7 Sabzi Mandi in Delhi
7 Sabzi Mandi in Delhi : अगर हम किसी नए शहर में जाएं, तो वहां सबकुछ हमारे लिए अनजाना सा रहता है. नए पड़ोसी मिलते हैं, नए दोस्त बनते हैं… शहर में मॉल कहां हैं, पार्क कहां है, ग्रॉसरी स्टोर कहां हैं, इन सबकी जानकारी जुटाने में हम जुट जाते हैं. शहर को जानने की कोशिश में हम वहां की सब्जी मंडी के बारे में भी जरूर पता करते हैं… देश की राजधानी दिल्ली में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो बाहर से आकर यहां बसे हैं. इसी शहर में हर साल हजारों की भीड़ आती है और आबादी में घुल मिल जाती है. शहर के नए बाशिंदों के लिए ही हम बताने जा रहे हैं देश की राजधानी में मौजूद 7 सब्जी मंडियों (7 Sabzi Mandi in Delhi) के बारे में…
आजादपुर मंडी एशिया की सबसे बड़ी होलसेल मार्केट है. यहां आपको ताजी सब्जी और फल मिल जाएंगे.आजादपुर सब्जी मंडी 1977 में अस्तित्व में आया और यह एक नेशनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर के रूप में काम करता है और इसे भारत में नेशनल महत्व के बाजार के रूप में घोषित किया गया था.
दिल्ली में महरौली सब्जी मंडी लगती है. इस मंडी में आपको सब्जी और फलों की भरमार मिलेगी. आप यहां से कट्टे भरकर सब्जियां खरीद सकते हैं. महरौली सब्जी मंडी बड़े महरौली बाजार का एक सबग्रुप है, और सब्जी सप्लायर्स और कस्टमर्स के लिए समान रूप से स्वर्ग है. बाजार में सस्ते दामों पर फलों और सब्जियों की शानदार गुणवत्ता की पेशकश की जाती है. यहां सुबह जल्दी पहुंचना बेहतर है, क्योंकि सबसे अच्छी उपज जल्दी गायब हो जाती है.
ओखला सब्जी मंडी सब्जियों और फलों को खरीदने के लिए बेस्ट जगह हैं. आपको यहां पर सही दाम पर बिल्कुल फ्रेश और बढ़िया सब्जियां मिल जाएंगी. सुबह के समय इस मंडी में आपको दामों में जमीन आसमान का अंतर दिख जाएगा. ओखला सब्जी मंडी सुबह 5 बजे खुल जाती है. दिल्ली के ज्यादातर लोग इस बाजार से ही सब्जियां खरीदते हैं.
इस मंडी में आपको मौसमी-बेमौसमी सब्जियां सभी मिल जाएंगी. इस मंडी के बारे में कम लोग ही जानते हैं. अगर आपको फल पसंद हैं, तो यकीनन आपको इस मार्केट का चक्कर जरूर लगाना चाहिए.वइस मार्केट की खासियत यह है कि आप इस मार्केट से झोला भरकर फल खरीद सकते हैं. इस बाजार में आपको मौसमी-बेमौसमी फल दोनों ही मिलेंगे. अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो आपके लिए यह मार्केट एकदम बेस्ट है. इस मार्केट में बीज भी मिल जाएंगे.
शायद आपने पहली बार इस सब्जी मंडी का नाम सुना होगा, घंटा घर से ही अन्य बाजारों में सब्जी बेची जाती हैं. घंटा घर मंडी से ही भारत के अन्य बाजारों में फल और सब्जियां खरीदकर बेची जाती हैं, इसलिए यह मार्केट दिल्ली में काफी फेमस है. अगर आपके घर में शादी या पार्टी है तो आप यहां से फल पैक भी करवा सकती है.
पुरानी दिल्ली की सब्जी मंडी से भी आप खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि, अब इस मार्केट का साइज दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है.
मंडावली सब्जी भी इस लिस्ट में शामिल है. अगर आपको मोल भाव करना आता है तो मंडावली सब्जी मंडी जाएं.
Vaishno Devi landslide : जम्मू और कश्मीर (J&K) के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो… Read More
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी में हुए भयंकर लैंडस्लाइड के कारण… Read More
Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से किराया बढ़ा दिया… Read More
भारत की राजधानी दिल्ली केवल राजनीति और आधुनिकता के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक… Read More
Ghaziabad History and Facts : इस आर्टिकल में हम आपको गाजियाबाद के बारे में सम्पूर्ण… Read More