Gold sweets are available at this place of Gujarat, you will be surprised to know the rate
Gold Sweet : सूरत की एक दुकान पर ‘सोने की मिठाई’ लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती है. चंडी पादवो त्यौहार के लिए खास तौर पर इस दुकान ने सोने की मिठाई तैयार की है. इस मिठाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसका नाम ‘गोल्ड घारी’ है.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड घरी को सूरत की मशहूर मिठाई घारी से प्रेरित होकर बनाया गया है. ये उसी का एक वर्जन है. यह दुकान के मेन्यु में एक नया एडिशन है. इसे शरद पूर्णिमा पर पड़ने वाले चंडी पादवो त्यौहार के लिए ख़ासतौर पर बनाया गया है.
Salt : इन देशों में नमक का इस्तेमाल भारत से है बिल्कुल जुदा
दुकान के मालिक रोहन ने एएनआई को बताया, “यह 9,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध है. सामान्य घरी 660-820 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध है.”
रोहन ने यह भी कहा कि गोल्ड घारी स्वास्थ्य के लिए अच्छी है. सोना आयुर्वेद के मुताबिक़ लाभकारी होता है. उन्होंने कहा, “हमने इस साल गोल्ड घरी लॉन्च की है. यह हेल्दी है. आयुर्वेद में सोना एक लाभकारी धातु माना जाता है. इसे अभी लॉन्च किये बस तीन दिन ही हुए है. मांग थोड़ी कम है क्योंकि बाज़ार सुस्त है. हमें उम्मीद है कि इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.”
जिंदगीभर खाना चाहते हैं फ्री में टेस्टी खाना तो इस चैंलेज को करें पूरा
बताते दें कि चंदानी पड़वा या चंडी पादवो एक ऐसा अवसर है जब सूरत के निवासी एक लोकप्रिय स्थानीय किस्म की मिठाई घी, भुशु का आनंद लेते हैं.
Ragi Cheela : नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है. ज़्यादातर घरों में… Read More
साल 2025 में चार दिन चलने वाले छठ पर्व का पहला दिन, जिसे नहाय खाय… Read More
सबरीमाला मंदिर भारत के केरल राज्य के पठानमथिट्टा जिले में स्थित एक अत्यंत पवित्र हिन्दू… Read More
Travelling on a budget often feels like a puzzle. You want to cover as much… Read More
नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि या शरद नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। यह… Read More