Teerth Yatra

Bageshwar Dham free langar : बागेश्वर धाम में चलता है फ्री लंगर, जानें समय और नियम

Bageshwar Dham free langar :  हमारे देश में बहुत से सिद्ध धाम हैं जहां देशवासी पूरी श्रद्धा के साथ दर्शनों के लिए जाते हैं. इन धामों में जाकर सभी श्रद्धालु अपने अपने कष्टों से मुक्ति प्राप्त करते हैं. ऐसे ही धामों में से एक है दिव्य दरबार बागेश्वर धाम सरकार, जिस से लाखों लोगों की श्रद्धा जुडी है. ये फेमस धाम भगवान बालाजी यानी हनुमान जी का मंदिर है, जो कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है.

ये एक पावन और प्रमुख तीर्थस्थल है जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याओं और मन्नतों के लिए आते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सभी समस्याओं का निबटारा किया जाता है. बागेश्वर धाम के तीर्थयात्री दूर दूर से आते हैं, इसलिए बागेश्वर धाम सरकार में मुफ्त लंगर की व्यवस्था भी रखी गई है. ऐसा इसलिए ताकि कोई भी भक्त भूखा न रहे. आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे बागेश्वर धाम फ्री लंगर (Bageshwar Dham Sarkar free langar) की क्या व्यवस्था है.

बागेश्वर धाम में फ्री लंगर || Free Langar in Bageshwar Dham

बागेश्वर धाम पर पहुंचने के बाद अन्नपूर्णा नि:शुल्क भोजन सभी भक्तों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है. बागेश्वर धाम पर कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रह सकता. बागेश्वर धाम महाराज का संकल्प है कि बागेश्वर धाम आश्रम पर आने वाला व्यक्ति भूखा हो सकता है परंतु आने के बाद अपने घर वापस लौटने वाला व्यक्ति कभी भी भूखा वापस नहीं लौटेगा.

बागेश्वर धाम महाराज का यही संकल्प लोगों को बहुत ही प्रभावित करता है. बागेश्वर धाम आश्रम पर 24×7 दिन भंडारा चलता रहता है. बागेश्वर धाम आश्रम पर आने वाले लाखों श्रद्धालु यहीं पर भोजन करते हैं और जहां पर भी रुकना चाहते हैं वहां पर रुक सकते हैं.

Dharamshala and Hotel Near Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के पास होटल और धर्मशाला, कितना आएगा खर्च

 

बागेश्वर धाम फ्री लंगर का समय क्या है || Bageshwar Dham Free Langar Timing

बागेश्वर धाम आश्रम पर भंडारा सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक और शाम 8:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक चलता रहता है. आप समझ ही सकते हैं भोजन का समय इसी लिए निर्धारित किया गया है क्योंकि भोजन वितरण में अथवा प्रसाद वितरण में बागेश्वर धाम समिति को समस्या जा रही थी. समय निर्धारित होने से सभी लोग एक साथ भोजन प्राप्त कर लेते हैं और बागेश्वर धाम समिति को भी व्यवस्थाएं बनाने में कोई दिक्कत नहीं जाती.

कैसे पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार  || How to Reach Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur

हवाई मार्ग से – यदि आप प्लेन से आना चाहते हैं तो आप को बागेश्वर धाम सरकार के नजदीकी एयरपोर्ट यानी कि खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा. आप इसके लिए अपने क्षेत्र से एमपी के खजुराहो एयरपोर्ट तक पहुंचने की फ्लाइट चेक कर सकते हैं. या फिर आप दिल्ली से डायरेक्ट खजुराहो एयरपोर्ट के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. इसके बाद खजुराहो एयरपोर्ट से आप बस या टैक्सी से छतरपुर पहुंचे और फिर बाकी का रास्ता सड़क मार्ग से पूरा कर सकते हैं.

Chhatarpur Railway Station to Bageshwar dham Distance : छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है

सड़क मार्ग से – यदि आप स्वयं के वाहन से आ रहे हैं तो आप को को सबसे पहले छतरपुर पहुंचना होगा. आप चाहें तो इसके लिए बागेश्वर धाम सरकार के लोकेशन को गूगल मैप के जरिये देख सकते हैं. और फिर इसको फॉलो करते हुए छतरपुर पहुंचे. इसके बाद आप को यहां से 35 किलोमीटर दूर खजुराहो पन्ना मार्ग (Khajuraho Panna Marg) पर पहुंचना होगा. यहां पहुंचने पर आप को घड़ा टावर दिखेगा , जहाना से आप को फिर 3 किलोमीटर अंदर बागेश्वर धाम सरकार की और जाना होगा.

बस से – यदि आप बस से आने की सोच रहे हैं तो आपको अपने नजदीकी बस अड्डे जाकर छतरपुर के लिए बस चेक करनी होगी. आप इसे ऑनलाइन भी चेक करके बुक कर सकते है.

ट्रेन से – यदि आप ट्रेन से आते हैं तो अपने क्षेत्र से आप को छतरपुर , एमपी के लिए जाने वाली ट्रेन देखनी होगी. या फिर यदि आप दिल्ली से आ रहे हैं तो आप को यहाँ से डायरेक्ट छतरपुर के लिए ट्रेन मिल जाएंगी. फिर आप को बस या टैक्सी में छतरपुर से 33 किलोमीटर खजुराहो-पन्ना पहुंचना होगा. खजुराहो पन्ना पहुंचने के बाद आपको 3 किलोमीटर गंज नाम की जगह से और अंदर आना होगा जहां आप धाम पर पहुंच जाएंगे.

 

Recent Posts

Places To Visit In Jorhat : जोरहाट में घूमने की ये हैं 10 बेहतरीन जगहें

10 Best Places To Visit In Jorhat : हम आपको जोरहाट में घूमने के लिए… Read More

7 hours ago

Ragi Cheela : 10 मिनट में प्रोटीन और फाइबर से भरपूर रागी चीला तैयार करें

Ragi Cheela : नाश्ते में चीला लोगों की पहली पसंद होता है. ज़्यादातर घरों में… Read More

3 days ago

Chhath Puja 2025 : नहाय खाय और सूर्य देव की भक्ति: छठ पूजा की शुरुआत का प्रतीक

साल 2025 में चार दिन चलने वाले छठ पर्व का पहला दिन, जिसे नहाय खाय… Read More

3 days ago

Sabarimala Temple – भगवान अयप्पा का पवित्र धाम और इसकी रहस्यमयी परंपराएं

सबरीमाला मंदिर भारत के केरल राज्य के पठानमथिट्टा जिले में स्थित एक अत्यंत पवित्र हिन्दू… Read More

4 days ago

How I Explored Telangana Without Breaking the Bank

Travelling on a budget often feels like a puzzle. You want to cover as much… Read More

4 days ago

नवरात्रि 2024 कब है? जानें तिथि, पूजा समय, अनुष्ठान, महत्व और बहुत कुछ

नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि या शरद नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। यह… Read More

6 days ago