know about south korea penis park or haesindang park
Penis Park- दुनियाभर में दक्षिण कोरिया अपनी टेक्नॉलजी के साथ ही के-पॉप म्यूजिक के लिए पहचाना जाता है. लेकिन इस देश में एक ऐसा भी पार्क है जो पुरुषों के प्राइवेट पार्ट यानी पेनिस की मूर्तियों से भरा पड़ा है. इस पार्क को एक मृत वर्जिन लड़की को खुश करने के लिए बनाया गया था. यह पार्क कोरिया के गैंगवॉन प्रांत में स्थित शहर सैमचॉक में है. इस पार्क को Haesindang पार्क और पेनिस पार्क कहा जाता है
कहानी के मुताबिक, एक लड़का समुद्र से सीवीड इकट्ठा करने के लिए नौका लेकर निकला. इस दौरान उसके साथ उसकी मंगेतर भी थी. उसने अपनी मंगेतर को एक चट्टान पर उतारते हुए जल्द वापस आने और उसे लेकर घर जाने का वादा किया. लड़का लौटता, उससे पहले ही समुद्र की लहरें बड़ी होने लगी और तेज हवाएं चलने लगी. चट्टान पर खड़ी लड़की इसकी चपेट में आ गई और वह डूब गई.
इस घटना के बाद उस इलाके में मछली मानो गायब सी हो गई, जिससे मछुआरों को परेशानी होने लगी. गांववालों को लगा कि जरूर इसके पीछे उस लड़की की आत्मा है जिसकी वहां मौत हुई थी.
दुनिया में कहां- कहां पर हैं Penis Temple, क्या है मान्यताएं ?
एक दिन एक मछुआरा समुद्र में पेशाब करता है और उसके बाद वह मछली पकड़ने में कामयाब हो जाता है. गांव के लोग यह निष्कर्ष निकालते हैं कि कुंवारी लड़की को खुश करने के लिए पेनिस की आकृति की मूर्तियां बनाई जाएं.
मूर्तियां बनाने का सिलसिला आज भी जारी है. लोग छोटी से लेकर बड़ी मूर्तियां बनाते हैं और इस पार्क में लगाते हैं. अब यह पार्क दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र बन चुका है.
इस पार्क में इन मूर्तियों के अलावा प्रकृति के खूबसूरत नजारे दिल मोह लेते हैं. यह मार्च से लेकर अक्टूबर में सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक खुला रहता है वहीं नवंबर से फरवरी में यह शाम को पांच बजे बंद हो जाता है.
दिल्ली के 5 Bar जहां दोस्तों के साथ कम पैसे में कर सकते हैं Chill
यहां जाने के लिए टिकट लेना होता है. अडल्ट टूरिस्ट के लि ए टिकट की कीमत 3000 वॉन यानी 184.76 रुपये है. इस पार्क में बच्चों की भी एंट्री होती है.
Ragi Cheela : नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है. ज़्यादातर घरों में… Read More
साल 2025 में चार दिन चलने वाले छठ पर्व का पहला दिन, जिसे नहाय खाय… Read More
सबरीमाला मंदिर भारत के केरल राज्य के पठानमथिट्टा जिले में स्थित एक अत्यंत पवित्र हिन्दू… Read More
Travelling on a budget often feels like a puzzle. You want to cover as much… Read More
नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि या शरद नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। यह… Read More