Bageshwar Dham free langar : मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम सरकार में फ्री लंगर की व्यवस्था, टाइमिंग जानें...
Bageshwar Dham free langar : हमारे देश में बहुत से सिद्ध धाम हैं जहां देशवासी पूरी श्रद्धा के साथ दर्शनों के लिए जाते हैं. इन धामों में जाकर सभी श्रद्धालु अपने अपने कष्टों से मुक्ति प्राप्त करते हैं. ऐसे ही धामों में से एक है दिव्य दरबार बागेश्वर धाम सरकार, जिस से लाखों लोगों की श्रद्धा जुडी है. ये फेमस धाम भगवान बालाजी यानी हनुमान जी का मंदिर है, जो कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है.
ये एक पावन और प्रमुख तीर्थस्थल है जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याओं और मन्नतों के लिए आते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सभी समस्याओं का निबटारा किया जाता है. बागेश्वर धाम के तीर्थयात्री दूर दूर से आते हैं, इसलिए बागेश्वर धाम सरकार में मुफ्त लंगर की व्यवस्था भी रखी गई है. ऐसा इसलिए ताकि कोई भी भक्त भूखा न रहे. आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे बागेश्वर धाम फ्री लंगर (Bageshwar Dham Sarkar free langar) की क्या व्यवस्था है.
बागेश्वर धाम पर पहुंचने के बाद अन्नपूर्णा नि:शुल्क भोजन सभी भक्तों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है. बागेश्वर धाम पर कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रह सकता. बागेश्वर धाम महाराज का संकल्प है कि बागेश्वर धाम आश्रम पर आने वाला व्यक्ति भूखा हो सकता है परंतु आने के बाद अपने घर वापस लौटने वाला व्यक्ति कभी भी भूखा वापस नहीं लौटेगा.
बागेश्वर धाम महाराज का यही संकल्प लोगों को बहुत ही प्रभावित करता है. बागेश्वर धाम आश्रम पर 24×7 दिन भंडारा चलता रहता है. बागेश्वर धाम आश्रम पर आने वाले लाखों श्रद्धालु यहीं पर भोजन करते हैं और जहां पर भी रुकना चाहते हैं वहां पर रुक सकते हैं.
बागेश्वर धाम आश्रम पर भंडारा सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक और शाम 8:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक चलता रहता है. आप समझ ही सकते हैं भोजन का समय इसी लिए निर्धारित किया गया है क्योंकि भोजन वितरण में अथवा प्रसाद वितरण में बागेश्वर धाम समिति को समस्या जा रही थी. समय निर्धारित होने से सभी लोग एक साथ भोजन प्राप्त कर लेते हैं और बागेश्वर धाम समिति को भी व्यवस्थाएं बनाने में कोई दिक्कत नहीं जाती.
हवाई मार्ग से – यदि आप प्लेन से आना चाहते हैं तो आप को बागेश्वर धाम सरकार के नजदीकी एयरपोर्ट यानी कि खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा. आप इसके लिए अपने क्षेत्र से एमपी के खजुराहो एयरपोर्ट तक पहुंचने की फ्लाइट चेक कर सकते हैं. या फिर आप दिल्ली से डायरेक्ट खजुराहो एयरपोर्ट के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इसके बाद खजुराहो एयरपोर्ट से आप बस या टैक्सी से छतरपुर पहुंचे और फिर बाकी का रास्ता सड़क मार्ग से पूरा कर सकते हैं.
सड़क मार्ग से – यदि आप स्वयं के वाहन से आ रहे हैं तो आप को को सबसे पहले छतरपुर पहुंचना होगा. आप चाहें तो इसके लिए बागेश्वर धाम सरकार के लोकेशन को गूगल मैप के जरिये देख सकते हैं. और फिर इसको फॉलो करते हुए छतरपुर पहुंचे. इसके बाद आप को यहां से 35 किलोमीटर दूर खजुराहो पन्ना मार्ग (Khajuraho Panna Marg) पर पहुंचना होगा. यहां पहुंचने पर आप को घड़ा टावर दिखेगा , जहाना से आप को फिर 3 किलोमीटर अंदर बागेश्वर धाम सरकार की और जाना होगा.
बस से – यदि आप बस से आने की सोच रहे हैं तो आपको अपने नजदीकी बस अड्डे जाकर छतरपुर के लिए बस चेक करनी होगी. आप इसे ऑनलाइन भी चेक करके बुक कर सकते है.
ट्रेन से – यदि आप ट्रेन से आते हैं तो अपने क्षेत्र से आप को छतरपुर , एमपी के लिए जाने वाली ट्रेन देखनी होगी. या फिर यदि आप दिल्ली से आ रहे हैं तो आप को यहाँ से डायरेक्ट छतरपुर के लिए ट्रेन मिल जाएंगी. फिर आप को बस या टैक्सी में छतरपुर से 33 किलोमीटर खजुराहो-पन्ना पहुंचना होगा. खजुराहो पन्ना पहुंचने के बाद आपको 3 किलोमीटर गंज नाम की जगह से और अंदर आना होगा जहां आप धाम पर पहुंच जाएंगे.
Vaishno Devi landslide : जम्मू और कश्मीर (J&K) के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो… Read More
श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा मार्ग पर अर्धकुवारी में हुए भयंकर लैंडस्लाइड के कारण… Read More
Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो ने एक बार फिर से किराया बढ़ा दिया… Read More
भारत की राजधानी दिल्ली केवल राजनीति और आधुनिकता के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी ऐतिहासिक… Read More
Ghaziabad History and Facts : इस आर्टिकल में हम आपको गाजियाबाद के बारे में सम्पूर्ण… Read More