Thursday, March 28, 2024
Teerth YatraTravel News

Vaishno devi की यात्रा करना हुआ आसान, अब 7 घंटे में पहुंचें दिल्ली से कटरा

Vaishno devi- अब मां वैष्णो देवी (के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु दिल्ली से मात्र 7 घंटे में कटरा पहुंच जाएंगे.2023 की दिवाली तक अमृतसर के रास्ते यह संभव हो पाएगा. नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 634 किलोमीटर के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के 160 किलोमीटर की बिड जारी कर दी है. यह फिलहाल बहादुरगढ़ के पास कुंडली मानेसर पलवल (KMP) में बनेगा.

यह चार लेन का एक्सप्रेसवे 35 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसी साल दिसंबर में हाइवे का निर्माण शुरू हो जाएगा. प्रोजेक्ट को इस तरह तैयार किया जाएगा कि आगे इसे 6 लेन भी किया जा सके. NHAI के एक अधिकारी ने बताया, ‘हाइवे को फोर लेन ट्रैफिक को देखते हुए बनाया जा रहा है. उम्मीद है कि यहां डेली ट्रैफिक लगभग 26,641 कार यूनिट रहेगा. बाद में यह बढ़कर 30,840 हो सकता है.’

Maa Vaishno Devi Yatra : वैष्णो देवी यात्रा कैसे करें पूरी, जरूरी Information

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से दिल्ली से कटरा के बीच की दूरी 40 किलो मीटर कम हो जाएगी. इस एक्सप्रेसवे पर कारें 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगी. यह एक्सप्रेसवे सिग्नल फ्री होगा. अभी दिल्ली से कटरा तक सड़क मार्ग से कम से कम 11 घंटे का समय लगता है. एक्सप्रेसवे से लोग 4 से 4.5 घंटे में दिल्ली से अमृतसर पहुंच जाएंगे. वहीं कटरा तक पहुंचने में लगभग 7 घंटे का समय लगेगा.

Vaishno Devi Tour : Corona की वजह से बंद हुई Vaishno Devi यात्रा फिर शुरू, जान लें नियम

एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को मंजूरी इस बात को ध्यान में रखते हुए दी गई है कि दिल्ली-जलंधर सेक्शन एनएच-44 जो कई धार्मिक स्थानों और औद्योगिक शहरों को जोड़ता है, 2028 तक ओवरलोड हो जाएगा. इसको चौड़ा किया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे से सिखों के कई धार्मिक स्थान जुड़ जाएंगे और कम से कम समय में श्रद्धालु पहुंच सकेंगे. यह सुल्तानपुर लोधी, खादूर साहिब, तरन-तारन और डेरा बाबा नानक/करतारपुर साहिब को भी जोड़ेगा.

Vaishno Devi Online Prasad – अब घर बैठे मंगाए मां वैष्णो देवी का प्रसाद, ऐसे करें ऑर्डर

 

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!