Village Tour

Unique Craft India : घर बैठे मंगवाए देशभर के Handicrafts! देश के अनोखे Strart Up को जानें

जब आप भारत की यात्रा करते हैं, तो रास्ते में सिर्फ किले, महल या प्राकृतिक नज़ारे नहीं मिलते — असली भारत उस मिट्टी में बसा है, जहां कारीगर अपने हाथों से संस्कृति को आकार देते हैं. Unique Craft India इसी आत्मा को संजोए हुए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां यात्रियों को सिर्फ हस्तशिल्प नहीं, बल्कि उनके पीछे की कहानियां भी मिलती हैं।

शिल्प पर्यटन की नई दिशा

आज की यात्रा सिर्फ देखने भर तक सीमित नहीं है. लोग अब अनुभव करना चाहते हैं — बनते हुए देखना चाहते हैं, समझना चाहते हैं कि किसी वस्तु के पीछे कितने हाथों का जादू है, कितनी पीढ़ियों की परंपरा है. भारत में सैकड़ों तरह की हस्तकलाएं हैं, और Unique Craft India इन सभी का संगम है।

यह न सिर्फ एक ब्रैंड है, बल्कि एक विंडो है उस दुनिया की ओर, जहां मिट्टी, लकड़ी, धातु और वस्त्र अपने जज्बात कहते हैं.

यूनिक क्राफ्ट इंडिया क्या है?

यूनिक क्राफ्ट इंडिया एक ऐसा मंच है जो भारतीय कारीगरों की कलाओं को देश-विदेश तक पहुंचाने का काम करता है.

मान लीजिए आप राजस्थान या गुजरात जैसे किसी राज्य में हैं, जहां की कारीगरी आपको पसंद आई हो, और आप उसे कैरी करके ले आने में सहज न हों, तो आप Unique Craft India के जरिए उसे ऑर्डर कर सकते हैं.

Instagram Link : https://www.instagram.com/uniquecraftindia_uci/#

YT ID: https://www.youtube.com/@UniqueCraftIndia-y9m

Komal Mishra

मैं हूं कोमल... Travel Junoon पर हम अक्षरों से घुमक्कड़ी का रंग जमाते हैं... यानी घुमक्कड़ी अनलिमिटेड टाइप की... हम कुछ किस्से कहते हैं, थोड़ी कहानियां बताते हैं... Travel Junoon पर हमें पढ़िए भी और Facebook पेज-Youtube चैनल से जुड़िए भी... दोस्तों, फॉलो और सब्सक्राइब जरूर करें...

error: Content is protected !!