वाले करोड़ों लोगोों के लिए एक पवित्र स्थान है. हर साल करोड़ों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा आते हैं. अगर आप भी इन दिनों माता रानी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद है.
माता वैष्णो देवी देश दुनिया में रहने वाले करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों के लिए एक पवित्र स्थान है. हर साल करोड़ों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा आते हैं. अगर आप भी इन दिनों माता रानी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद है.
आइए जानते हैं माता वैष्णो देवी एक्स वाराणसी पैकेज में आपको क्या मिलेगा: आपको बता दें कि टूर पैकेज के दौरान आपको वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ या शाहजहाँपुर से इस यात्रा के लिए बोर्डिंग या डीबोर्डिंग की सुविधा मिलेगी.इसके साथ ही तीर्थयात्रियों को ट्रेन में थर्ड एसी में भी यात्रा करायी जायेगी. आप हर गुरुवार को इस पैकेज में हिस्सा ले सकते हैं.
इस पैकेज में यात्रियों को नाश्ता और रात के खाने की सुविधा मिलेगी. जम्मू जाते समय ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं, जम्मू से कटरा तक जाने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ओर से एसी बस की सुविधा भी दी जाएगी. इसके साथ ही टूर की अवधि की बात करें तो टूर पैकेज के लिए 4 रातें और 5 दिन तय किए गए हैं.
माता वैष्णो देवी पूर्व वाराणसी पैकेज फेयर: माता वैष्णो देवी पूर्व वाराणसी पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति 15,320 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, अगर आप दो लोगों के साथ बुकिंग करते हैं तो 9,810 रुपये का शुल्क देना होगा.
तीन व्यक्तियों के साथ यह शुल्क घटकर मात्र 8,650 रुपये प्रति व्यक्ति रह जाएगा। साथ ही पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और www.irctctourism.com से टूर पैकेज बुक कर सकते हैं.
मिलेगी यह सुविधा || will get this facility
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी.
2. आने-जाने के लिए ट्रेन की सुविधा होगी.
3. घूमने के लिए कैब की सुविधा इस टूर पैकेज में मिलेगी.
इसमें यात्रियों को 3rd एसी के जरिए यात्रा करने का मौका मिलेगा. आप हर गुरुवार को इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
इसमें टूर पैकेज में वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ या शाहजहांपुर से यात्रा में बोर्डिंग या डीबोर्डिंग की सुविधा मिलेगी.
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क || How much will be charged for the journey
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 15, 320 रुपए चुकाने होंगे.
2. वहीं दो लोगों को 9,810 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 8,650 रुपए का शुल्क देना होगा.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी || IRCTC gave information by tweeting
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है. जिसमें बताया है कि अगर आप मां वैष्णो देवी जाना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग || This is how you can book
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय ऑफिस के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Dhuandhar Falls : धुआंधार झरना एक रत्न है जो मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित… Read More
Khatu Shyam Kaun Hain : खाटू श्याम मंदिर में विराजने वाले भगवान खाटू श्याम कौन हैं,… Read More
East Siang visiting places : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश में स्थित ईस्ट सियांग में… Read More
Lahaul and Spiti Visiting Place: लाहौल-स्पीति, हिमाचल प्रदेश का एक जिला है. ये दो घाटियां… Read More
Beautiful Islands of India :आईलैंड्स पर जाकर छुट्टियों को इंजॉय करना किसकी ख्वाहिश नहीं होती… Read More
Top Tourist Places Pune : पुणे इतिहास, प्राकृतिक सुंदरता और आधुनिकता का मिश्रण है. पुणे… Read More