Honeymoon Tour

Honeymoon Destinations In India : Just Married Couple के लिए भारत में ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन

 Honeymoon Destinations In India : आपने शादी की पूरी तैयारी कर ली है, कपड़े, मेहमानों की लिस्ट, फोटोग्राफर पर कई रातें जाग कर मेहनत कर ली होगी। लेकिन फिर भी अगर आपको ऐसा लग रहा है, कि कुछ बाकी है। तो जी हां हो सकता है शादी की भागदौड़ में आप अपना हनीमून का प्लान करना भूल गए हैं।

तो अब कोई देरी मत करिये और हमारा ये आर्टिकल पूरा पढ़िये। इस आर्टिकल में हम आपको भारत की 5 सबसे बेहतरीन और romantic honeymoon destinations के बारे में बताने जा रहे हैं। हर कोई अपने हनीमून को खास बनाना चाहता है। इसलिए traveljunoon ने आपके लिए भारत में से ऐसी 5 जगहों को खोज निकाला है, जिन्हें आप best honeymoon destinations कह सकते हैं।

अंडमान || Andaman

अगर आप हनीमून के लिए Destinations की लिस्ट बना रहे हैं तो इसमें सबसे पहले अंडमान का नाम लिखिए। यहां के Beaches आपको और कहीं पर भी नहीं मिलेंगे। Beach को छूती हुई सूरज की किरणें, इतिहास की झलक और World Famous Water sports, ये सब कुछ अंडमान को हनीमून के लिए एक बेहतरीन जगह बना देते हैं। जब आप अपनी खिड़की के बाहर झांककर Lighthouse की चमक को आस-पास के Islands पर पड़ते हुए देखते हैं या फिर beach की सफेद रेत के ऊपर चलते हैं। तो आपको किसी Thailand, Maldives में जाने की जरूरत नहीं है। आप यहां पर नील आइलैंड पर ज्यादा वक्त गुजार सकते हैं, जो कि पोर्ट ब्लेयर में स्थित है।

Romantic things you can do

  • खुले आसमान में तारों के नीचे, beach पर एक Candle light dinner करें
  • अंडमान का साफ पानी हर डाइवर का सपना है। एक-साथ जाकर diving करें
  • खूबसूरत sunset को देखना न भूलें, खासतौर पर beach के west में स्थित Sunset Point से दिखने वाला सूर्यास्त बेहद शानदार होता है

केरल || Kerala

पहाड़ियां और झीलें, कॉफी के बागान और हाउसबोट, स्पा और मसालें, केरल में ये सबकुछ हैं। हरे-भरे चाय के बागानों में साथ-साथ चलते हुए ताजी हवा का मजा काफी रोमांटिक होता है। आप चाहें तो किसी कॉटेज में आराम कर सकते हैं। यहां बैकवाटर और हरियाली से आपका मन नहीं भरेगा, जिस वजह से आप बार बार यहां पर आ जाएंगे। केरल में खासकर मुन्नार ऐसी जगह है जिसे आप जरूर देखें, यहां पर आपको पहाड़ों के साथ-साथ प्राकृतिक खूबसूरती भी देखने को मिलेगी। जो कि एक परफेक्ट रोमांचिक जगह बनती है।

Romantic things you can do

  • अगर आप अल्लेप्पी या कुमारकोम में रुके हैं, तो एक Houseboat Ride जरूर लें
  • देवदार के पेड़ों से घिरे बैकवाटर के नजारों का शैम्पेन के साथ मजा लें
  • कोई गाड़ी या बाइक किराए पर लें और वायनाड की पहाड़ी पर ड्राइव का मजा लूटें
  • चाइनीज कैटामारैन के किनारे पर बैठकर सूर्यास्त का आनंद लें

गोवा || Goa

जब भी हमारे दिमाग में फन और पार्टी का ख्याल आता है तो सबसे पहले गोवा का नाम ही जहन में आता है। दोस्तों के साथ मस्ती करना हो या फिर अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताना हो तो इसके लिए गोवा काफी मशहूर है। हनीमून कपल्स के बीच भी ये बहुत ही मशहूर जगह है। गोवा में आपके लिए वो सबकुछ है जो हनीमून के लिए चाहिए होता है।

Beaches, पुर्तगाली Architecture, फेनी, Nightlife और विंडालू डिश गोवा को अलग पहचान देते हैं। साथ में नीला समंदर और उसके पीछे जगमगाता हुआ सूरज काफी रोमांटिक माहौल बना देता हैं। गोवा में ऐसा बहुत कुछ है जो आपको बार-बार प्यार में डूबने के लिए मजबूर कर देगा।

Romantic things you can do

चपोरा किले पर अपने साथी के साथ Sunset के शानदार नजारों का मजा लें

सफेद रेत में Beer के साथ हाथों में हाथ डालकर चलें

गोवा के कुछ बेहतरीन क्लब, जैसे LPK (लव पैशन कर्मा), मैंबो’ज या टीटो’ज में पूरी रात नाचकर बिताएं

गुलमर्ग || Gulmarg

कश्मीर के गुलमर्ग जैसे नजारे देखकर स्विट्जरलैंड भी आपको फीका लगने लगेगा। कश्मीर को हनीमून के लिए सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन मानते हैं। अपने कमरे में आग या हीटर के सामने बैठकर, ठंडे मौसम और सफेद बर्फ का मजा लें, खिड़की से बाहर अद्भुत नजारे देखें, और वक्त निकालकर अपने साथी के साथ लोकल खाने का भी मजा लें। बर्फीले पहाड़, फूलों से भरी हुई वादियां और शानदार डल लेक के नजारों का मजा ले सकते हैं। इस बात को महसूस कर सकेंगे कि पूरी दुनिया में कश्मीर की खूबसूरती की कोई तुलना नहीं है।

Romantic things you can do

  • एक साथ गंडोला की सैर पर जाएं
  • गुलमर्ग की स्ट्रॉबेरी घाटी में जाएं और वहां की ताजी स्ट्रॉबेरी का स्वाद चखें
  • श्रीनगर में डल झील की सैर करें

उदयपुर || Udaipur

शानदार महल, म्यूजियम और झिल-मिलाती झीलें, ये सभी चीजें उदयपुर को भारत की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक बनाता है। अपनी साथी के साथ हाथों में हाथ डाल कर उदयपुर की सड़कों पर घूमें और राजपूतों की शान को महसूस करें। आपको उदयपुर के रंग और संस्कृति में रंग जाने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा। उदयपुर में करने के लिए बहुत कुछ है। शांत झील पर बोटिंग कर सकते हैं, आप इतिहास को महसूस कर सकते हैं।

Romantic things you can do

  • बैकड्रॉप के रूप में कोई भी एक आलीशान महल को चुन लें और शादी के बाद की romantic photography करें
  • पिचोला झील पर Sunset Boat Cruse लें और सूर्यास्त के समय जगमगातें रास्तों का आनंद लें
  • शहर के Rooftop Restaurant से उदयपुर का जगमग आसमान देखें.

 

Taranjeet Sikka

एक लेखक, पत्रकार, वक्ता, कलाकार, जो चाहे बुला लें।

error: Content is protected !!