Leh-Delhi Bus Service : लेह में गर्मी की छुट्टियों का मज़ा लें और पहाड़ी दर्रों से 33 घंटे की नॉन-स्टॉप बस यात्रा का मजा लें
Leh-Delhi Bus Service : हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) ने लेह और दिल्ली के बीच बस सेवा फिर से शुरू कर दी, जो लगभग 21 महीने से कोविड के बीच निलंबित थी. यह सेवा सितंबर तक जारी रहती है जिसके बाद रास्ते पर विभिन्न दर्रों में बर्फबारी होती है.कोरोना के कारण पिछले साल सेवा फिर से शुरू नहीं हुई थी.
लाहौल एवं स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने केलांग से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कठिन इलाके में काम करने के लिए एचआरटीसी कर्मियों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बस से घाटी में पर्यटकों की संख्या में सुधार होगा.
लेह और दिल्ली के बीच 1,026 किलोमीटर की यात्रा में लगभग 30 घंटे लगते हैं. केलांग डिपो के एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि एकतरफा यात्रा का किराया 1,548 रुपये होगा. पहली यात्रा बस दो जुलाई को लेह से दिल्ली के लिए अस्थायी रूप से सुबह 4 बजे रवाना हुआ करेगी और समय को बदला भी जा सकता है क्योंकि अटल सुरंग के कारण दूरी और यात्रा का समय कम हो गया था.
देश के सबसे 1,026 किमी लम्बे लेह-दिल्ली रूट पर यदि आप यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो इस बार 4जुलाई से इस रूट पर बस सेवा की शुरुआत की है. ये एचआरटीसी बस बर्फ से ढके 16500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15547 फीट ऊंचे नकिला, 17480 फीट ऊंचे तंगलंगला और 16616 फीट ऊंचे लाचुंगला दर्रो के खूबसूरत नजारों के बीच यात्रा करवाती है.
दिल्ली तक के 1026 किलोमीटर का खूबसूरत सफर बस सेवा के माध्यम से 1740 रूपए मे किया जा सकेगा.इस यात्रा की अवधि 36 घंटो की होगी.लेह से मनाली होते हुए दिल्ली तक के लिए तीन चालक और दो परिचालक होंगे. जैसे केलांग तक पहला चालक, केलंग से सुंदर नगर तक दूसरा चालक और सुंदर नगर से दिल्ली तक तीसरा चालक बस की सुरक्षित सफर कराएगा.
इसके अलावा दो परिचालक में से एक लेह से केलंग तक और दूसरा केलंग से दिल्ली तक सेवाए देगा. आगे उन्होंने बताया कि ली से सुबह 3:00 बजे और केलांग से सुबह 5:00 बजे है दिल्ली के लिए रवाना होगी. वहीं दिल्ली से लेह के लिए यह बस दोपहर 2:30 बजे रवाना होती है.
Datia Railway Station : दतिया रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है.… Read More
Siddheshwar Temple Jhansi सिद्धेश्वर मंदिर झांसी बुंदेलखंड का एक प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर है. आइए… Read More
Virangana Lakshmibai Jhansi Junction VGLJ Railway Station : झांसी के रेलवे स्टेशन की पूरी जानकारी… Read More
Republic Day 2026 : 77वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य शक्ति… Read More
Jhansi Mein Ghumne ki 10 Jaghen: उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी में घूमने की… Read More
Basant Panchami 2026 : बसंत पंचमी 2026 कब है और इससे जुड़ी जानकारियां क्या क्या… Read More