Bungee Jumping : खतरों से खेलने का शौक है तो भारत के इन 7 जगहों पर बंजी जंपिंग का जरूर उठाएं लुत्फ
Bungee Jumping : हर इंसान को किसी न किसी चीज़ का शौक होता है. किसी को समंदर किनारे बैठना अच्छा लगता है तो किसी को पहाड़ो पर जाकर तरह-तरह का एक्टिविटी करना जैसे पैराग्लाइडिंग, ट्रेनिंग, बंजी जंपिंग करना. लेकिन इस भागदौ़ड़ भरी जिंदगीं में लोगों को समय ही नहीं मिलता कहीं घूमने जाने का फिर भी कुछ लोग समय निकालकर पहाड़ों में अपना वीकेंड मनाने चलें जाते हैं.
यहां वह लोग कुछ आउटडोर एक्टिविटी भी करते नजर आते हैं. बंजी जंपिंग आजकल भारत के लोगों के बीच ज्यादा ही पॉपुलर हो गया है. ऐसा माना जाता है कि बंजी जंपिंग एडवेंचर के साथ-साथ सारी चिंताओं को भुला देने कि लिए का एक बेहतरीन तरीका बन गया है. आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहा बंजी जंपिंग होती है और आप भी उसका लुत्फ उठा सकते हैं.
ऋषिकेश || Rishikesh
बंजी जंपिंग का नाम आते ही सबसे पहले दिमाग में ऋषिकेश का नाम आता है. ऋषिकेश के मोहनचट्टी गांव में स्थित जंपिंग हाइट्स बंजी जंपिंग के लिए फेवरिट स्पॉट है. भारत में सिर्फ यही एक ऐसी जगह जहां एक फिक्स्ड प्लैटफ़ॉर्म से बंजी जंपिंग कर सकते हैं। यहां बंजी जंपिग के लिए प्लैटफ़ॉर्म जमीन से करीब 83 मीटर ऊपर बनाया गया है. एक जंप के लिए इसकी फीस करीब 500 रुपये है,
गोवा || Goa
अगर गोवा जाने की योजना बना रहे हैं तो वहां बीच पर घूमने के अलावा बंजी जंपिंग का भी लुत्फ जरूर उठाएं, गोवा का ग्रैविटी जोन बंजी जंपिग के लिए काफी फेमस है. खास बात यह है कि यहां बंजी जंपिंग के लिए एक 25-मीटर ऊंची टावर बनाया गया है. यह जगह मार्केट रोड, अंजुना घाटी के पास हैं.बंजी जंपिंग का लुत्फ आप 1000 रुपए देकर ले सकते हैं.
लोनावाला || Lonavala
डेला एडवेंचर यह दावा करती है कि “भारत का सबसे बड़ा एक्सट्रीम एडवेंचर पार्क” है.अगर आप मुंबई में ऑफिस और घर के वातावरण से तंग आ गए हैं और कुछ रोमांचक चीज़े करने चाहते हैं जिससे आपका स्ट्रेस दूर हो जाए तो एक पल आप यहां आ सकते हैं. ये बंजी जंपिंग सेफ तरीके से कराते हैं, जिसे बंजी ट्रैम्पोलीन कहा जाता है. इसकी ऊंचाई 28 मीटर है. ये आपको चारों तरफ से बांध कर एक लंबी उड़ान पर भेजते हैं. यह जगह लोनावाला ओल्ड हाईवे के कुनेगांव में स्थित है.
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ || Jagdalpur, Chhattisgarh
यहां पर आपको बहुत सस्ते में बंजी जंपिंग का मजा मिलता है. हालांकि यहां पर अभी बंजी जंपिंग की शुरुआत ही हुई है, लेकिन मजा दोगुना है. यहां बंजी जंपिंग के एक राउंड की फीस लगभग 600 रुपये है.
ओज़ोन अडवेंचर्स, बेंगलुरु || Ozone Adventures, Bengaluru
भारत की सबसे पॉपुलर बंजी जंपिग लोकेशन में बेंगलुरु का ओज़ोन अडवेंचर्स भी शामिल है. यहां 18 से 60 साल की उम्र के लोग आराम से बंजी जंपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यह स्थान बेंगलुरु के सेंट मार्क रोड पर है. 800 रुपए में आप यहां बंजी जंपिंग का मजा ले सकते हैं. इसकी ऊंचाई: 25 मीटर है.
मनाली || Manali
मनाली का माम आते ही लोगों के चेहरे पर अलग तरह से खुशी आ जाती है क्योंकि यहां पर पर्यटकों पहाड़, पानी और ऐडवेंचर्स एक्टिविटी करने को भी मिलता है जैसेकि पैराग्लाइडिंग, ट्रेनिंग, बंजी जंपिंग. माल रोड से 5 किलो मीटर दूर बहंग नामक एक शांत जगह है। हिमाचल की घाटियों के बीच यहां बंजी जंपिंग कराया जाता है। यह अनुभव ऐसा होता है कि आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इसकी ऊंचाई 25 मीटर की है। इसके साथ ही मात्र 350 रूपए में आप इसका लुत्फ उठा सकता हैं।
वंडरलस्ट, दिल्ली || Wanderlust, Delhi
बंजी जंपिंग के शौकीनों के लिए दिल्ली का वंडरलस्ट भी बढ़िया ऑप्शन है. यहां के स्टाफ ने जर्मनी में ट्रेनिंग ली है और यह पूरी तरह से जर्मन टेक्नॉलजी पर ऑपरेट होता है. यहां आप ग्राउंड लेवल से करीब 130 मीटर ऊपर से क्रेन जंप भी कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस अडवेंचर को वंडरलस्ट में 50 साल तक के लोग आराम से कर सकते हैं.