Palace on Wheels : राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स जल्दी ही पटरी पर लौटेगी आएगी. पहला टूर 12 अक्टूबर को शुरू होगा...
Palace on Wheels : राजस्थान में घूमने आने वाले देसी- विदेशी पर्यटकों के लिए गुड न्यूज है. लक्ज़री टूरिस्ट ट्रेन, पैलेस ऑन व्हील्स, जिसे राजस्थान पर्यटन का गौरव भी कहा जाता है, जल्द ही राजस्थान के प्रतिष्ठित शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी. राज्य के पर्यटन विकास निगम ने इस ट्रेन का पहला ट्रिप 12 अक्टूबर से चलाने का फैसला किया है. ट्रेन की सभी सुविधाओं और सुरक्षा सुविधाओं की जांच के लिए 28 सितंबर को ट्रायल रन किया गया. बता दें करोना काल के समय यह सेवा बंद कर दिया गया था. अब दो साल बाद फिर ये ट्रेन चलने को तैयार है.
इस ट्रेन का प्रति व्यक्ति एक रात का किराया 55,000 रुपये निर्धारित है. हालांकि ऑफ सीजन के दौरान 43,000 रुपये तक के टिकट मिल सकते हैं. अधिकतम किराया 1.54 लाख रुपये (कम से कम तीन दिनों की बुकिंग) तक है, जिसमें रहने और भोजन शामिल है. इस बीच, लॉन्ड्री, स्पा और वाइन और बीयर जैसे पेय पदार्थों के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा. 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए यात्रा निःशुल्क है, जबकि 5 से 10 वर्ष के आयु वर्ग के लिए आधा किराया लिया जाता है.
ट्रायल रन में पर्यटन विभाग के अधिकारी, रेलवे अधिकारी और तकनीकी टीम ट्रेन की सिक्योरिटी, खानपान, अतिथि सत्कार सहित तमाम सुविधाओं का जायजा लिया. रेल मंत्रालय ने इसे भारत गौरव ट्रेन पॉलिसी के तहत चलाने की अनुमति दी है. प्रथम 3 सप्ताह तक इस ट्रेन का संचालन पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा. इसके बाद इसे ओ एंड एम मॉडल पर निजी कंपनी को सौंपा जा सकता है.
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स का पहला टूर 12 अक्टूबर को शुरू होगा. इसके लिए अभी से 50 से ज्यादा केबिन की बुकिंग हो चुकी है. उत्साही रेल के पटरी पर लौटने से निगम के अधिकारी और कर्मचारियों में उत्साह है. अभी ट्रेन का रिनोवेशन का काम पूरा हो चुका है. राठौड़ के मुताबिक इस ट्रेन का संचालन 1982 से किया जा रहा है. शाही ट्रेन 12 अक्टूबर से नियमित टूर करेगी. यह ट्रेन विश्व की सबसे ज्यादा लग्जरी ट्रेन में शामिल है.
कॉरोन काल के चलते बंद थी ट्रेन देश में कोरोना काल के चलते ट्रेन को बंद कर दिया गया था. आरटीडीसी के चेयरमैन राठौड़ ने इसे फिर से शुरू करने को लेकर दिल्ली में रेल मंत्री से चर्चा कर ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने का काम किया है. ट्रेन के नए फेरे में बूंदी को भी शामिल किया गया है. अब पर्यटकों को बूंदी दर्शन का भी लाभ मिल सकेगा. भारतीय रेल को चुकाए जाने वाले पैसों को भी किश्तों में किया गया है.
राजस्थान टूरिज्म डेवलमेंट कारपोरेशन और भारतीय रेलवे ने 26 जनवरी 1982 को पैलेस आन व्हील्स ट्रेन शुरू की थी. यह ट्रेन दिल्ली से जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर होते हुए आगरा पहुंचती है. यहां से दिल्ली के लिए रवाना होती है. शाही ट्रेन में 14 कोच होते हैं जिसमें बार से लेकर स्पा सहित अन्य सुविधाएं होती हैं. दो श्रेणी के केबिन होते हैं जिसमें डीलेक्स केबिन और सुपर डीलेक्स केबिन शामिल हैं.
ट्रेन में दो भव्य रेस्ट्रो बार “महाराजा” और “महारानी” हैं, जिसमें एक राजस्थानी माहौल है, जिसमें कॉन्टिनेंटल, चीनी, भारतीय और राजस्थानी व्यंजन परोसे जाते हैं. रेस्टोरेंट खिड़कियों के पास सोच-समझकर बैठने की व्यवस्था करते हैं. संलग्न पेंट्री में रसोइये राजस्थान के व्यंजनों पर जोर देते हुए महाद्वीपीय और भारतीय व्यंजन तैयार करते हैं.
अलवर सैलून, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, धौलपुर, डूंगरगृह, जैसलमेर, झालावार, जयपुर, जोधपुर, किशनगढ़, कोटा, सिरोही और उदयपुर.
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में देवी के 5 ऐतिहासिक मंदिर हैं.… Read More
Kalp Kedar : कल्प केदार उत्तराखंड राज्य में स्थित एक रहस्यमय और अलौकिक तीर्थस्थल है,… Read More
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का धराली गांव एक बार फिर प्राकृतिक आपदा का शिकार हुआ… Read More
Chhatarpur Mandir जिसे छतरपुर मंदिर कहा जाता है, दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध और भव्य मंदिरों… Read More
Partywear dresses for women के लिए एक complete guide – जानें कौन-से आउटफिट्स पहनें शादी,… Read More
दोस्तों सुहागरात न सिर्फ रिश्ते की नई शुरुआत होती है बल्कि ये पति और पत्नी… Read More